Best winter honeymoon destinations: राजस्थान भारत के सबसे बड़े राज्यों में से एक होने साथ-साथ सबसे खूबसूरत राज्यों में भी एक है। इस खूबसूरत राज्य को कई लोग पूर्व में राजाओं की भूमि के नाम से भी जानते थे।
राजस्थान की खूबसूरती इस कदर लोकप्रिय है कि यहां हर दिन हजारों देशी और विदेशी पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं। जिस तरह पूरे भारत में राजस्थान को वेडिंग डेस्टिनेशन के लिए परफेक्ट माना जाता है, ठीक उसी तरह यह हनीमून डेस्टिनेशन के लिए परफेक्ट माना जाता है।
अगर आप भी विंटर में हनीमून के लिए किसी परफेक्ट जगह की तलाश में हैं, तो राजस्थान में ऐसी कई बेहतरीन जगहें मौजूद हैं जहां आप राज शाही अंदाज में हनीमून माना सकते हैं। इनसे बेहतर और सस्ती जगह आपको नहीं मिलेगी।
उदयपुर (Udaipur, City of Lakes)
भारत के साथ-साथ पूरे विश्व में सिटी ऑफ लेक के नाम से फेमस उदयपुर राजस्थान का एक बेहद ही शानदार और रोमांटिक प्लेस है। झीलों के बीच में मौजूद यह शहर कपल्स के लिए किसी हसीन जन्नत से कम नहीं है।
उदयपुर की खूबसूरती जिस कदर प्रचलित है, ठीक उसी तरह विंटर हनीमून डेस्टिनेशन के लिए फेमस है। यहां कई कपल्स राज शाही अंदाज में हनीमून मनाने के लिए पहुंचते हैं। उदयपुर में मौजूद कुछ बेहतरीन होटल एंड रिसॉर्ट-
- रैडिसन उदयपुर
- अनंता उदयपुर
- विजयगढ़ रिसॉर्ट
जोधपुर (Jodhpur, the Blue City)
ब्लू सिटी के नाम से फेमस जोधपुर विंटर में हनीमून मनाने के लिए एक बेहतरीन रोमांटिक डेस्टिनेशन माना जाता है। नवंबर से लेकर फरवरी के बीच यहां कई देशी और विदेशी कपल्स हनीमून मनाने के लिए पहुंचते हैं।
जोधपुर में हनीमून मनाने के साथ-साथ पार्टनर संग मेहरानगढ़ किला, उम्मेद भवन पैलेस, खेजड़ला किला, मंडोर गार्डन, बालसमंद झील, मोती महल और राय का बाग पैलेस जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। जोधपुर में स्थित कुछ बेहतरीन होटल एंड रिसोर्ट-
- मारुगढ़ रिजॉर्ट एंड स्पा
- झंकार हवेली
- देवड़ा रिसोर्ट एंड होटल
जैसलमेर (Jaisalmer, Golden City)
भारत के साथ पूरे विश्व में गोल्डन सिटी के नाम से फेमस जैसलमेर बहुत खूबसूरत शहर है। रेगिस्तान के बीच में मौजूद यहां शहर रोमांटिक डेस्टिनेशन भी माना जाता है। सर्दियों में यहां कई कपल्स हनीमून मनाने के लिए पहुंचते हैं।
जैसलमेर में रेगिस्तान के बीच में हनीमून मनाने का एक अलग ही मजा है। यहां पार्टनर के साथ डेजर्ट सफारी करने के एक अलग ही मजा है। पार्टनर संग जैसलमेर का किला, गडीसर झील, जैन मंदिर, सैम सैंड ड्यून्स और पटवों की हवेली जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। जैसलमेर में मौजूद कुछ बेहतरीन होटल एंड रिजॉर्ट-
- जैसलमेर रिसोर्ट
- अभय होटल एंड रिजॉर्ट
- चोखी ढाणी द पैलेस होटल, जैसलमेर
माउंट आबू (Mount Abu, Hill station of Rajasthan)
माउंट आबू एक खूबसूरत और मनमोहक जगह है। यह राजस्थान का एकमात्र हिल स्टेशन भी है। अगर आप हसीन पहाड़ों में बीच में हनीमून मानना चाहते हैं, तो फिर आपको माउंट आबू जरूर पहुंचना चाहिए।
माउंट आबू में पार्टनर संग क्वालिटी टाइम स्पेंड करने के साथ-साथ दिलवाड़ा जैन मंदिर, गुरु शिखर, अलीगढ़, नक्की झील और सनसेट पॉइंट जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। इसके अलावा माउंट आबू बाजार में शॉपिंग भी कर सकते हैं। माउंट आबू में मौजूद कुछ बेहतरीन होटल एंड रिजॉर्ट-
- माउंट डाउन रिजॉर्ट
- डियर पार्क विला
- होटल हिलॉक
- होटल हिल्टन
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image-freepik,insta
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों