जब भी गोवा घूमने की बात होती है तो लोग अक्सर यहां पर मौजूद बीचेस के बारे में ही बात करते हैं। जबकि यहां पर फोर्ट भी स्थित है, जिनका अपना अलग महत्व है। इन्हीं में से एक है अगुआड़ा फोर्ट। गोवा में मौजूद यह किला बहुत अधिक फेमस है। यह पुर्तगाली किला कैंडोलिम के दक्षिण में, मांडोवी नदी के ठीक किनारे पर स्थित है। इस किले का निर्माण मूल रूप से 1612 में जूलियाओ सिमाओ नामक एक आर्किटेक्ट द्वारा किया गया था।
किले के बारे में एक और पॉपुलर फैक्ट इसका लाइटहाउस है जिसे 1864 में बनाया गया था। यह पूरे एशिया में अपनी तरह का सबसे पुराना लाइटहाउस है। यह फोर्ट गोवा में घूमने लायक बेहतरीन जगहों में से एक है। लोग दूर-दूर से यहां पर आते हैं। लेकिन जब आप यहां पर घूमने आए हैं तो आप आसपास की भी कुछ जरूर जगहों को देखना चाहिए। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको अगुआड़ा किले के आसपास करने लायक कुछ बेहतरीन चीजों के बारे में बता रहे हैं-
जब आप अगुआड़ा किले घूमने के लिए आए हैं तो आपको कुछ वक्त निकालकर सिंक्वेरिम बीच पर आराम भी जरूर करना चाहिए। यह एक शांत बीच है, जहां पर सुनहरी रेत और पानी की लहरों का आनंद ले सकते हैं। यह सिंक्वेरियम बीच किले के ठीक दक्षिण में स्थित है। आप यहां पर कुछ वाटर एक्टिविटीज का लुत्फ उठा सकते हैं या फिर धूप सेंकने और स्विमिंग को एक्सपीरियंस करें।
अगुआड़ा किले के पास ही स्थित आपको अगुआड़ा जेल को जरूर देखना चाहिए। इसे अगुआड़ा सेंट्रल जेल के नाम से भी जाना जाता है। यह जेल पुर्तगालियों द्वारा बनाई गई थी और यह गोवा की सबसे बड़ी जेलों में से एक है। यह जेल अपने मनोरम दृश्य, आर्किटेक्चर और ऐतिहासिक महत्व के लिए प्रसिद्ध है। यह जेल किसी समय कानूनी अपराधियों को कैद करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली राज्य की सबसे बड़ी जेल थी। लेकिन 2015 से यह एक हेरिटेज साइट के रूप में जनता के लिए खुली है।
यह भी पढ़ें-डीटीसी बसों में दिल्ली मेट्रो कार्ड का उपयोग कैसे कर सकते हैं, जानें यहां
जब आप अगुआड़ा फोर्ट पर हैं तो आपको उसके करीब कैंडोलिम बीच पर जरूर जाना चाहिए। इस बीच का वातावरण बहुत ही वाइब्रेंट है और आप यहां पर वाटर स्पोर्ट्स, बीचसाइड रेस्त्रां और बीच क्लब्स में एन्जॉय कर सकते हैं। इतना ही नहीं, आप कैंडोलिम की लोकल मार्केट को भी जरूर एक्सप्लोर करें। यह किले से बहुत अधिक दूर नहीं है।
गोवा में बागा बीच बहुत अधिक फेमस है और यह अगुआड़ा किले से बहुत अधिक दूर नहीं है। यह बागा बीच अगुआड़ा से थोड़ा दक्षिण में है। इस बीच पर लोग अच्छा वक्त बिताने और वाटर स्पोर्ट्स का लुत्फ उठाने के लिए आते हैं। आप यहां पर बनाना बोट राइड, पैरासेलिंग और विंडसर्फिंग जैसी एक्टिविटीज का लुत्फ उठा सकते हैं।
यह भी पढ़ें-Valentine's Day 2024 : भोपाल की ये जगहें वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट करने के लिए हैं एकदम परफेक्ट
तो अब आप भी सिर्फ अगुआड़ा फोर्ट पर ही घूमने के लिए ना जाएं, बल्कि इसके आसपास की बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर करके अपनी ट्रिप को यादगार बनाएं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- wikipedia
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।