प्री वेडिंग फोटोशूट करने के लिए मनाली के इन 3 गांव में जा सकते हैं आप, नहीं होगी ज्यादा भीड़

भीड़-भाड़ से दूर अगर मनाली जैसी जगह पर तस्वीर करने का मौका मिल जाए, तो इससे अच्छा और क्या होगा। आजकल कपल्स को पहाड़ों पर प्री वेडिंग फोटोशूट करवाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
manali less crowded villages for pre wedding photo shoot

मनाली हिमाचल प्रदेश का सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन है। यहां हर मौसम घूमने जाना अच्छा तो लगता है, लेकिन फोटोशूट के लिए लोग कम भीड़ वाली जगह ढूंढते हैं। कोविड के बाद लोगों के अंदर घूमने का शौक इतना ज्यादा बढ़ गया है कि फेमस टूरिस्ट स्पॉट पर आपको भारी भीड़ देखने को मिलेगी। ऐसे में भीड़ वाली जगहों पर फोटोशूट करवाना है बड़ा भारी काम हो जाता है, क्योंकि अच्छे लोकेशन पर फोटो करवाने के लिए इंतजार करना होगा। लोगों की भीड़ कम होगी, तभी आपकी अच्छी तस्वीरें आ पाएंगे। ऐसे लोगों को सुंदर तस्वीरों के लिए मनाली के खूबसूरत गांवों पर जाने का प्लान बनाना चाहिए। क्योंकि लोग इन गावों के बारे में ज्यादा नहीं जानते, इसलिए यहां भीड़ नहीं होती। आज के इस आर्टिकल में हम आपको मनाली के कुछ खूबसूरत गावों के बारे में विस्तार से बताएंगे।

जगतसुख

manali less crowded villages for pre wedding photo shoot

मनाली में सुंदर नजारे के साथ शांति में तस्वीरें करवाने के लिए आप जगतसुख जा सकते हैं। यह मनाली के पास स्थित एक छोटा सा गांव है, जो अपनी ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व के लिए जाना जाता है। यह गांव ब्यास नदी के किनारे स्थित है और चारों ओर बर्फ से ढकी पहाड़ियों का नजारा दिखता है। मनाली की भीड़-भाड़ से दूर, यह जगह हनीमून कपल्स और शांति पसंद करने वाले लोगों को अच्छी लगती है, इसलिए प्री वेडिंग फोटोशूट करने आए लोगों को भी यह अच्छा लगेगा।

  • मनाली से जगतसुख की दूरी- 7.4 किमी की दूरी पर स्थित है, यहां पहुंचने में आपको आधे घंटे का समय लग सकता है।

कोठी गांव

manali less crowded villages for pre wedding photo

मनाली राजमार्ग पर स्थित कोठी गांव भी कपल्स को अच्छा लगता है। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि इस गांव को ज्यादा लोग नहीं जानते, इसलिए यहां ज्यादा भीड़ भी नहीं रहती। कोठी गांव, मनाली के पास स्थित एक छोटा और सुंदर गांव, अपनी प्राकृतिक सुंदरता, शांत वातावरण, और साहसिक गतिविधियों के लिए जाना जाता है।यहमनाली में घूमने के लिए अच्छी जगहमें से एक है।

  • मनाली से कोठी गांव की दूरी- 13 किमी की दूरी पर स्थित इस गांव में पहुंचने में आपको आधे घंटे का समय लग जाएगा।

गुलाबा गांव

manali less crowded villages for pre wedding photo shoo1

ये जगह अपने शानदार एडवेंचर एक्टिविटीज के लिए जानी जाती है। इसलिए यहां आपको ज्यादा लोग नहीं दिखेंगे। दिसंबर और जनवरी के महीने में यहां का मौसम और भी ज्यादा अच्छा हो जाता है। बर्फ गिरने की वजह से यह शांत गांव और भी ज्यादा सुंदर लगता है। इसलिए प्री वेडिंग फोटोशूट करने वाले लोगों को यहां जाना और तस्वीरें करवाना फायदेमंद लगेगा।

अगर आप मनाली में प्री वेडिंग फोटोशूट के लिए अच्छी और कम भीड़ भाड़ वाली जगह ढूंढ रहे हैं, तो आपको छोटे-छोटे गांव की तरफ जाना चाहिए। क्योंकि लोगों को इनके बारे में ज्यादा नहीं पता होता, इसलिए यहां कम भीड़ पहुंचती है। मनाली में सबसे ज्यादा भीड़ और फेमस टूरिस्ट स्पॉट पर देखने को मिलेगी।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP