घूमने और मौज मस्ती करने वालों की ट्रैवल लिस्ट में एक जगह जरूर होती है, जहां वे बार-बार जाना पसंद करते हैं। इस जगह का नाम है गोवा। जी हां, यहां का नीला संमदर, रेत और बीच की मस्ती किसे पंसद नहीं। मगर नॉर्थइंडियंस को गोवा जाने का चांस कम ही मिल पाता है। इस की वजह है ट्रैवल में लगने वाला समय। मगर कई बार प्लान बनाने के बाद भी अगर आप गोवा नहीं जा पाई हैं तो अब आप गोवा जैसा ही मजा नॉर्थ इंडिया में भी ले सकती हैं। दिलचस्प बात तो यह है कि यहां पर आपको भले संमदर न मिले मगर नीली नीली झील और पहाड़ों के बीच आपको गोवा वाली फीलिंग जरूर मिलजाएगी।
दरअसल उत्तराखंद के टिहरी हिल स्टेशन में गोवा की तर्ज पर पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए फ्लोटिंग हट्स बनाई गई हैं। अभी तक इस तरह की हट्स गोवा के बीचेस में ही देखने को मिलती थीं। मगर अब उत्तराखंड टिहरी झील में भी इस तरह की हट्स बनाई गई हैं। यह दिखने में बिलकुल वैसी ही हैं जैसी कि गोवा के बीच पर दिखाई पड़ती हैं।
गौरतलब है कि टिहरी झील एशिया की सबसे बड़ी झीलों में शुमार है और इसे देखने रोजाना कई पर्यटक आते हैं। यहां आकर उन्हें झील के नीले पानी के साथ प्राकृतिक खूबसूरती का लुत्फ उठाने को भी मिलता है।
आपको बता दें कि अगर आप एडवेंचर लवर हैं तो आपके लिए यह जगह और भी अच्छी है क्योंकि यहां पर बहुत सारे एडवेंचर स्पोर्ट भी मौजूद हैं। वाटर एडवेंचर गेम्स के साथ ही यहां पर मरीना और ब्रॉज भी हैं। मगर इन सबसे बढ़ कर यहां पर गोवा जैसी फ्लोटिंग हट्स भी बनाई गई हैं। यह हट्स पानी में ही तैयरती रहती हैं। मजे की बात तो है कि आप इन हट्स में अपने पार्टनर के साथ रह सकती हैं और इसमें रहने के साथ ही आपके के खाने पीने का भी अच्छा इंतजाम किया गया है।
इन फ्लोटिंग हट्स में आप रहना चाहती हैं तो पहले से आपको इसकी बुकिंग करानी पड़ेगी। इन हट्स में आपको सिंगल और डबल बेड का ऑप्शन भी मिलेगा। सबसे इंट्रेस्टिंग बात तो यह है कि इन हट्स में आपको किसी फाइव स्टार जैसी सारी सुविधाएं दी जाएंगी। इन हट्स के रूम में टीवी, एसी से लेकर फ्रीज तक सभी की सुविधा दी गई है। यहां एक रात रुकने का खर्च भी ज्यादा नहीं है। यहां पर आपको सुबह-सुबह जो प्रकृतिक नजारे देखने को मिलेंगे वैसे नजारे तो शायद आपको गोवा में भी न मिलें। झील का पानी और पहाड़ों की ठंड आपको ताजगी भरा एहसास कराएंगी। तो फिर देर किस बात की अगर अभी भी गोवा जाने की मन में हसरत रह गई है और समय की कमी है तो फिर बैग पैक करिए और उत्तराखंड चले आइए यहां एक नॉर्थ का गोवा आपका वेट कर रहा है।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों