भगवान हनुमान का एक ऐसा मंदिर है जहां लाखों भक्त दर्शन करने के लिए आते हैं लेकिन यहां का प्रसाद खाना बिल्कुल मना होता है। यहां हम मेहंदीपुर बालाजी मंदिर की बात कर रहे हैं। मेहंदीपुर बालाजी हनुमाजी के भक्तों के लिए एक प्रसिद्ध तीर्थ स्थल है। राजस्थान के दौसा जिले के पास दो पहाड़ियों के बीच मेहंदीपुर बालाजी का मंदिर स्थित है। इस मंदिर के बारे में ऐसी मान्यता है कि यहां हर रोज बड़ी संख्या में भूत प्रेत जैसी बाधाओं से निवारण पाने के लिए लोग पहुंचते हैं। विज्ञान भूत-प्रेतों को नहीं मानता है लेकिन यहां हर दिन कोसो दूर से भी प्रेत बाधा से परेशान लोग मुक्ति के लिए आते हैं। इस मंदिर में प्रेतराज सरकार और भैरवबाबा यानी की कोतवाल कप्तान की मूर्ति भी है। हर दिन 2 बजे प्रेतराज सरकार के दरबार में कीर्तन होता है जिसमें लोगों पर आए ऊपरी सायों को दूर किया जाता है। इस मंदिर के कुछ नियम हैं जिन्हें दर्शन करते टाइम याद रखना जरूरी होता है।
तो चलिए जानते हैं मेहंदीपुर बालाजी के मंदिर में दर्शन से जुड़े कुछ नियम:
इसे जरूर पढ़ें: अजीब है इन मंदिरों की परंपरा, जहां प्रसाद में कोई चढ़ाता है वाइन तो कोई हवाई जहाज
अगर आप दिल्ली-एनसीआर से ट्रेन के द्वारा मेहंदीपुर बालाजी जाना चाहती हैं तो यहां से मेंहदीपुर के लिए कोई डायरेक्ट ट्रेन नहीं है। मेंहदीपुर का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन बांदीकुई है जिसकी मेंहदीपुर से दूरी 36 किलोमीटर है। अगर आप अपनी फैमली के साथ यहां दर्शन के लिए जाना चाहती हैं तो आप कार से मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन के लिए जाएं जिसके लिए आप एनएच 352, ताज एक्सप्रेस हाइवे या यमुना एक्सप्रेस हाइवे से भी जा सकती हैं।
Note: ऊपर बताए गए सभी नियम सालों से इस मंदिर में दर्शन करने से पहले और दर्शन करते टाइम फॉलो किए जा रहे हैं। ये नियम कहीं लिखित में नहीं हैं लेकिन भक्तों द्वारा शुरू से ही इन नियमों का पालन किया जा रहा है।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।