इस मसय भारत के लगभग सभी हिस्से में मानसून का मौसम है। ऐसे में मानसून का लुत्फ़ उठाने के लिए कई लोग घूमने के लिए पहाड़ों में पहुंच जाते हैं। लेकिन बारिश का मौसम जिस तरह बेहतरीन लगता है ठीक उसी तरह कई मुसीबत भी लेकर आता है। शायद, इसलिए कई लोग बोलते हैं कि बारिश के मौसम में पहाड़ों में घूमने जाने से बचना चाहिए। आपने ने भी कई बार खबरों में ये सुना या पढ़ा होगा कि बारिश में मौसम में बदल फटने या पहाड़ गिरने की वजह से कई लोग जख्मी हो गए हैं। ऐसे में अगर आप भी उत्तराखंड की इन जगहों पर बारिश के मौसम में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो फिर आपको भी सावधान होने की ज़रूरत है। आइए इन जगहों के बारे में जानते हैं।
केदारनाथ
हिन्दू धर्म के भक्तों के लिए केदारनाथ एक ऐसी जगह है जहां हर साल लाखों लोग घूमने और भगवान के दर्शन के लिए पहुंचते हैं। लेकिन, आपको बता दें कि मानसून के समय यहां जाना खतरे को दावत देने के बराबर है। शायद, आपको याद हो कि साल 2013 में विनाशाकरी बाढ़ का विक्राल रूप देखने मिला था। यह बाढ़ मानसून में ही आई थी। आपको बता दें कि मुख्य मंदिर तक पहुंचने के लिए लगभग 16 किमी पैदल चलना होता है और दौरान भारी बारिश होती है तो आप मुश्किल में पड़ सकते हैं।
अल्मोड़ा
उत्तराखंड का अल्मोड़ा शहर एक बेहद ही खूबसूरत और शांत जगह है। एक खूबसूरत शहर होने के चलते यहां हर दिन हजारों सैलानी घूमने के लिए पहुंचते रहते हैं। लेकिन अगर आप बारिश के मौसम में यहां घूमने का प्लान बना रहे हैं तो फिर आपको सावधान रहने की ज़रूरत है। बारिश के मौसम में यहां कभी भी लैंड स्लाइड की समस्या हो सकती है, इसलिए बारिश में घूमने प्लान आप ड्रॉप ही कर दें। यहां पहुंचने के लिए बस से सफ़र करना पड़ता है और बारिश के मौसम में यात्रा करना सही नहीं माना जाता है।(अल्मोड़ा की फेमस जगह)
मसूरी
आपको बता दें कि बारिश के मौसम में मसूरी जाने की गलती लेखक कर चुका है। इसलिए आप ऐसी गलती न करें कि आपको कोई नुकसान पहुंचे। मसूरी जाने के लिए देहरादून से बस लेनी होती है और जिस सड़क से होकर बसे गुजराती है उसे देखर आपके दिल की धड़कने बढ़ सकती हैं। एक साइड सड़क और दूसरे साइड ऊंचे-ऊंचे पहाड़ कभी भी आपके के लिए मुसीबत बा सकते हैं।(भारत का पहला हिल स्टेशन)
इसे भी पढ़ें:कश्मीर घूमने वालों के लिए IRCTC का 5N/6D का शानदार तोहफा, जानें
पिथौरागढ़
बारिश के मौसम में न घूमने वाली जगहों में पिथौरागढ़ भी शामिल है। बारिश के मौसम में यहां किसी भी व्यक्ति के लिए जाना कभी भी मुश्किलें पैदा हो सकती हैं। आप कोशिक करें कि सर्दी के समय भी घूमने पहुंचे, क्योंकि सर्दी के मौसम में इस जगह की खूबसूरती चरम पर होती है। बारिश के मौसम में यहां लैंड स्लाइड की समस्या हो होती रहती है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit:(@sutterstocks,uk)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों