Bhimtal Travel Guide: अगर आप घूमने के लिए किसी ऑफबीट जगह की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए भीमताल एक अच्छा ऑप्शन है। नैनीताल की भीड़ से बचने के लिए आजकल लोग भीमताल घूमना पसंद कर रहे हैं। भीमताल कहां है, इस जगह पर क्या-क्या है और आपको यहां जाने के लिए कितना खर्च करना होगा, यह सारी जानकारी हम आपके लिए इस आर्टिकल में लेकर आए हैं।
ट्रेन से भीमताल जाने के लिए आपको काठगोदाम रेलवे स्टेशन पहुंचना होगा। नैनीताल के लिए भी लोग इसी स्टेशन पर उतरते हैं। इसके लिए अलावा आप बस और गाड़ी से भी भीमताल जा सकते हैं। यात्रा के लिए रात या सुबह का समय चुनने पर आपको कम भीड़ का सामना करना पड़ेगा।
इसे भी पढ़ेंः सस्ते में घूम सकते हैं नैनीताल, इन होमस्टे का किराया है एकदम कम
भीमताल की सुंदर वादियों के बीच आपको होटल के ढेर सारे विकल्प मिल जाएंगे। होटल में रुकने का किराया 500 रुपये से लेकर 5 हजार तक रहता है। आप चाहें तो कॉटेज भी बुक कर सकते हैं। जाने से पहले ही होटल की सारी जानकारी लेकर आप ऑनलाइन पैकेज कस्टमाइज कर बुक कर सकते हैं।
1. भीमताल लेक
अगर आप भीमताल जा रहे हैं, तो भीमताल लेक का देखना ना भूलें। इस लेक में बोटिंग करने का ऑप्शन भी विकल्प है। इसके अलावा आप इसके किनारे बैठकर पानी और पहाड़ों का खूबसूरत नजारा भी देख सकते हैं।
2. नौकुचियाताल लेक
भीमताल की लेक ने भी बड़ी नौकुचियाताल लेक भी बहुत खूबसूरत है। इस लेक में आपको बोटींग के साथ-साथ कयाकिंग और ढेर सारी वाटर एक्टीविज भी कर सकते हैं। दोनों ही लेकर में बोटींग करने के लिए सबसे सस्ती टीकट की कीमत 250 रुपये है।
3. हनुमानगढ़ी
हनुमानगढ़ी भीमताल के पास स्थित एक फेमस मंदिर है, जो सालों पुराना है। कहा जाता है कि इस मंदिर में बाबा नीम करोली भी आया करते थे। हनुमानगढ़ी के मंदिर परिसर से बहुत खूबसूरत नजारा भी दिखता है।
4. एक्वेरियम आइलैंड कैफे
भीमताल लेक के बीचों बीच एक कैफे भी बना है, जिसका नाम एक्वेरियम आइसलैंड कैफे है। इस कैफे में ढेर सारी मछलियां हैं, जिन्हें देखने के लिए आपको 100 रुपये की टिकट लेनी होगी। वहीं, कैफे तक जाने के लिए आपको बोट बुक करनी होगी। क्योंकि, कैफे से बोट से ही वापिस आना होता है इसलिए आपको यहां केवल 1 घंटा रुकने का ही मौका मिलेगा।
5. भीमताल में करें एक्टिविटी
घूमने के साथ-साथ आप भीमताल में पैराग्लाइडिंग, जिप लाइन, होर्स राइडिंग और ट्रैकिंग का भी आनंद ले सकते हैं।
खूबसूरत नजारों के साथ-साथ भीमताल की एक और खासियत है और वो ये है कि अभी ये हिल स्टेशन भीड़ भाड़ से बचा हुआ है। अधिकतर लोग नेनीताल ही जाते हैं, जिस वजह से वहां बहुत भीड़ हो जाती है। भीड़भाड़ से बचने के लिए लोग नैनीताल की जगह भीमताल को चुनना पसंद कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ेंः Nainital Budget Trip: दिल्ली से महज 3 हजार में घूम आएं नैनीताल, इस तरह बनाएं बजट
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।