इस जगह से कई दिलचस्प बातें जुड़ी हुई हैं उनमें से एक है कि यहां रंगों या फूलों से नहीं टमाटर से होली खेली जाती है। यहां बेहद ही खूबसूरत जगह स्पेन की बात हो रही है। स्पेन में खेली जाने वाली टमाटर की होली दुनियाभर के टूरिस्ट्स को अपनी और आकर्षित करती है।
पूरे वर्ल्ड से यहां हर साल लाखों की संख्या में टूरिस्ट्स टमाटर की होली खेलने पहुंचते हैं। ऐसा कहा जाता है कि इस जगह एक बार जिसने टमाटर से होली खेल ली फिर उसे रंगों की होली में कम मजा आने लगता है।
स्पेन में ला टोमाटीना (La Tomatina) नाम का एक फेस्टिवल होता है जिसमें लोग एक दूसरे पर टमाटर फेंकते हैं, इसी फेस्टिवल को कई जगहों पर टमाटर की होली कहा जाता है। हर साल यहां कई हजार टूरिस्ट्स ला टोमाटीना फेस्टिवल में हिस्सा लेने के लिए पहुंचते हैं। स्पेन में टमाटर की होली के लवा कई और दिलचस्प बातें हैं जिन्हें जानकर आपको भी इस जगह से मोहब्बत हो जाएगी।
स्पेन का पूरा नाम किंगडम ऑफ स्पेन है और इसकी राजधानी का नाम मेड्रिड है। यह जानकर आप हैरान रह जाएंगे कि स्पेन के राष्ट्रगान में एक भी शब्द नहीं है। यह पश्चिमी यूरोप का दूसरा सबसे बड़ा देश है। स्पेन में 72 प्रतिशत लोग स्पेनिश भाषा बोलते हैं। स्पेन का राष्ट्रीय पशु सांड है। स्पेन के एक नगर में 700 लोगों का एक ही सरनेम ‘Japon’ है।
Read more: बिग बॉस का हिस्सा बनने से पहले जानिए हिना खान कहां-कहां कर चुकी हैं ट्रेवल
स्पेन में करीब 47 गगनचुम्बी इमारतें ऐसी हैं जिसमें कोई भी लिफ्ट नहीं है। स्पेन में हर साल 5 करोड़ से अधिक लोग घूमने आते हैं। स्पेन में Sagrada Familia नाम की एक चर्च है जो पिछले 130 सालों से बन रही है और इसके साल 2026 तक पूरी तरह बनने के आसार हैं। स्पेन में दो रोमन बांध ऐसे हैं जो लगभग 1900 सालों के बाद भी काम कर रहे हैं।
स्पेन ने प्रथम और द्वितीय विश्व युद्ध में कोई खास हिस्सेदारी नहीं निभाई थी। दुनिया का 43 प्रतिशत ऑलिव ऑयल स्पेन में ही बनाया जाता है। स्पेन में शाही परिवार की बुराई करने पर 2 साल तक की जेल हो सकती है। स्पेन में लोगों की औसत आयु 82.8 साल है और पिछले 10 सालों में स्पेन में 40 प्रतिशत बिजनेस महिलाओं द्वारा किए गए हैं। यहां लड़कियों के लिए शादी की न्यूनतम उम्र 16 साल है।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।