गुरदासपुर के आसपास स्थित इन शानदार हिल स्टेशन को बनाएं अपना ट्रैवल डेस्टिनेशन

पंजाब के गुरदासपुर के आसपास स्थित इन शानदार और मनमोहक हिल स्टेशन को आप भी ट्रैवल डेस्टिनेशन बना सकते हैं। यहां एडवेंचर एक्टिविटीज का भी लुत्फ उठा सकते हैं।

best hill stations near gurdaspur

Hill stations near gurdaspur punjab: पंजाब देश का एक बेहद ही खूबसूरत और प्रमुख राज्य है। इस राज्य में स्थित लगभग हर शहर किसी न किसी खास वजह से पूरे भारत में प्रसिद्ध है। जैसे-अमृतसर, गोल्डन टेम्पल के लिए या फिर चंडीगढ़ अपनी लाइफस्टाइल के लिए काफी फेमस है।

पंजाब का गुरदासपुर भी एक खूबसूरत शहर माना जाता है। रावी और व्यास नदी के बीच में मौजूद गुरदासपुर पवित्र गुरुद्वारा और मंदिरों के लिए पूरे पंजाब में लोकप्रिय शहर माना जाता है। यह खूबसूरत शहर पाकिस्तान और जम्मू कश्मीर की सीमा के पास में है।

इस आर्टिकल में हम आपको गुरदासपुर के आसपास में स्थित कुछ ऐसे खूबसूरत हिल स्टेशन के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप काफी भी परिवार, दोस्त और पार्टनर के साथ घूमने के लिए जा सकते हैं।

डलहौजी (Gurdaspur to dalhousie distance)

Gurdaspur to dalhousie distance

गुरदासपुर के आसपास स्थित किसी बेहतरीन और लोकप्रिय हिल स्टेशन का नाम लिया जाता है, तो डलहौजी उनमें से एक है। हिमालय की हसीन वादियों में मौजूद डलहौजी किसी जन्नत से कम नहीं है। डलहौजी में घूमना लगभग हर किसी का सपना होता है।

ऊंचे-ऊंचे पहाड़, झील-झरने, देवदार के पेड़ और हरियाली इस जगह की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। डलहौजी में मौजूद खाज्जिअर को भारत का 'मिनी स्विट्जरलैंड' माना जाता है। यहां स्थित सतधारा झरना, पंचपुला, बकरोटा हिल्स, सच पास और रॉक गार्डन जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

  • दूरी- गुरदासपुर से डलहौजी की दूरी करीब 123 किमी है।

धर्मशाला (Why is Dharamshala famous for)

Why is Dharamshala famous for

समुद्र तल से करीब 1 हजार से भी अधिक मीटर की ऊंचाई पर मौजूद धर्मशाला बेहद ही खूबसूरत और चर्चित हिल स्टेशन है। यहां देश-विदेश से पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं।

धर्मशाला प्रकृति प्रेमियों के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है। यहां स्थित क्रिकेट स्टेडियम पूरे विश्व में फेमस है। धर्मशाला से करीब 5 किमी की दूरी पर मौजूद मैक्लोडगंज खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करता है। मैक्लोडगंज प्राचीन और पवित्र बौद्ध मठों के लिए दुनिया भर में फेमस है। धर्मशाला में आप युद्ध स्मारक, डल झील, त्रियुंड और भाग्सू फॉल्स जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

  • दूरी- गुरदासपुर से धर्मशाला की दूरी करीब 126 किमी है।

पटनीटॉप (Patnitop jammu and kashmir)

Patnitop jammu and kashmir

अगर आप गुरदासपुर के आसपास में मौजूद जम्मू कश्मीर की किसी बेहतरीन जगह घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो फिर आपको पटनीटॉप पहुंच जाना चाहिए। समुद्र तल से करीब 2 हजार से भी अधिक मीटर की ऊंचाई पर स्थित पटनीटॉप उधमपुर जिले में है।

पटनीटॉप जम्मू कश्मीर में घूमे जाने वाले प्रमुख स्थानों में से एक है। प्रकृति प्रेमियों के लिए यह किसी जन्नत से कम नहीं है। बर्फबारी के से पटनीटॉप की खूबसूरती चरम पर होती है। यहां आप स्कीइंग, पैराग्लाइडिंग, पैरासिलिंग जैसे स्नो गेम्स का लुत्फ उठा सकते हैं।

  • दूरी- गुरदासपुर से पटनीटॉप की दूरी करीब 203 किमी है।

बीर बिलिंग (things to do in bir billing)

things to do in bir billing

हिमाचल प्रदेश में स्थित बीर बिलिंग एक छोटा, लेकिन बेहद ही खूबसूरत और मनमोहक हिल स्टेशन है। बीर अपनी खूबसूरती के साथ-साथ एडवेंचर एक्टिविटी के लिए पूरे विश्व में प्रसिद्ध है।

बीर बिलिंग में पैराग्लाइडिंग के लिए दुनिया भर से पर्यटक पहुंचते हैं। इसे एशिया का सबसे ऊंचा पैराग्लाइडिंग स्पॉट भी माना जाता है। यहां ट्रेकिंग और हाईकिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं। बीर बिलिंग में आप करेरी झील और धौलाधार रेंज जैसी बेहतरीन जगहों को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।

  • दूरी- गुरदासपुर से बीर बिलिंग की दूरी करीब 183 किमी है।

इसे भी पढ़ें:Mountain Passes: ये खूबसूरत पहाड़ी दर्रे हिंदुस्तान को बनाते हैं बेहद खास, आप भी एक्सप्लोर करें


भरमौर (Bharmour places to visit)

हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले से स्थित भरमौर एक खूबसूरत और मनमोहक हिल स्टेशन है। समुद्र तल से करीब 2 हजार से भी अधिक मीटर की ऊंचाई पर मौजूद भरमौर जन्नत से कम नहीं है। बर्फबारी में इस जगह की खूबसूरती चरम पर होती है।

ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घने जंगल, घास के मैदा और झील-झरने की जगह की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। प्रकृति प्रेमियों के लिए यह किसी स्वर्ग से कम नहीं है। भरमौर में आप चौरासी मंदिर, कुगती गांव और हडसर वॉटरफॉल जैसी बेहतरीन जगह को भी एक्सप्लोर सकते हैं।

  • दूरी- गुरदासपुर से भरमौर की दूरी करीब 203 किमी है।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image-insta

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP