गोवा के फेमस अगुआड़ा किले के करीब इन चीजों को भी करें एक्सप्लोर

गोवा में स्थित अगुआड़ा किला बहुत अधिक फेमस है। लोग दूर-दूर से घूमने के लिए यहां पर आते हैं। हालांकि, आप इसके करीब भी कई बेहतरीन चीजों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

Aguada Fort Goa

जब भी गोवा घूमने की बात होती है तो लोग अक्सर यहां पर मौजूद बीचेस के बारे में ही बात करते हैं। जबकि यहां पर फोर्ट भी स्थित है, जिनका अपना अलग महत्व है। इन्हीं में से एक है अगुआड़ा फोर्ट। गोवा में मौजूद यह किला बहुत अधिक फेमस है। यह पुर्तगाली किला कैंडोलिम के दक्षिण में, मांडोवी नदी के ठीक किनारे पर स्थित है। इस किले का निर्माण मूल रूप से 1612 में जूलियाओ सिमाओ नामक एक आर्किटेक्ट द्वारा किया गया था।

किले के बारे में एक और पॉपुलर फैक्ट इसका लाइटहाउस है जिसे 1864 में बनाया गया था। यह पूरे एशिया में अपनी तरह का सबसे पुराना लाइटहाउस है। यह फोर्ट गोवा में घूमने लायक बेहतरीन जगहों में से एक है। लोग दूर-दूर से यहां पर आते हैं। लेकिन जब आप यहां पर घूमने आए हैं तो आप आसपास की भी कुछ जरूर जगहों को देखना चाहिए। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको अगुआड़ा किले के आसपास करने लायक कुछ बेहतरीन चीजों के बारे में बता रहे हैं-

सिंक्वेरिम बीच पर करें आराम (Sinquerim Beach)

Is Aguada Fort worth it

जब आप अगुआड़ा किले घूमने के लिए आए हैं तो आपको कुछ वक्त निकालकर सिंक्वेरिम बीच पर आराम भी जरूर करना चाहिए। यह एक शांत बीच है, जहां पर सुनहरी रेत और पानी की लहरों का आनंद ले सकते हैं। यह सिंक्वेरियम बीच किले के ठीक दक्षिण में स्थित है। आप यहां पर कुछ वाटर एक्टिविटीज का लुत्फ उठा सकते हैं या फिर धूप सेंकने और स्विमिंग को एक्सपीरियंस करें।

अगुआड़ा जेल को देखें (Aguada Jail)

अगुआड़ा किले के पास ही स्थित आपको अगुआड़ा जेल को जरूर देखना चाहिए। इसे अगुआड़ा सेंट्रल जेल के नाम से भी जाना जाता है। यह जेल पुर्तगालियों द्वारा बनाई गई थी और यह गोवा की सबसे बड़ी जेलों में से एक है। यह जेल अपने मनोरम दृश्य, आर्किटेक्चर और ऐतिहासिक महत्व के लिए प्रसिद्ध है। यह जेल किसी समय कानूनी अपराधियों को कैद करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली राज्य की सबसे बड़ी जेल थी। लेकिन 2015 से यह एक हेरिटेज साइट के रूप में जनता के लिए खुली है।

कैंडोलिम बीच पर जाएं (Candolim Beach)

यह भी पढ़ें-डीटीसी बसों में दिल्ली मेट्रो कार्ड का उपयोग कैसे कर सकते हैं, जानें यहां

जब आप अगुआड़ा फोर्ट पर हैं तो आपको उसके करीब कैंडोलिम बीच पर जरूर जाना चाहिए। इस बीच का वातावरण बहुत ही वाइब्रेंट है और आप यहां पर वाटर स्पोर्ट्स, बीचसाइड रेस्त्रां और बीच क्लब्स में एन्जॉय कर सकते हैं। इतना ही नहीं, आप कैंडोलिम की लोकल मार्केट को भी जरूर एक्सप्लोर करें। यह किले से बहुत अधिक दूर नहीं है।

बागा बीच पर वाटर स्पोर्ट्स का लें मजा (Baga Beach)

Aguada Fort worth it

गोवा में बागा बीच बहुत अधिक फेमस है और यह अगुआड़ा किले से बहुत अधिक दूर नहीं है। यह बागा बीच अगुआड़ा से थोड़ा दक्षिण में है। इस बीच पर लोग अच्छा वक्त बिताने और वाटर स्पोर्ट्स का लुत्फ उठाने के लिए आते हैं। आप यहां पर बनाना बोट राइड, पैरासेलिंग और विंडसर्फिंग जैसी एक्टिविटीज का लुत्फ उठा सकते हैं।

यह भी पढ़ें-Valentine's Day 2024 : भोपाल की ये जगहें वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट करने के लिए हैं एकदम परफेक्ट

तो अब आप भी सिर्फ अगुआड़ा फोर्ट पर ही घूमने के लिए ना जाएं, बल्कि इसके आसपास की बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर करके अपनी ट्रिप को यादगार बनाएं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- wikipedia

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP