Photo Shoot in Haryana: प्री वेडिंग शूट के लिए हरियाणा की ये 3 जगहें हैं बेस्ट, कम बजट में आएंगी सुंदर तस्वीरें

शादी की तस्वीरें अक्सर पारंपरिक कपड़े और पारिवारिक रूप से की जाती है। जबकि प्री-वेडिंग शूट में कपल्स को अपनी मर्जी से किसी भी तरह के कपड़े पहनने का मौका मिलता है। इसमें आप अपने पार्टनर के साथ कैसी भी तस्वीरें करवा सकते हैं, क्योंकि परिवार के ज्यादा लोग भी साथ नहीं होते।
pre wedding shooting places near haryana under budget

आज भी कई लोगों का मानना होता है कि शादी के दिन कपल्स की तस्वीरें तो क्लिक होंगी ही। ऐसे में प्री वेडिंग शूट करने की क्या जरूरत है। लेकिन यह शूट शादी से पहले के खास पलों को सजों कर रखने के लिए किया जाता है। इस शूट के बहाने कपल्स को अपने पार्टनर के साथ अकेले बातें करने और समय बिताने का मौका मिल जाता है। अगर आप अपने पार्टनर को जानना और समझना चाहते हैं, लेकिन पहली बार मुलाकात में समझ नहीं पा रहे हैं, तो प्री वेडिंग शूट का प्लान बना लें। प्री वेडिंग शूट करने में लगभग एक दिन का समय बीत जाता है।

ऐसे में अगर आपको पूरे एक दिन अपने होने वाले पार्टनर के साथ बिताने को शादी से पहले मिल जाए, तो इससे अच्छा और क्या होगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको हरियाणा की कुछ फेमस जगहों के बारे में विस्तार से बताएंगे। यहां आप कम बजट में अच्छा फोटोशूट करवा सकते हैं।

मोरनी हिल्स

pre wedding shooting places near haryana under budget

यह एक खूबसूरत पहाड़ी है, इस हिल स्टेशन की यात्रा मन को शांति का एहसास करवाती है। यह हरी-भरी जगह आपकी तस्वीरों में चार चांद लगा देगी। अगर आप ऐसे समय पर जाना चाहते हैं, जब भीड़ कम हो तो शनिवार और रविवार को न जाएं। इसके अलावा आप सुबह के समय जाने की कोशिश करें। आप ऐसा भी कर सकते हैं कि एक दिन पहले रात में यहां पहुंच चाएं। इसके बाद अगले दिन सुबह-सुबह यहां शूट कर लें। खूबसूरत मोरनी हरियाणा राज्य के पंचकूला जिले में स्थित है। यह समुद्र तल से लगभग 1,267 मीटर ऊपर स्थित है।

अरावली हिल्स

pre wedding shooting places near haryana

प्री वेडिंग शूट के लिए गुरुग्राम का अरावली पहाड़ भी बेस्ट है। अगर आपको अच्छे फोटोशूट पहाड़ों के नजारों के साथ लेना है, तो आपको शहर से बाहर जाने की जरूरत नहीं है। क्योंकि यहां आकर आप कम बजट में आसानी से सुंदर-सुंदर तस्वीरें करवा सकते हैं। यहां आपको वीकेंड पर ज्यादा भीड़ देखने को मिलेगी। इसलिए ऐसे समय पर जाएं, जब ज्यादा लोग न हो। यह पर्यटकों के लिए धीरे-धीरे पसंदीदा जगह बनता जा रहा है। जो लोग दूर पहाड़ों का मजा लेने नहीं जा पाते, वह यहां आकर सुकून के पल बिताते हैं। यह हरियाणा की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है।

नारनौल का धोसी पहाड़

pre wedding shooting places  haryana under budget

महेंद्रगढ़ जिले के नारनौल में स्थित धोसी पहाड़ पर भी आपको लोगों की भीड़ देखने को मिलेगी। धीरे-धीरे इस जगह को अब ज्यादा से ज्यादा लोग जानने लगे हैं। यह फोटो शूट के लिए अच्छी जगह इसलिए क्योंकि खुले आसमान और हरे-भरे पहाड़ के बीच आपकी तस्वीरें अच्छी आएंगी। लेकिन कोशिश करें कि रात होने से पहले आप इस लोकेशन से वापस आ जाएं। इस जगह पर ज्यादा लोग नहीं जाते हैं, इसलिए गाड़ी खराब होने या किसी तरह की परेशानी होने पर आपको सहायता मिलने में परेशानी हो सकती है।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं।

साथ ही आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP