जब भी दीपिका और रणवीर की जोड़ी बड़े पर्दे पर उतरती है तो कमाल ही करती है, Ram-Leela और Bajirao Mastani जैसी फिल्में इस बात का अच्छा-खासा उदाहरण है। अब एक साथ यह जोड़ी Padmavati फिल्म में नजर आएंगी। फिलहाल यह फिल्म विवादों का सामना कर रही है।
जब फिल्म Padmavati की जयपुर में शूटिंग चल रही थी उस दौरान इस फिल्म की शूटिंग को बीच में ही रोक दिया गया था। जयपुर के जयगढ़ किले में इस फिल्म की शूटिंग चल रही थी। जिसके बाद इस फिल्म के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने मुंबई में ही इस फिल्म के लिए एक सेट तैयार करवाया जो जयपुर की कुछ लोकेशन से मिलता-जुलता था। उसके बाद जाकर फिल्म Padmavati की शूटिंग को पूरा किया गया। खैर वो बात अलग है कि उस मुंबई सेट पर भी कई लोगों ने जमकर हंगामा किया। इस सबके बावजूद Padmavati फिल्म की शूटिंग को पूरा किया गया था।
फिल्म Ram-Leela की शूटिंग लोकेशन के बारे में बात करने से पहले आपको यह बताना जरूरी था कि कैसे Padmavati फिल्म की शूटिंग जयपुर में नहीं होने के कारण मुंबई में एक सेट तैयार कर फिल्म की शूटिंग को पूरा किया गया था।
कुछ ऐसा ही संजय लीला भंसाली ने Ram-Leela फिल्म की शूटिंग के टाइम पर किया था।
Image Courtesy: www.rockingwallpapers.com
फिल्म में दिखाया गया गुजरात असल में है कहां की लोकेशन
Ram-Leela फिल्म में गुजरात की लोकेशन की बात की गई है, लेकिन क्या आपको पता है कि फिल्म में जो दिखाया गया है वो गुजरात है भी या नहीं। अगर वो गुजरात की लोकेशन नहीं है तो क्या फिर कोई सेट है?
आपको जानकार हैरानी होगी कि फिल्म में दिखाए जाने वाले गुजरात के कुछ हिस्से राजस्थान के किसी खूबसूरत शहर के हैं।
फिल्म Ram-Leela के कुछ सींस की शूटिंग उदयपुर में हुई थी। फिल्म की पृष्ठभूमि गुजरात होने के कारण साल 2013 में इस फिल्म के डायरेक्टर भंसाली ने उदयपुर में ही गुजरात क्रिएट किया था और यहां कई बेहतरीन सींस की शूटिंग हुई थी। संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती पर पूरे देश में विवाद छिड़ा हुआ है लेकिन आपको बता दें कि भंसाली का राजस्थान प्रेम किसी से छुपा नहीं है। पद्मावती की शूटिंग भले ही उन्हें जयपुर में अधूरी छोड़ कर जानी पड़ी हो पर उनकी फिल्म Ram-Leela के लिए भी उन्होंने राजस्थान को ही चुना था।
जब उदयपुर में ही क्रिएट किया था गुजरात
फिल्म Ram-Leela में एक सीन है जहां एक्टर रणवीर सिंह पानी में डूबते हुए ‘लीला’ के प्यार को महसूस करते हैं वो सीन फिल्म में गुजरात में दिखाया गया है लेकिन असल में उस सीन की शूटिंग उदयपुर के Ambrai ghat पर की गई थी। मतलब यह हुआ कि संजय लीला भंसाली ने उदयपुर में ही गुजरात को क्रिएट कर दिया था।
Image Courtesy: www.rockingwallpapers.com
जहां दोस्तों ने दी ‘लीला’ से प्यार ना करने की सलाह
इस फिल्म का वो सीन तो आपको याद होगा जहां एक्टर रणवीर कपूर शराब पीकर सिर्फ लीला का नाम ही जपते हैं और उनके कुछ दोस्त उन्हें लीला से दूर रहने और प्यार ना करने की सलाह देते हैं। उस सीन की शूटिंग उदयपुर के एक फेमस घाट पर की गई थी। हनुमान घाट पर इस सीन की शूटिंग की गई थी। हनुमान मंदिर की वजह से इस घाट का नाम हनुमान घाट पड़ गया था। इस घाट के ठीक सामने आपको गणगौर घाट दिख जाएगा।
जहां प्यार के लिए हुई थी लड़ाई
फिल्म Ram-Leela में जब राम और लीला दोनों एक दूसरे के साथ रहने का फैसला लेते हैं और दीपिका मतलब ‘लीला’ के परिवार को यह गवारा नहीं होता है तब दोनों भागकर एक गांव में छिप जाते हैं। जहां लीला के घरवाले रणवीर सिंह यानी राम को मारने के लिए आते हैं और वो अपने प्यार को बचाने के लिए उनसे लड़ाई करता है। यह सीन पुराने उदयपुर में शूट किया गया था। यही वो सीन था जहां से इस फिल्म की पूरी कहानी पलट गई थी।
Image Courtesy:wikimedia
जब दीपिका को बचाने के लिए रणवीर पार करते हैं सारी हदें
जब दीपिका पादुकोण यानी लीला के घरवाले उसे राम से अलग करने के लिए खिंचते हुए घर की ओर ले जा रहे होते हैं तो रणवीर दीपिका को बचाने के लिए Pichhola lake में कूद जाते हैं। Gangaur ghat पर शूट किए गए इस सीन को बहुत ही बेहतरीन अंदाज में दिखाया गया है।
कुछ रोमांटिक सींस के लिए चुना गया गुजरात
फिल्म Ram-Leela में रणवीर कपूर और दीपिका पादुकोण के बहुत से रोमांटिक सींस दिखाए गए हैं। फिल्म की शुरुआत के कुछ रोमांटिक सींस की शूटिंग गुजरात के कच्छ में की गई थी। कच्छ में कुछ लोकेशन ऐसी हैं जिन्हें बेहद ही रोमांटिक जगहें माना जाता है। यहां हम आपको बता दें कि फिल्म Hum Dil De Chuke Sanam के बेहतरीन रोमांटिक सींस की शूटिंग भी कच्छ में ही की गई थी और इस फिल्म को भी संजय लीला भंसाली ने ही डायरेक्ट किया था।
Image Courtesy: www.rockingwallpapers.com
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों