Romantic Places:ये हैं दक्षिण भारत की टॉप रोमांटिक जगहें, फरवरी की गुलाबी सर्दी में पार्टनर के साथ पहुंच जाएं

Romantic Places To Visit: अगर आप भी फरवरी की गुलाबी सर्दी में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो दक्षिण भारत की इन रोमांटिक जगहों पर पार्टनर के साथ पहुंच सकते हैं।
image

Top Romantic Places To Visit In South India: फरवरी साल का एक ऐसा महीना होता है, जब देश में थोड़ी-थोड़ी ठंड कम पड़ने लगती है। जब ठंड कम पड़ती है, तो घूमने का मजा भी खूब आता है।

फरवरी को साल का एक रोमांटिक महीना भी माना जाता है, क्योंकि वैलेंटाइन डे वीक फरवरी में ही पड़ता है। इसलिए फरवरी में कई कपल्स दक्षिण भारत भी घूमने का प्लान बनाते हैं।

दक्षिण भारत देश का एक ऐसा हिस्स है, जहां ठंड बहुत कम ही पड़ती है और फरवरी में इस हिस्से का मौसम भी एकदम रोमांटिक रहता है। इसलिए फरवरी में दक्षिण भारत में हर दिन हजारों लोग घूमने के लिए पहुंचते हैं।

इस आर्टिकल में हम आपको दक्षिण भारत की कुछ हसीन और टॉप क्लास रोमांटिक जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप भी फरवरी में अपने पार्टनर के साथ पहुंच सकते हैं।

अल्लेप्पी (Alleppey Me Ghumne Ki Jagah)

Alleppey Me Ghumne Ki Jagah

दक्षिण भारत में स्थित सबसे खूबसूरत और रोमांटिक जगह पार्टनर के साथ घूमने की बात होती है, तो कई कपल्स सबसे पहले अल्लेप्पी का ही नाम लेते हैं। अल्लेप्पी, सिर्फ केरल का ही नहीं, बल्कि पूरे भारत का एक खूबसूरत हॉलिडे डेस्टिनेशन माना जाता है।

अरब सागर के तट पर स्थित अल्लेप्पी खूबसूरत समुद्री तट, बैक वाटर और लैगून के लिए जाना जाता है। अल्लेप्पी को दक्षिण भारत का टॉप हनीमून डेस्टिनेशन भी माना जाता है। ऐसे में आप फरवरी की गुलाबी सर्दी में अल्लेप्पी पार्टनर के साथ घूमने के लिए पहुंचते हैं। यहां स्थित रिसॉर्ट और विला में रूम बुक करके हसीन शाम गुजार सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:Snowfall In February: फरवरी में देश की इन शानदार जगहों पर मिलेगी बर्फबारी, अपनों के साथ पहुंच जाएं

कोडईकनाल (Kodaikanal Me Ghumne Ki Jagah)

Kodaikanal Me Ghumne Ki Jagah

दक्षिण भारतीय राज्य तमिलनाडु में स्थित कोडईकनाल देश के सबसे खूबसूरत और शानदार हनीमून डेस्टिनेशन में से एक माना जाता है। इसलिए कोडईकनाल को पार्टनर के साथ घूमने के लिए भी बेस्ट डेस्टिनेशन माना जाता है।

कोडईकनाल अपनी प्रकृति सुंदरता जैसे-झील-झरने, खूबसूरत घाटियां, बादलों से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़ और मनमोहक नजारे से हर दिन दर्जन से अधिक कपल्स को अपने तरफ आकर्षित करता है। यहां पार्टनर के साथ हसीन शाम गुजारने के अलावा एडवेंचर एक्टिविटी का भी लुत्फ उठा सकते हैं। कोडईकनाल में महबूब के साथ कोडईकनाल झील, कोकर्स वॉक और डॉलफिन नोज पॉइंट जैसी रोमांटिक जगहों पर जाना न भूलें।

कूर्ग (Coorg Me Ghumne Ki Jagah)

Coorg Me Ghumne Ki Jagah

अगर आप पार्टनर के साथ फरवरी के महीने में कर्नाटक की किसी हसीन और टॉप क्लास रोमांटिक जगह घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो फिर आपको कूर्ग पहुंच जाना चाहिए। कूर्ग में सिर्फ भारतीय कपल्स ही नहीं, बल्कि विदेशी कपल्स भी फरवरी में वैलेंटाइन वीक सेलिब्रेट करने पहुंचते हैं।

कूर्ग की खूबसूरती इस कदर प्रचलित है कि इसे दक्षिण भारत का स्कॉटलैंड भी कहा जाता है। कूर्ग में ऐसे कई रिसॉर्ट और विला मिल जाएंगे, जहां आप रूम बुक करके हसीन शाम बिता सकते हैं। कूर्ग में आप पार्टनर के साथ एबी फॉल्स, ब्रह्मगिरी शिखर, दुबारे हाथी शिविर, चेट्टाल्ली और राजा की सीट जैसी रोमांटिक जगहों को एक्सप्लोर करना न भूलें।

पुडुचेरी (Pondicherry Me Ghumne Ki Jagah)

Pondicherry Me Ghumne Ki Jagah


पुडुचेरी, जिसे कई लोग पांडिचेरी के नाम से भी जानते हैं। पुडुचेरी, दक्षिण भारत में स्थित एक केंद्र शासित प्रदेश है, जिसे देश का एक खूबसूरत और रोमांटिक डेस्टिनेशन भी माना जाता है।

बंगाल की खाड़ी के कोरोमंडल तट स्थित पुडुचेरी देश में हनीमून डेस्टिनेशन के रूप में भी जाना जाता है। यहां सिर्फ फरवरी में ही नहीं, बल्कि साल अन्य महीनों में भी कपल्स घूमने के लिए पहुंचते हैं। पुडुचेरी में आप पार्टनर के साथ सुबह-शाम समुद्र तट के किनारे यादगार और हसीन पल बिता सकते हैं। पुडुचेरी में आप पार्टनर के साथ पैराडाइज बीच, प्रोमेनेड बीच और बॉटनिकल गार्डन जैसी रोमांटिक जगहों पर जाना न भूलें।

इसे भी पढ़ें:Dams In India: भारत के सबसे पुराने बांध से जुड़े इन सवालों का जवाब आप भी नहीं जानते होंगे, एक्सप्लोर करने जरूर पहुंचें

इन जगहों पर भी पहुंच सकते हैं?

दक्षिण भारत में अन्य और भी कैस हसीन और रोमांटिक जगहें मौजूद हैं, जहां आप फरवरी में पार्टनर के साथ घूमने के लिए पहुंच सकते हैं। इसके लिए आप केरल के वर्कला और वायनाड में जा सकते हैं। आंध्र प्रदेश में अराकू घाटी औ रकर्नूलभी जा सकते हैं। इसके अलावा, ऊटी, मुन्नार और वर्कला को भी रोमांटिक डेस्टिनेशन माना जाता है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@shutterstocks,mirrorless_travelogues

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP