herzindagi
TAJ MAHAL main

दुनिया के सातवें अजूबे को भूल, इन दो नई जगहों को बनाया यूपी टूरिज्म का हिस्सा

उत्तर प्रदेश टूरिज्म डिपार्टमेंट ने दुनियाभर में मशहूर ताज महल को अपने राज्य की टूरिज्म बुकलेट में जगह क्यों नहीं दी?
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2017-10-04, 16:05 IST

इस साल यूपी टूरिज्म की बनाई गई बुकलेट में ताजमहल को जगह नहीं दी गई है। उत्तर प्रदेश टूरिज्म डिपार्टमेंट ने 32 पेज का ‘उत्तर प्रदेश पर्यटन- अपार संभावनाएं’ (Uttar Pradesh Paryatan– Apaar Sambhavnaayein) नाम से बुकलेट जारी किया है। जिसमें विश्व के सातवें अजूबे ताजमहल को शामिल नहीं किया गया है।

यहां आपको बता दें कि हर साल यूपी में उत्तर प्रदेश टूरिज्म डिपार्टमेंट की एक आधिकारिक बुकलेट बनती है। जिसमें यूपी के हर बड़े टूरिज्म प्लेस के बारे में लिखा जाता है और साथ ही उस जगह की फोटो भी छापी जाती है। हर साल की तरह इस बार भी यूपी टूरिज्म ने बुकलेट बनवाई है लेकिन इस बार ताज को इस 32 पेज की बुकलेट में जगह नहीं दी गई है। 

वाराणसी की गंगा आरती के नाम पहला पेज

UP GANGA AARTI

Image Courtesy: blog.the-maharajas.com

इस बुकलेट के पहले पेज पर वाराणसी की गंगा आरती को दिखाया गया है। पहले पेज के साथ ही छठवां और सातवां पेज में भी गंगा आरती को ही दिखाया गया है। 

गोरखनाथ मंदिर को मिली बुकलेट में जगह

GORAKHNATH MANDIR

Image Courtesy: 2.bp.blogspot.com

इस बार 32 पेज की बुकलेट में गोरखनाथ मंदिर को जगह दी गई है। बुकलेट के दो पेज गोरखनाथ मंदिर को समर्पित किए गए हैं। इसमें गोरखनाथ मंदिर के फोटो और उसके इतिहास के बारे में लिखा गया है। 

अयोध्या को जगह

AYODHYA

Image Courtesy: templesofindia.net

इस बार बुकलेट में खास बात यह है कि इसमें अयोध्या को शामिल किया गया है। बुकलेट के बारहवें और तेरहवें पेज में अयोध्या के बारे में लिखा गया है। साथ ही रामलीला के चित्रों को भी बुकलेट में छापा गया है। 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।