शादी से पहले का प्री-वेडिंग शूट कराना आजकल हर कपल के बीच काफी ट्रेंड में चल रहा है, क्योंकि यह जीवन भर की मीठी यादें बनाने का एक शानदार मौका होता है। साथ ही, शादी की तैयारियों के बीच कुछ रोमांटिक और सुकून भरे पल बिताने का भी अहम अवसर होता है। ऐसे में, जब बात प्री-वेडिंग शूट लोकेशंस की आती है, तो बहुत से लोग महंगी विदेशी जगहों या दूर-दराज के हिल स्टेशंस के बारे में सोचते हैं। जबकि आप भारत में भी कम खर्च में बेस्ट शूट करा सकती हैं। यहां एक ऐसा शहर है जो अपनी ऐतिहासिक भव्यता और रोमांटिक माहौल के लिए दुनिया भर में मशहूर है और वह है- आगरा। दरअसल, आगरा सिर्फ ताजमहल के लिए ही प्रसिद्ध नहीं है, यहां कई ऐसी ऐतिहासिक इमारतें, खूबसूरत बाग और शांत जगहें हैं, जो आपके प्री-वेडिंग फोटो को एक शाही और यूनिक लुक दे सकते हैं। आगरा की हर लोकेशन की अपनी अलग कहानी है, जो आपकी प्रेम कहानी को और भी खास बना देती हैं। यकीन मानिए, इन जगहों पर शूट किए गए फोटो-वीडियो इतने लाजवाब आएंगे कि हर 'ब्राइड-टू-बी' आपसे इन लोकेशंस के बारे में जरूर पूछेगी। तो आइए बिना देर किए आगरा की उन खास जगहों के बारे में जानते हैं, जो आपके प्री-वेडिंग फोटोशूट को यादगार बना सकते हैं।
ताजमहल के ठीक पीछे यमुना नदी के पार स्थित यह खूबसूरत चारबाग शैली का बगीचा है। यह ताजमहल का सबसे अच्छा बैकग्राउंड व्यू प्रदान करता है, खासकर सूर्यास्त के समय जब ताजमहल सुनहरी रोशनी में नहाया होता है। शांत वातावरण और हरी-भरी घास तस्वीरें खिंचवाने के लिए एक आदर्श स्थान प्रदान करती है। सूर्यास्त के समय जाएं, ताकि ताजमहल के शानदार दृश्यों के साथ रोमांटिक सिलुएट शॉट्स मिल सकें। भीड़ कम होने के कारण आप अधिक आराम से शूट कर सकती हैं।
यह तो जाहिर सी बात है कि प्यार की अमर निशानी यानी ताजमहल के आगे और कोई जगह नहीं टिकती है। ताजमहल सिर्फ एक इमारत नहीं, बल्कि प्रेम का प्रतीक है। इसकी संगमरमरी भव्यता, बारीक नक्काशी और खूबसूरत बाग, हर एंगल से शानदार तस्वीरें देते हैं। सुबह जल्दी या सूर्यास्त के समय की रोशनी में शूट करने से जादूई तस्वीरें मिलती हैं। भीड़ से बचने के लिए सुबह बहुत जल्दी यानी गेट खुलने के समय या शाम को सूर्यास्त से ठीक पहले जाएं। शांत और रोमांटिक पोज दें जो इस ऐतिहासिक पृष्ठभूमि से मेल खाते हों।
इसे भी पढ़ें- ताजमहल के बहुत नजदीक है आगा खां हवेली, मुमताज की सेवा करने के लिए तैनात था किन्नर
यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल, यह लाल बलुआ पत्थर का विशाल किला मुगल वास्तुकला का एक बेहतरीन उदाहरण है। किले के भीतर मौजूद दीवान-ए-आम, दीवान-ए-खास, मोती मस्जिद और जहांगीर महल जैसी संरचनाएं शाही और ऐतिहासिक फोटोशूट के लिए अद्भुत पृष्ठभूमि प्रदान करती हैं। यहां की मेहराबें, गलियारे और आंगन आपकी तस्वीरों में एक अलग ही खूबसूरती जोड़ने का काम करेंगे। किले के विभिन्न हिस्सों को एक्सप्लोर करें। पारंपरिक या सेमी-ट्रेडिशनल आउटफिट्स में इस जगह पर फोटोशूट कराना एक शानदार विकल्प हो सकता है।
इसे भी पढ़ें- आगरा जाएं तो एक बार जरूर खाएं रामबाबू के फेमस पराठे, वैरायटी के साथ मिलेगा एकदम घर जैसा स्वाद
आगरा से लगभग 40 किलोमीटर दूर स्थित यह प्राचीन मुगल शहर भी यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल है। बुलंद दरवाजा, जामा मस्जिद, पंच महल और जोधा बाई का महल जैसी संरचनाएं यहां की विशिष्ट वास्तुकला और ऐतिहासिक महत्व को दर्शाती हैं। यहां का लाल पत्थर और विस्तृत शिल्प कौशल तस्वीरों को एक भव्य और एथनिक लुक देता है। चूंकि यह आगरा से थोड़ी दूरी पर है, इसलिए यात्रा का समय ध्यान में रखें। यहां भी सुबह या शाम का समय सबसे अच्छा होता है। फतेहपुर सीकरी में बड़े-बड़े आंगन और भूलभुलैया जैसे गलियारे हैं, जो विभिन्न प्रकार के शॉट्स के लिए बेहतरीन हैं। आप यहां पर क्लोज-अप पोज में शूटिंग करा सकते हैं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।