herzindagi
Switzerland is soon tribute bollywood actress sridevi by installing statue

श्रीदेवी से मिलना है तो जरूर घूमें ये देश

दुनिया का स्‍वर्ग कहा जाने वाला देश स्विट्जरलैंड जल्‍द ही श्रीदेवी के फैंस को खुशखबरी देने वाला है। आइए जानते हैं कैसे। 
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-09-10, 16:09 IST

बॉलीवुड की सुपर स्‍टार एक्‍ट्रेस श्रीदेवी भले ही हमारे बीच न हों मगर उनके फैंस के उनकी फिल्‍म या उनसे जुड़ी खबरों को पढ़ने का क्रेज आज भी बरकरार है। मजे की बात तो यह है कि केवल हिंदुस्‍तान ही नहीं बल्कि विदेशों में भी श्रीदेवी के चाहने वाले कम नहीं हैं। ऐसा ही एक देश है स्विट्जरलैंड। स्विट्जरलैंड में बॉलीवुड की कई फिल्‍में शूट की गई हैं और सबसे ज्‍यादा फिल्‍में यश राज चोपड़ा की शूट हुई हैं। यश राज चोपड़ा की ही फिल्‍म ‘चांदनी’ भी यहीं शूट हुई थी। अब स्विट्जरलैंड टूरिज्‍म डिपार्टमेंट श्रीदेवी को ट्रिब्‍यूट देने के लिए उनकी मूर्ति को स्विट्जरलैंड में स्‍थापित करने की सोच रहा है। 

Switzerland is soon tribute bollywood actress sridevi by installing statue

यश चोपड़ा की भी है मूर्ति 

फिल्‍म निर्माता यश चोपड़ा ने अपनी कई फिल्‍मों की शूटिंग यहां पर की है। इस वजह से वर्ष 2016 में स्‍वीट्जरलैंड टूरिज्‍म डिपार्टमेंट ने इंटरलेकन में यश चोपड़ा की प्रतिमा बनवा कर लगाई थी। यह प्रतिमा यश चोपड़ा को ट्रिब्‍यूट देने के उद्देश्‍य से बनवाई गई थी। स्‍वीट्जरलैंड आने वाले लगभग सभी भारतीय सैलानी इस प्रतिमा को देखने आते हैं। 

Switzerland is soon tribute bollywood actress sridevi by installing statue

ट्रेन का नाम है ‘जब तक है जान’

गौरतलब है कि फिल्‍म ‘जब तक है जान’ यश चोपड़ा की आखरी फिल्‍म थी। यह फिल्‍म यश चोपड़ा पूरी भी नहीं कर पाए थे और उनकी डेथ हो गई थी। इस फिल्‍म के भी कई सीन स्‍वीट्जरलैंड में शूट किए गए थे। इसके बाद वर्ष 2011 में इंटरलेकन की सरकार ने उन्‍हें ऑनर के रूप में ‘एंबेसडर ऑफ इंटरलेकन’ बना दिया था और साथ ही एक ट्रेन का नाम ‘जब तक है जान’ भी रख दिया था। 

More For You

Switzerland is soon tribute bollywood actress sridevi by installing statue

 

स्विट्जरलैंड की एक लेक का नाम है ‘यश चोपड़ा’

यश चोपड़ा को इस जगह की खूबसूरती से इतना प्‍यार था कि वह अपनी हर फिल्‍म में कुछ सीन शूट करने के लिए यहां जरूर आते थे। ऐसे में यश चोपड़ा की फिल्‍मों की वजह से स्विट्जरलैंड टूरिजम में कभी बढ़त हुई। इसलिए स्विटजरलैंड की नजदीक एक जगह lauenensee में मौजद लेक का नाम ‘यश चोपड़ा’ लेक रख दिया गया था। 

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।