कश्मीर घूमने वालों के लिए IRCTC का 5N/6D का शानदार तोहफा, जानें

अगर आप सस्ते में भारत की जन्नत यानी कश्मीर की सैर करना चाहते हैं तो irctc आपके घूमने के सपनों को करेगा पूरा। 

 

kashmir tour package in hindi

भारत की जन्नत यानी कश्मीर घूमने का सपना लगभग हर किसी को होता है। हर बार सोचते हैं कि इस साल कश्मीर घूमने के लिए जाना है, लेकिन कुछ कारणों की वजह से उनका सपना पूरा नहीं होता है। कई बार सही जानकारी नहीं होने और अधिक पैसा लगने की वजह से भी लोग कश्मीर घूमने के लिए नहीं पहुंचते हैं। ऐसे में अगर आप आने वाले दिनों में जन्नत घूमने का प्लान कर रहे हैं तो आप irctc के द्वारा अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं।

जी हां, irctc कश्मीर घूमने वाले लोगों के लिए एक बेहतरीन तोहफा लेकर आई है। इस टूर पैकेज के तहत आप कश्मीर को अच्छे से एक्स्प्लोर कर सकते हैं और वो भी बहुत कम पैसे में। आइए इस टूर पैकेज के बारे में जानते हैं।

क्या है टूर पैकेज का नाम?

Kashmir Tour Package names

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि IRCTC ने इस बेहतरीन टूर पैकेज का नाम 'Jewels of Kashmir Ex Amritsar' रखा है। इस टूर पैकेज को 'देखो अपना देश' के तहत सैलानियों के लिए स्टार्ट किया गया है। इस टूर पैकेज के तहत श्रीनगर, सोनमर्ग, पहलगाम और गुलमर्ग जैसी बेहतरीन जगहों पर घूमने का शानदार मौका है।(कश्मीर को स्वर्ग बनाती हैं ये 4 जगहें)

इस टूर में आप बर्फ से ढके हिमालय, हरी-भरी घाटी, हाउस बोट स्टे, गोंडोला की सवारी, मुगल काल के उद्यान, झील, सुंदर हस्तशिल्प और जीवंत संस्कृति के साथ-साथ स्थानीय परंपराओं को अनुभव कर सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रहने, खाने-पीने और घूमने की लगभग सभी सुविधा इस टूर पैकेज में है।

इसे भी पढ़ें:हेलीकॉप्टर से भारत के इन शहरों का अद्भुत नजारा आप भी देखें

किस जगह से होगी टूर की शुरुआत?

Jannat E Kashmir Tour Package

आपको बता दें कि Jewels of Kashmir टूर के तहत आप कश्मीर में 5 रात और 6 दिन घूम सकते हैं। इस बेहतरीन टूर पैकेज की शुरुआत अमृतसर हवाई अड्डा से है। यानी कश्मीर के लिए अमृतसर से प्लेन है। आपको यह भी बता दें कि कश्मीर के लिए फर्स्ट फ्लाइट 27 अगस्त 2022 को 12:10 मिनट पर है। इस टूर पैकेज का टिकट बुक करने के लिए आप irctc के अधिकारिक वेबसाइट पर भी जा सकते हैं।(सोनमर्ग के खूबसूरत डेस्टिनेशन)

इसे भी पढ़ें:घूमने का असली मजा है इन तैरने वाले होटल में रुकना, आप भी पहुंचे

क्या है टूर पैकेज का कॉस्ट?

इस टूर पैकेज के तहत अगर कोई घूमने जाता है तो एक व्यक्ति को लगभग 39,650 रुपया और अगर दो व्यक्ति साथ में घूमने के लिए जाते हैं तो उन्हें 27,140 रुपया देना होगा। इसके अलावा अगर तीन लोग एक साथ टिकट बुक करते हैं तो उन्हें 26,490 रूपये देने होंगे। इसके अलावा चाइल्ड विथ बेड (5-11 साल) के लिए 25,190 रुपये और चाइल्ड without बेड (5-11 साल ) के लिए 21,130 और चाइल्ड विथ बेड (2-4 साल) के लिए 14,755 रुपये देने होंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit:(@sutterstocks,kashmittour)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP