टीवी के पॉपुलर शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की अक्षरा यानी हिना खान हाल ही में बिग बॉस 11 सीजन की contestant बनी हैं। अगर आप Instagram पर उनकी पिक्चर्स देखेंगें तो आप समझ जाएंगे कि टीवी सीरियल की फेमस बहू अक्षरा कितनी बड़ी ट्रेवल लवर हैं। हिना खान ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ शो छोड़ने के बाद वेकेशन का मजा लेने के लिए लोनावला गई थीं। इतना ही नहीं स्पेन फरारी लैंड से लेकर लंदन तक हिना खान ट्रेवल कर चुकी हैं।
हाल ही में आपने देखा होगा कि बिग बॉस के घर में जाने से पहले हिना खान ने सलमान से एक परमिशन मांगी थी कि वह घर के अंदर जाने से पहले अपनी मॉम और रॉकी जायसवाल को गुडबाय हग करना चाहती हैं। इस मौके पर हिना काफी इमोशनल भी हो गई थीं। दरअसल रॉकी हिना खान के बॉयफ्रेंड हैं और वे ज्यादतर उन्ही के साथ ट्रिप पर जाना पसंद करती हैं।
जब हिना खान स्पेन घूनने गईं
स्पेन बहुत ही खूबसूरत जगह है। आर्ट गैलरीज, नाइट पार्टीज़, डिस्को, बुल फाइटिंग, फुटबॉल की दीवानगी और वाइन यहां की खासियत है। हिना खान की इस Instagram फोटो और उसके कैप्शन को देख लीजिए आपको अंदाज हो जाएगा कि उन्हें अपने बॉयफ्रेंड के साथस्पेनजाने में कितना मज़ा आया।
Image Courtesy: @realhinakhan/Instagram
स्पेन के सबसे पसंदीदा शहरों में से एक बार्सिलोना सिटी यहां आने वालों को कई तरह से पसंद आती हैं। यहां साल भर नई-नई डिशेज, फैशन और म्यूजिक की धूम रहती है। यहां की इमारतें बहुत ही सुन्दर हैं जो फेमस आर्किटेक्ट एंटोनी गाओदी द्वारा बनाई गई हैं।
Image Courtesy: @realhinakhan/Instagram
हिना खान ने स्पेन के फरारी लैंड और Sagrada Familia में अपने बॉयफ्रेंड के साथ बेहद ही रोमांटिक पल बिताएं।
Image Courtesy: @realhinakhan/Instagram
जब हिना खान ने की आगरा की सैर
सफेद संगमरमर से बनी मोहब्बत की निशानी ताजमहल की खूबसूरती का कायल कौन नहीं है। हिना खान और उनके बॉयफ्रेंड रॉकी भी ताजमहल की इस खूबसूरती को करीब से देखने के लिए वहां गए थे।
Image Courtesy: @realhinakhan/Instagram
जब हिना खान ने अजमेर में मांगी दुआ
चिश्ती दरगाह के सभी दरगाहों में से अजमेर की दरगाह प्रमुख है। इस दरगाह के बारे में ऐसा माना जाता है कि यहां जो भी दुआ मांगी जाती है वह जरूर कबूल होती है। हिना खान अजमेर की दरगाह गई थीं और उन्होंने Instagram पर इस दरगाह की फोटो डालते हुए लिखा था - ‘When we put our problems in gods hands, he puts his peace in our hearts’.
Image Courtesy: @realhinakhan/Instagram
हिना खान को खूब भायी लंदन की खूबसूरती
लंदन इग्लैंड की राजधानी है और यहां का फैशन और खाना-पीना काफी मशहूर है। यहां की खासियत है कि यहां हर किस्म का food मिल जाता है। हिना खान की इस Instagram फोटो को देखिए आपको लंदन की खूबसूरती का अंदाजा हो जाएगा।
Image Courtesy: @realhinakhan/Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों