Bachelor Destination During Monsoon: रिमझिम बारिश में घूमना लगभग हर किसी को पसंद होता है। खासकर, सावन की बारिश में कई लोगों को घूमना इतना पसंद होता है कि घर वालों इन्फॉर्म किए बिना निकल जाते हैं।
बारिश में घूमने का मजा और भी अधिक तब बढ़ जाता है, जब साथ में कुछ बैचलर्स दोस्त हो। जब साथ में बैचलर्स दोस्त किसी जगह घूमने निकलते हैं, वो सफर जीवन भर याद रहता है।
अगर आप भी बैचलर ट्रिप पर जाना चाहते हैं और देश के कुछ टॉप बैचलर डेस्टिनेशन्स की तलाश में लग गए हैं, तो इस आर्टिकल में हम आपको उत्तराखंड से लेकर राजस्थान के कुछ टॉप बैचलर डेस्टिनेशन के बारे में बताने जा रहे हैं।
नैनीताल (Nainital Top Places)
अगर आप उत्तराखंड की हसीन वादियों में स्थित किसी शानदार और मनमोहक बैचलर डेस्टिनेशन की तलाश कर रहे हैं, तो फिर आपको नैनीताल पहुंच जाना चाहिए। नैनीताल उत्तराखंड का टॉप हिल स्टेशन माना जाता है। इसलिए यहां सबसे अधिक पर्यटक पहुंचते हैं। मानसून में यहां दोस्तों के साथ घूमने का एक अलग ही मजा होता है।
नैनीताल की हसीन वादियों आप दोस्तों के साथ दिल खोलकर मस्ती और धमाल कर सकते हैं। यहां आप दोस्तों के साथ नाइट आउट कर सकते हैं। होटल में कमरे में आप रात भर पार्टी एन्जॉय भी कर सकते हैं। हाथ में स्पीकर लेकर घूम सकते हैं और डांस भी कर सकते हैं। नैनीताल में आप नैनी झील, नैना देवी, स्नो व्यू पॉइंट और केव गार्डन जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:अगस्त की छुट्टियों में दोस्तों के साथ देश की इन शानदार जगहों पर घूम आएं, सफर धमाकेदार होगा
शिमला (Shimla On Monsoon)
हिमाचल की हसीन वादियों में मौजूद शिमला एक ऐसा हिल स्टेशन है, जहां शादीशुदा लोग से लेकर बैचलर्स घूमने के लिए पहुंचते रहते हैं। इसलिए शिमला को देश के टॉप हिल स्टेशन्स से एक माना जाता है। यहां का सुहावना मौसम भी पर्यटकों को खूब आकर्षित करता है।
मानसून में शिमला की खूबसूरती चरम पर होती है, इसलिए यहां मानसून में घूमना भी बेस्ट समय माना जाता है। बैचलर लोग यहां की हसीन वादियों में जमकर पार्टी एन्जॉय कर सकते हैं। अपने होटल में रात भर पार्टी कर सकते हैं। इसके अलावा शिमला में नाइट आउट का शानदार लुत्फ उठा सकते हैं। शिमला में आप जाखू मंदिर, द रिज, गांधी चौक और मॉल रोड जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
उदयपुर (Udaipur Best Places)
राजस्थान की सबसे खूबसूरत और चर्चित जगहों की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले उदयपुर का ही नाम लेते हैं। यह खूबसूरत शहर सिर्फ शाही मेहमान नवाजी के लिए ही नहीं, बल्कि बैचलर डेस्टिनेशन के रूप में भी जाना जाता है। इसे झीलों की नगरी के नाम से भी जाना जाता है।
मानसून में उदयपुर में कई लोग दोस्तों के साथ पार्टी एन्जॉय करने के लिए पहुंचते रहते हैं। खासकर, कई लोग मानसून में उदयपुर की झीलों के किनारे-किनारे अपने अंदाज में पार्टी एन्जॉय करते रहते हैं। उदयपुर में स्थित कई होटल, बार और रिसॉर्ट में रात भर पार्टी होती रहती है। यहां आप नाइट आउट का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
मुन्नार (Munnar Best Places)
अगर आप मानसून में घूमने के लिए दक्षिण भारत में स्थित किसी शानदार और मनमोहक बैचलर डेस्टिनेशन की तलाश कर रहे हैं, तो फिर आपको मुन्नार पहुंच जाना चाहिए। केरल में स्थित मुन्नार देश का एक टॉप हिल स्टेशन भी माना जाता है।
मुन्नार में आप दोस्तों के साथ धमाकेदार अंदाज में पार्टी एन्जॉय कर सकते हैं। यहां स्थित चाय के बागान और पहाड़ों में दोस्तों के साथ ट्रेकिंग और यादगार फोटोग्राफी ही कर सकते हैं। आपको बता दें कि जब यहां बारिश होती है, तो इस जगह की खूबसूरती सातवें आसमान पर होती है। मुन्नार में आप नीलकुरिंजी, रोज गार्डन, इको पॉइंट और अनामुडी पीक जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों