अगर आपको एडवेंचर्स स्पोर्ट्स विशेष रूप से स्काईडाइविंग पसंद है तो आपको भारत की उन फेमस स्काई डाइविंग डेस्टिनेशन्स पर जरूर जाना चाहिए, जहां आप रोमांच से भरे इस सफर का मजा ले सकती हैं। स्काईडाइविंग जोशीले और ऊर्जावान लोगों की पहली पसंद होती है। अगर आपमें जोखिम उठाने का साहस है और आप आसमान से किसी पंछी की तरह खुली हवा में होने के अहसास को जीना चाहती हैं तो स्काई डाइविंग से बेहतर और कुछ नहीं हो सकता।
तीन तरह की होती है स्काई डाइविंग
1. टेंडेम जंप : इसमें आप अपने इंस्ट्रक्टर के साथ हार्नेस के जरिए जुड़ी रहती हैं। आप दोनों को साथ में छलांग लगानी होती है और इंस्ट्रक्टर कॉर्ड को खींचता है। चूंकि इसमें इंस्ट्रक्टर साथ में होता है। इसीलिए इसमें आपको ज्यादा डीटेल ट्रेनिंग लेने की जरूरत नहीं होती।
2. स्टेटिक लाइन जंप : इस तरह के स्काई डाइव में आप एयरक्राफ्ट के एक कॉर्ड के साथ जुड़ी रहती हैं और पैराशूट 3 सेकेंड के फ्री फॉल के बाद अपने आप खुल जाता है। ध्यान दें कि इस तरह की डाइविंग के लिए 3000 फीट से जंप लगानी होती है और इसके लिए लगभग 6 घंटे की ट्रेनिंग की जरूरत होती है।
3. फ्री फॉल : इस तरह की डाइविंग कमजोर दिल वालों के लिए बिल्कुल नहीं है। इसमें आप बिना किसी अटैचमेंट के जंप करती हैं और फ्री फॉल का मजा लेती हैं, हालांकि यह सबसे चैलेंजिंग स्काइविंग एक्सपीरियंस होता है। चूंकि यह स्काई डाइविंग सबसे जोखिम भरी होती है, इसीलिए इसमें क्लासरूम इंस्ट्रक्शन और प्रैक्टिकल ट्रेनिंग दोनों की जरूरत होती है।
तो आइए आज हम आपको देश की ऐसी ही चुनिंदा लोकेशन्स के बारे में बता रहे हैं, जहां आप अपने स्काई डाइविंग के पैशन को पूरा कर सकती हैं-
मैसूर, कर्नाटक
मैसूर में चामुंडी हिल्स स्काई डाइविंग के लिए फेमस है। यहां स्काई डाइविंग से पहले आपको ट्रेनिंग लेने की जरूरत होती है। पहले सोलो पैराशूट जंप, जो कि लगभग 4000 फीट की ऊंचाई से होता है, के लिए एक दिन की ग्राउंड ट्रेनिंग की जरूरत होती है। बुकिंग के लिए आप मैसूर की स्काईराइडिंग से जुड़ी वेबसाइट्स खंगाल सकती हैं मसलन आप स्काईराइडर्स, मैसूर की वेबसाइट पर जा सकती हैं।
कीमत : यहां 3 घंटे की स्काईडाइविंग के लिए तकरीबन 35,000 रुपये का खर्च आता है।
टाइमिंग : यहां आप सुबह 7 से रात 9 के बीच डाइविंग कर सकते हैं।
Read more :कच्छ के रण में लीजिए इन एक्टिविटीज का मजा
दीसा, गुजरात
चारों तरफ नीले आसमान और नीचे नजर आती नीली झील, ऐसा नजारा देखकर ही आप रोमांचित हो उठेंगी और अगर इसमें आपको स्काईडाइविंग करने को मिले, तो कहने ही क्या। गुजरात के दीसा में इस एंबियंस में स्काई डाइविंग आपके अनुभव को और भी ज्यादा दिलचस्प बना देंगी। इसकी बुकिंग आप इंडियन पैराशूटिंग फेडरेशन वेबसाइट पर कर सकती हैं।
कीमत : यहां स्टेटिक लाइन जंप्स के लिए तकरीबन 16,500 रुपये का खर्च आता है, वहीं टेंडेम जंप के लिए 33,500 रुपये का खर्च आता है।
टाइमिंग : यहां आप आप यहां 7 बजे स्काई डाइविंग कर सकते हैं।
पुड्डुचेरी, तमिलनाडु
तमिलनाडु के सबसे खूबसूरत शहरों में में से एक है पुड्डूचेरी और यहां स्काईडाइविंग का एक्सपीरियंस अपने आप में अद्भुत होता है। स्काई डाइविंग के एडवेंचर के साथ आपको यहां के सुंदर नजारे भी काफी एक्साइटिंग लगेंगे। अगर आप स्काईडाइविंग के लिए आरामदायक कपड़े और स्पोर्ट्स शूज लेकर जाएं तो आपको स्काइडिंग में ज्यादा सहूलियत रहेगी। इसके लिए बुकिंग आप Waltair Escapade Thrills और Skyriders, Mysore पर कर सकती हैं।
कीमत : यहां एक स्टेटिक जंप्स के लिए तकरीबन 18,000 रुपये का खर्च आता है, जबकि 5 स्टेटिक जंप्स के लिए 62,000 रुपये का खर्च आता है। इसी तरह टेंडेम जंप के लिए 27,000 रुपये का खर्च आता है।
टाइमिंग : यहां स्काई डाइविंग सुबह 7 से लेकर रात 9 बजे तक होती है।
एंबी वैली, महाराष्ट्र
अगर आप मुंबई और पुणे के नजदीक रहती हैं या फिर यहां घूमने के लिए प्लान कर रही हैं तो इन लोकेशन्स के नजदीक के एंबी वैली में स्काई ड्राइविंग के लिए जा सकती हैं। एंबी वैली स्काईडाइविंग के लिए काफी लोकप्रिय है। फिलहाल यहां सिर्फ टेंडेम जंप्स का ही मजा लिया जा सकता है।
कीमत : यहां टेंडेम जंप के लिए सोमवार से गुरुवार का खर्च 20,000 रुपये का खर्च आता है। वहीं शुक्रवार से लेकर रविवार तक टेंडेम जंप के लिए 25,000 रुपये की फीस आती है।
टाइमिंग : यहां आप सुबह 8 से रात 10 बजे तक स्काई डाइविंग का मजा ले सकती हैं।
धना, मध्यप्रदेश
मध्यप्रदेश के धना में टूरिस्ट स्पोर्ट्स के अलावा स्काई डाइविंग करने के लिए भी सैलानी बड़ी तादाद में आते हैं। 4000 फीट की ऊंचाई से फ्री फॉल आपको ऐसा अनुभव देगा, जिसे आप जिंदगीभर नहीं भूल पाएंगी।
कीमत : यहां टेंडेम जंप के लिए वीकडेज़ यानी सोमवार से शुक्रवार तक का खर्च 35,000 रुपये का आता है। वहीं वीकेंड यानी शुक्रवार से लेकर रविवार तक टेंडेम जंप के लिए 37,500 रुपये की फीस आती है। वहीं स्टेटिक जंप के लिए 24,000 रुपये का खर्च आता है।
टाइमिंग : यहां आप 8:30 से स्काई डाइविंग का लुत्फ उठा सकती हैं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों