Top Summer Honeymoon Destinations: भारतीय समाज में शादी किसी उत्सव से कम नहीं है। ठंड से लेकर बरसात और पतझड़ से लेकर गर्मी के महीनों में शादी-विवाह का सिलसिला चलता रहता है।
अप्रैल से लेकर जुलाई महीने तक जब किसी कपल्स की शादी होती है, तो यह जरूर सोचते हैं कि भीषण गर्मी में हनीमून के लिए कौन ही जगह बेस्ट रहेगी। इसलिए कई कपल्स गर्मी के दिनों में हनीमून के लिए ठंडी और हसीन जगहों की तलाश में लग जाते हैं।
अगर आप भी गर्मी के दिनों में हनीमून के लिए किसी ठंडी और रोमांटिक जगह की तलाश कर रहे हैं, तो उत्तराखंड की हसीन वादियों में स्थित इन खूबसूरत जगहों को डेस्टिनेशन पॉइंट बना सकते हैं।
औली, उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित उन हिल स्टेशन्स में से एक है, जहां कई कपल्स घूमने से लेकर हनीमून मनाने का भी सपना देखते रहते हैं। औली को उत्तराखंड में स्नो एडवेंचर एक्टिविटी का हॉट स्पॉट भी माना जाता है।
औली अपनी खूबसूरती और ठंडी-ठंडी हवाओं से कपल्स को खूब आकर्षित करता है। भीषण गर्मी में औली का तापमान सामान्य रहता है, जिसके चलते कई लोग समर वेकेशन के लिए भी पहुंचते हैं। औली की हसीन वादियों आप यादगार हनीमून मना सकते हैं। औली में आप चिनाब झील, छत्रकुंड झील और गोरसो बुग्याल जैसी रोमांटिक जगहों को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Good Friday Trip: गुड फ्राइडे लॉन्ग वीकेंड में दक्षिण भारत की इन शानदार जगहों को बनाएं डेस्टिनेशन पॉइंट
समुद्र तल से करीब 7 हजार फीट से भी अधिक ऊंचाई पर मौजूद चकराता, उत्तराखंड का एक खूबसूरत और शानदार रोमांटिक हिल स्टेशन माना जाता है। चकराता उत्तराखंड के देहरादून जिले में स्थित है।
बादलों से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घने जंगल, झील-झरने और ठंडी-ठंडी हवाएं चकराता की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करती है । इसलिए गर्मी में यहां कई कपल्स हनीमून मनाने के लिए पहुंचते रहते हैं। यहां स्थित कई रिसॉर्ट, विला और होटल कपल्स का रोमांटिक स्वागत भी करते हैं। यहां आप टाइगर फॉल्स, किमोना फॉल्स, कानासर और देव वन जैसी रोमांटिक जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में स्थित मुनस्यारी उत्तराखंड के सबसे खूबसूरत और रोमांटिक हिल स्टेशन्स में से एक है। उत्तराखंड में मुनस्यारी को 'छोटा कश्मीर' के नाम से भी जाना जाता है। यह एडवेंचर और प्रकृति प्रेमियों के लिए स्वर्ग माना जाता है।
मुनस्यारी गर्मियों के लिए उत्तराखंड का एक खूबसूरत हनीमून डेस्टिनेशन भी माना जाता है। अप्रैल से लेकर जुलाई तक मुनस्यारी का मौसम एकदम सुहावना रहता है। इसलिए गर्मी में यहां कई कपल्स हनीमून मनाने के लिए पहुंचते हैं। मुनस्यारी की हसीन वादियों से नंदा देवी, त्रिशूल और पंचचूली पर्वत के लुभावने दृश्यों को देख सकते हैं।
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित चोपता को राज्य में 'उत्तराखंड का मिनी स्विट्जरलैंड' के नाम से भी जाना जाता है। चोपता उत्तराखंड का एक रोमांटिक हिल स्टेशन भी माना जाता है, जहां बर्फबारी से लेकर बारिश और गर्मी में कई लोग घूमने के लिए पहुंचते हैं।
चोपता की खूबसूरती कपल्स को भी खूब आकर्षित करती है। इसलिए गर्मी में यहां काई कपल्स हनीमून मनाने के लिए भी पहुंचते हैं। चोपता में पार्टनर के साथ तुंगनाथ मंदिर, चंद्रशिला चोटी और देवरिया ताल जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। यहां पार्टनर के साथ एडवेंचर एक्टिविटी भी कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: मई में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो देश की इन टॉप क्लास जगहों पर अपनों के साथ पहुंच जाएं
मसूरी, उत्तराखंड के सबसे लोकप्रिय हिल स्टेशन्स में से एक है, जहां देश के हर कोने से पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं। मसूरी को कई लोग 'पहाड़ों की रानी' के नाम से भी जाना जाता है।
मसूरी अपनी खूबसूरती के साथ-साथ उत्तराखंड के टॉप हनीमून डेस्टिनेशन में से एक माना जाता है। गर्मी के दिनों में यहां कई कपल्स हनीमून मनाने के लिए पहुंचते हैं। मसूरी में आप केम्प्टी फॉल्स, गन हिल और मसूरी झील जैसी रोमांटिक जगहें एक्सप्लोर करना न भूलें।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@shutterstocks,auli.official
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।