Uttarakhand Hidden Places: उत्तराखंड की यह जगह किसी हसीन जन्नत से कम नहीं, गर्मियों में आप भी पहुंचें

Uttarakhand Travel: उत्तराखंड की चर्चित जगह, नैनीताल या मसूरी जरूर घूमने गए होंगे, लेकिन हम आपको एक ऐसी अनोखी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप पहले नहीं गए होंगे।  

 

peora uttarakhand best places to visit and time

Hidden places to visit in uttarakhand: उत्तराखंड देश का एक प्रमुख राज्य होने के साथ-साथ एक खूबसूरत और विश्व प्रसिद्ध पर्यटन केंद्र भी है। इस खूबसूरत राज्य को 'देव की भूमि' के नाम से भी जाना जाता है।

उत्तराखंड की हसीन वादियों में ऐसी कई अद्भुत और शानदार जगहें मौजूद हैं, जहा हर दिन हजारों देशी और विदेशी पर्यटक मौज-मस्ती करने के लिए पहुंचते हैं। जैसे-नैनीताल, मसूरी या ऋषिकेश में तो कुछ अधिक ही पर्यटक पहुंचते हैं।

उत्तराखंड में ऐसी कई मनमोहक और अनदेखी जगहें भी मौजूद हैं, जिनके बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं। पियोरा भी उत्तराखंड की एक ऐसी अद्भुत जगह है, जिसके बारे में बहुत कम लोग ही जानते होंगे।

इस आर्टिकल में हम आपको पियोरा की खासियत और इसके आसपास में स्थित कुछ शानदार जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप भी घूमने पहुंच सकते हैं।

पियोरा कहां है? (Where is peora in uttarakhand)

Where is peora in uttarakhand

पियोरा की खासियत जानने से पहले आपको यह बता देते हैं कि यहां उत्तराखंड में किस जगह स्थित है। पियोरा गांव भारत के उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में स्थित एक छोटा, लेकिन बेहद ही खूबसूरत जगह है।

आपको यह भी बता दें कि पियोरा नैनीताल और अल्मोड़ा के बीच पड़ता है। नैनीताल से पियोरा की दूरी करीब 60 किमी और अल्मोड़ा से करीब 21 किमी है। इस खूबसूरत जगह को कई लोग पेओरा और पोरा आदि नाम से भी जानते हैं।

इसे भी पढ़ें:Jibhi Itinerary: दिल्ली से 3 दिन जीभी घूमने का प्लान ऐसे बनाएं, इन जगहों को एक्सप्लोर करें

पियोरा की खासियत (Why peora is so famous)

Why peora is so famous

समुद्र ताल से करीब 6 हजार फीट की ऊंचाई पर मौजूद पियोरा किसी हसीन जन्नत से कम नहीं है। ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घने जंगल, बड़े-बड़े देवदार के पेड़, घास के मैदान और झील-झरने इस जगह की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं।(उत्तराखंड की Underrated जगहें)

पियोरा को उत्तराखंड में फलों का कटोरा भी माना जाता है। जी हां, यह जगह आलूबुखारा, खुबानी और आड़ू की खेती के लिए पूरे उत्तराखंड में प्रसिद्ध मानी जाती है। इसके अलावा, यह हर्बल प्रॉडक्ट्स के लिए भी काफी फेमस है।

सैलानियों के लिए क्यों खास है पियोरा (Why peora is famous for travel)

Why peora is famous for travel

पियोरा सैलानियों के लिए बेस्ट स्थान माना जाता है। यह स्थान शांतिप्रिय वातावरण के लिए खूब लोकप्रिय है। यहां अक्सर बहुत कम भीड़ रहती है, क्योंकि इस जगह के बारे में कई लोगों को मालूम तक नहीं है।

पियोरा अद्भुत नजारों के लिए भी काफी लोकप्रिय स्थान माना जाता है। कहा जाता है कि यहां से हिमालय की मनमोहक चोटियों का नजारा देखा जा सकता है। सूर्योदय और सूर्यास्त का नजारा भी कमाल का दिखाई देता है।

एडवेंचर प्रेमियों के लिए जन्नत है पियोरा (Adventure activities in peora uttarakhand)

पियोरा जिस तरह अपनी खूबसूरती के लिए प्रसिद्ध है, ठीक उसी तरह एडवेंचर के लिए भी प्रसिद्ध है। जी हां, पियोरा को बर्ड वाचर्स के लिए जन्नत माना जाता है। यहां के पहाड़ों में आप शानदार ट्रेकिंग और हाईकिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:Valley In India: गर्मियों में देश की इन वैली को एक्सप्लोर नहीं किया, तो फिर आपने कुछ नहीं घूमा

पियोरा के आसपास घूमने की बेस्ट जगहें (Best places near peora uttarakhand)

Best places near peora uttarakhand

पियोरा के आसपास ऐसी कई अद्भुत और शानदार जगहें मौजूद हैं, जिन्हें आप आसानी से एक्सप्लोर कर सकते हैं। जैसे-पियोरा से कुछ ही दूरी पर मौजूद सिद्धबली हनुमान मंदिर, मैना गांव, सत्खोल गांव और दियारी व्यू पॉइंट जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

इसके अलावा 21 किमी की दूरी पर मौजूद अल्मोड़ा और 60 किमी की दूरी पर मौजूद नैनीताल को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं

नोट: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पियोरा में बड़े-बड़े होटल या खाने-पीने की जगह नहीं है, इसलिए आप नैनीताल या अल्मोड़ा में ठहर सकते हैं।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image-insta,@the.orchard.at.peora.estates

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP