Top Romantic Places To Visit In August 2024: फरवरी के बाद साल के किसी अन्य महीने को सबसे रोमांटिक महीना माना जाता है, तो वो है अगस्त। अगस्त साल का एक ऐसा महीना होता है, जब देश के लगभग हर हिस्से में रोमांटिक बारिश होती रहती है।
देश के अलग-अलग हिस्सों में जब अगस्त के महीने में हसीन बारिश होती है, तो घूमने का भी मन करते रहता है। इसलिए अगस्त के महीने में कई कपल्स रोमांटिक जगहों पर क्वालिटी टाइम स्पेंड करने पहुंच जाते हैं।
इस आर्टिकल में हम आपको देश की कुछ ऐसी हसीन और रोमांटिक जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां अगस्त में पार्टनर के साथ रोमांस भरा पल बिता सकते हैं।
लोनावला (Lonavala)
महाराष्ट्र में घूमने के लिए एक से एक शानदार और रोमांटिक जगहें मौजूद हैं, लेकिन अगर आप अगस्त के महीने में पार्टनर के साथ घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो फिर आपको लोनावला पहुंच जाना चाहिए।
लोनावला महाराष्ट्र का एक खूबसूरत और रोमांटिक हिल स्टेशन माना जाता है। यहां की प्राकृतिक सुंदरता कपल्स को खूब आकर्षित करती है। लोनावाला की पहाड़ियों को छूते हुए बादल और हरी भरी घाटियों के बीच पार्टनर के साथ हसीन पल बिता सकते हैं। यहां आप राजमाची पॉइंट, लायंस पॉइंट और लोनावाला झील जैसी रोमांटिक जगहों को एक्सप्लोर भी कर सकते हैं।
उदयपुर (Udaipur)
अगस्त में होने वाली रोमांटिक बारिश में घूमने की बात हो रही हो और उदयपुर का नाम न लिया ऐसा हो नहीं सकता है। झीलों की नगरी के नाम से प्रसिद्ध उदयपुर देश का बेस्ट रोमांटिक डेस्टिनेशन माना जाता है। मानसून में इस शहर की खूबसूरती चरम पर होती है।
अगस्त में उदयपुर में सिर्फ देशी कपल्स ही नहीं, बल्कि विदेशी कपल्स भी शाही मेहमान नवाजी का लुत्फ उठाने के लिए पहुंचते रहते हैं। उदयपुर में आप फतेहसागर झील, पिछोला झील, लेक पैलेस, सिटी पैलेस जैसी रोमांटिक जगहों पर पार्टनर के साथ घूम सकते हैं।
पचमढ़ी (Pachmarhi)
अगर आप मध्य प्रदेश में स्थित किसी हसीन और रोमांटिक जगह की तलाश में है, तो फिर आपको पचमढ़ी की हसीन वादियों में पहुंच जाना चाहिए। पचमढ़ी एक ऐसी जगह है, जहां हर महीने में कपल्स घूमने के लिए पहुंचते रहते हैं।
अगस्त के महीने में जब पचमढ़ी में बारिश होती है, तो रोमांटिक नजारों हजारों कपल्स को आकर्षित करते हैं। यह खूबसूरत हिल स्टेशन झील और झरनों के लिए भी जाना जाता है। पचमढ़ी में पार्टनर के साथ एडवेंचर एक्टिविटी भी कर सकते हैं। पचमढ़ी में आप बी फाल, अप्सरा विहार, पांडव गुफा और प्रियदर्शनी पॉइंट जैसी जगहों को एक्सप्लोर करना न भूलें।
कुमारकोम (Kumarakom)
अगस्त के महीने में पार्टनर के साथ दक्षिण भारत घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो फिर आपको कुमारकोम पहुंच जाना चाहिए। केरल में मौजूद कुमारकोम दक्षिण भारत की टॉप रोमांटिक जगहों से एक मानी जाती है। यहां देशी के साथ-साथ विदेशी कपल्स भी घूमने के लिए पहुंचते हैं।
छोटे-छोटे द्वीप समूह से मिलकर बना केरल कुमारकोम बैकवाटर, रोमांटिक रिसॉर्ट्स और स्वादिष्ट स्थानीय व्यंजनों के लिए खूब जाना जाता है। यहां कई कपल्स हनीमून मनाने के लिए पहुंचते रहते हैं। इसे बेस्ट फैमली वेकेशन डेस्टिनेशन भी माना जाता है। यहां आप वेम्बानाड झील, कुमारकोम पक्षी अभयारण्य और कुमारकोम बैकवाटर्स एक्सप्लोर करना न भूलें।
इसे भी पढ़ें:August Long Weekend: अगस्त में 1 दिन की छुट्टी लेकर पूरे 5 दिन घूमने का लुत्फ उठाएं, ऐसे प्लान बनाएं
मसूरी (Mussoorie)
अगर आप अगस्त के महीने में पार्टनर के साथ उत्तराखंड की हसीन वादियों में रोमांटिक पल बिताना चाहते हैं, तो फिर आपको मसूरी पहुंच जाना चाहिए। पहाड़ों की रानी के नाम से प्रसिद्ध मसूरी उत्तराखंड का एक शानदार हिल स्टेशन है।
अगस्त में जब मसूरी में बारिश होती है, तो नजारा बेहद ही हसीन हो जाता है। पहाड़ बादलों से ढक जाते हैं और झीलें अपनी खूबसूरती की अंतिम चरम पर होती हैं। मसूरी में आप केम्प्टी फॉल्स, गन हिल्स और लेक मिस्ट जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image@shutterstocks,lonavala_sunset
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों