दिसंबर में है पहली वेडिंग एनिवर्सरी, तो घूमने के लिए प्लान करें इन जगहों का ट्रिप

पहली वेडिंग एनिवर्सरी हर किसी के लिए खात होती है, क्योंकि यही वह समय होता है, जब कपल्स को एक नए रिश्ते के एक साल बीत जाने का जश्न मनाने का मौका मिलता है।
romantic destination

दिसंबर के महीने में घूमना वाकई मन को अलग ही अहसास करवाता है। अगर इस महीने में आपकी वेडिंग एनिवर्सरी पड़ रही है, फिर तो यह और भी मजेदार बात है। क्योंकि यह महीना साल के सबसे रोमांटिक महीने में से एक माना जाता है। ठंड के मौसम में अपने साथी के साथ साल के आखिरी महीने का आनंद लेना चाहते हैं तो निश्चित रूप से यह आर्टिकल आपके काम आएगा।

कश्मीर

freezing-wedding-couple-is-warming-up-together-winter-mountains-front-frozen-lake_8353-11090

धरती पर स्वर्ग के रूप में जाना जाने वाला कश्मीर दिसंबर के महीने में घूमने के लिए एक आदर्श स्थान है। जम्मू-कश्मीर बहुत खूबसूरत है। हर कोई जीवन में एक बार कश्मीर की खूबसूरती का स्वाद चखना चाहता है। दिसंबर में ठंडा मौसम, धुंध भरी जगहें, प्राचीन झीलें यहां के प्रमुख आकर्षण हैं। यहां लोग श्रीनगर घूमने जाते हैं, यह जम्मू और कश्मीर पर्यटन के सबसे आकर्षक जगहों में से एक है। यहां की खूबसूरत डल और नागिन झील की सैर वाकई मजेदार है।

मनाली

मनाली में पैराग्लाइडिंग, कैंपिंग, ट्रैकिंग और रिवर राफ्टिंग जैसी साहसिक गतिविधियां, तो कर पाएंगे ही। साथ में आपको अपने पार्टनर के साथ एक रोमांटिक ट्रिप का मजा उठाने का भी मौका मिलेगा। अगर आप सर्दियों में बर्फबारी का मजा लेना चाहते हैं तो मनाली जा सकते हैं।

कूर्ग

let-lens-capture-magic-love-as-couples-generative-ai_1169651-97071

कर्नाटक का खूबसूरत हिल स्टेशन कूर्ग सबसे अच्छा हनीमून डेस्टिनेशन माना जाता है। पहली वेडिंग एनिवर्सरी के लिए भी यह बेस्ट है। कूर्ग अपने प्राकृतिक दृश्यों और घूमने लायक जगहों के लिए जाना जाता है। यहां आकर्षक झरने, ऊंची पहाड़ियां और कॉफी के बागान लोगों को घूमने के लिए मजबूत करते हैं।

यह भी पढ़ें-Tamil Nadu Travel: जिंदगी रोमांस से भर जाएगी, एक बार तमिलनाडु की इस शानदार जगह घूम आएं

पुदुचेरी

दिसंबर में घूमने के लिए आपको पुडुचेरी भी पसंद आएगा। क्योंकि यहां का मौसम में भी ठंडा और सुखद होता है। तमिलनाडु में पुडुचेरी भारतीय संस्कृतियों के मिश्रण का घर है। अगर आप किसी ऐसी जगह पर जाना चाहते हैं, जहां आपको दिसंबर में ज्यादा भीड़ देखने को न मिले, तो आप यहां जाने का प्लान बना सकते हैं।

यह भी पढें-One Day Trip: एक दिन की ट्रिप में ग्रेटर नोएडा के आसपास की इन शानदार जगहों को करें एक्सप्लोर

अल्लेप्पी

happy-couple-sitting-by-lake-full-shot_23-2149000862

यह शहर में ठंड के मौसम में घूमने के लिए अच्छा माना जाता है। कम भीड़ वाली जगह ढूंढ रहे लोगों को यह जगह पसंद आएगी। प्रकृति की गोद में घूमने का ज्यादा शौक है तो केरल राज्य के अलेप्पी में वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट करने जाएं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image@freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP