जब भारत में घूमने की बात होती है तो प्राचीन मंदिरों से लेकर जीवंत कला और प्राकृतिक सौंदर्य से सराबोर चेन्नई में लोग अक्सर जाना पसंद करते हैं। यह एक बेहद ही खूबसूरत जगह है। हालांकि, इस जगह की अपनी एक अलग नाइट लाइफ है। दिन की अपेक्षा रात में आपको चेन्नई का एक अलग ही नजारा देखने को मिलेगा। मरीना बीच के साथ लॉन्ग ड्राइव से लेकर कुछ हाई-एंड पब में क्लब करने तक आपको यहां पर एक अलग ही अनुभव होता है।
View this post on Instagram
जहां, अधिकतर शहरों में रात को बाहर निकलना सुरक्षित नहीं माना जाता है, वहीं यहां पर रात में घूमना अपेक्षाकृत अधिक सेफ माना जाता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी ही चीजों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आपको चेन्नई में रात में घूमते समय अवश्य एक्सप्लोर करना चाहिए-
मरीना बीच पर घूमें
मरीना बीच सुबह के समय जितना खूबसूरत नजर आता है, सूरज ढलने के बाद यह उससे भी अधिक खूबसूरत नजर आता है। रात के समय यहां पर कई स्टॉल लगते हैं। आप इस बीच पर रात के समय अपने दोस्तों या परिवार के साथ घूमें। यह एक ऐसी जगह हैं, जहां पर लोग रात के समय आना और कुछ सुकून के पल बिताना काफी पसंद करते हैं।
इसे ज़रूर पढ़ें-चेन्नई के इन 5 खूबसूरत और adventurous डेस्टिनेशन्स पर जरूर घूमने जाएं
कलाक्षेत्र में समृद्ध संस्कृति को सराहें
अगर आप कला और संगीत के प्रशंसक है और यहां पर ऐसे ही किसी फेस्टिवल का हिस्सा बनना चाहते हैं तो आपको कलाक्षेत्र अवश्य जाना चाहिए। दरअसल, चेन्नई में बहुत सारे कल्चरल सेंटर हैं जो देर शाम कुछ सबसे शो आयोजित करते हैं। कलाक्षेत्र एक ऐसी जगह है जहां आप विश्व प्रसिद्ध कलाकारों के प्रदर्शन को देख सकते हैं। इसके अलावा, आप टीटीके रोड पर संगीत अकादमी को भी अंटेड कर सकते हैं।
पब में करें मस्ती
चेन्नई का नाइटलाइफ़ पब का नाम लिए बिना पूरी नहीं हो सकती है। यहां पर आप जीवंत संगीत की धुन पर डांस फ्लोर पर थिरक सकते हैं। चेन्नई में एक या दो नहीं, बल्कि कई पब है। जबकि क्यू बार और अज़ुरी बे जैसे रूफटॉप रेस्तरां एक शानदार अनुभव के साथ स्काई व्यू पेश करते हैं। इसके अलावा, पब विलो वेस्टिन और लेदर बार करीबन सुबह 4 बजे तक खुले रहते हैं। (चेन्नई की सबसे डरावनी जगहें)
ओपन-एयर थिएटर में देखें मूवी
अगर आप चेन्नई में हैं और एक अलग एक्सपीरियंस करना चाहती हैं तो ऐसे में रात में ओपन एयर थिएटर में मूवी देखना अच्छा विचार हो सकता है। आईआईटी मद्रास कैम्पस के अंदर स्थित, थिएटर में क्लासिक फिल्मों के साथ-साथ म्यूजिशियन द्वारा लाइव परफार्मेंस दी जाती है। ओपन एयर थिएटर का एंबियंस बेहद ही खूबसूरत होता है और इसलिए यहां पर आकर मूवी या परफार्मेंस देखने का एक अलग ही अनुभव होता है।
इसे ज़रूर पढ़ें-चेन्नई की सबसे डरावनी जगहें जहां कोई भी अकेले नहीं जाना चाहेगा
लॉन्ग ड्राइव पर जाएं
पांडिचेरी की ओर जाने वाली ईस्ट कोस्ट रोड के रास्ते में कुछ बेहद ही अद्भुत दृश्य नजर आते हैं। इसलिए, यहां पर लॉन्ग ड्राइव का अपना एक अलग ही आनंद होता है। खासतौर से, रात के समय यहां पर लॉन्ग ड्राइव करने का मजा और भी अधिक आता है। ऐसे में आप अपनी कार में अपना पसंदीदा म्यूजिक सुन सकते हैं और रास्ते के खूबसूरत दृश्यों की खूबसूरती को निहारें।
तो अब आप चेन्नई में सिर्फ सुबह ही नहीं, बल्कि रात में भी घूमें और इन बेहतरीन चीजों का लुत्फ उठाएं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik, tamilnadutourism
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों