Hill stations near gurdaspur punjab: पंजाब देश का एक बेहद ही खूबसूरत और प्रमुख राज्य है। इस राज्य में स्थित लगभग हर शहर किसी न किसी खास वजह से पूरे भारत में प्रसिद्ध है। जैसे-अमृतसर, गोल्डन टेम्पल के लिए या फिर चंडीगढ़ अपनी लाइफस्टाइल के लिए काफी फेमस है।
पंजाब का गुरदासपुर भी एक खूबसूरत शहर माना जाता है। रावी और व्यास नदी के बीच में मौजूद गुरदासपुर पवित्र गुरुद्वारा और मंदिरों के लिए पूरे पंजाब में लोकप्रिय शहर माना जाता है। यह खूबसूरत शहर पाकिस्तान और जम्मू कश्मीर की सीमा के पास में है।
इस आर्टिकल में हम आपको गुरदासपुर के आसपास में स्थित कुछ ऐसे खूबसूरत हिल स्टेशन के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप काफी भी परिवार, दोस्त और पार्टनर के साथ घूमने के लिए जा सकते हैं।
गुरदासपुर के आसपास स्थित किसी बेहतरीन और लोकप्रिय हिल स्टेशन का नाम लिया जाता है, तो डलहौजी उनमें से एक है। हिमालय की हसीन वादियों में मौजूद डलहौजी किसी जन्नत से कम नहीं है। डलहौजी में घूमना लगभग हर किसी का सपना होता है।
ऊंचे-ऊंचे पहाड़, झील-झरने, देवदार के पेड़ और हरियाली इस जगह की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। डलहौजी में मौजूद खाज्जिअर को भारत का 'मिनी स्विट्जरलैंड' माना जाता है। यहां स्थित सतधारा झरना, पंचपुला, बकरोटा हिल्स, सच पास और रॉक गार्डन जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: पूर्व भारत की इन हसीन और मनमोहक जगहों की सैर पर कब निकल रहे हैं आप
समुद्र तल से करीब 1 हजार से भी अधिक मीटर की ऊंचाई पर मौजूद धर्मशाला बेहद ही खूबसूरत और चर्चित हिल स्टेशन है। यहां देश-विदेश से पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं।
धर्मशाला प्रकृति प्रेमियों के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है। यहां स्थित क्रिकेट स्टेडियम पूरे विश्व में फेमस है। धर्मशाला से करीब 5 किमी की दूरी पर मौजूद मैक्लोडगंज खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करता है। मैक्लोडगंज प्राचीन और पवित्र बौद्ध मठों के लिए दुनिया भर में फेमस है। धर्मशाला में आप युद्ध स्मारक, डल झील, त्रियुंड और भाग्सू फॉल्स जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
अगर आप गुरदासपुर के आसपास में मौजूद जम्मू कश्मीर की किसी बेहतरीन जगह घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो फिर आपको पटनीटॉप पहुंच जाना चाहिए। समुद्र तल से करीब 2 हजार से भी अधिक मीटर की ऊंचाई पर स्थित पटनीटॉप उधमपुर जिले में है।
पटनीटॉप जम्मू कश्मीर में घूमे जाने वाले प्रमुख स्थानों में से एक है। प्रकृति प्रेमियों के लिए यह किसी जन्नत से कम नहीं है। बर्फबारी के से पटनीटॉप की खूबसूरती चरम पर होती है। यहां आप स्कीइंग, पैराग्लाइडिंग, पैरासिलिंग जैसे स्नो गेम्स का लुत्फ उठा सकते हैं।
हिमाचल प्रदेश में स्थित बीर बिलिंग एक छोटा, लेकिन बेहद ही खूबसूरत और मनमोहक हिल स्टेशन है। बीर अपनी खूबसूरती के साथ-साथ एडवेंचर एक्टिविटी के लिए पूरे विश्व में प्रसिद्ध है।
बीर बिलिंग में पैराग्लाइडिंग के लिए दुनिया भर से पर्यटक पहुंचते हैं। इसे एशिया का सबसे ऊंचा पैराग्लाइडिंग स्पॉट भी माना जाता है। यहां ट्रेकिंग और हाईकिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं। बीर बिलिंग में आप करेरी झील और धौलाधार रेंज जैसी बेहतरीन जगहों को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Mountain Passes: ये खूबसूरत पहाड़ी दर्रे हिंदुस्तान को बनाते हैं बेहद खास, आप भी एक्सप्लोर करें
हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले से स्थित भरमौर एक खूबसूरत और मनमोहक हिल स्टेशन है। समुद्र तल से करीब 2 हजार से भी अधिक मीटर की ऊंचाई पर मौजूद भरमौर जन्नत से कम नहीं है। बर्फबारी में इस जगह की खूबसूरती चरम पर होती है।
ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घने जंगल, घास के मैदा और झील-झरने की जगह की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। प्रकृति प्रेमियों के लिए यह किसी स्वर्ग से कम नहीं है। भरमौर में आप चौरासी मंदिर, कुगती गांव और हडसर वॉटरफॉल जैसी बेहतरीन जगह को भी एक्सप्लोर सकते हैं।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image-insta
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।