herzindagi
lucknow free pre wedding shooting places

लखनऊ में बिना लोकेशन चार्ज के फ्री में करना चाहते हैं प्री वेडिंग शूट? इन जगहों पर जाएं

आज के समय प्री वेडिंग शूट शादी की तैयारियों का एक खास हिस्सा बन गया है, जिससे कपल्स के बीच एक्साइटमेंट और भी बढ़ जाती है।
Editorial
Updated:- 2024-11-12, 12:47 IST

यहां की शांतिपूर्ण जगहें और वास्तुकला का सौंदर्य कपल्स के फोटोशूट में एक अलग चार चांद लगाता है। प्री-वेडिंग शूट कपल्स को शादी से पहले के खास पलों को हमेशा के लिए संजोने का मौका देता है। इसलिए लोग इस मौके को छोड़ना नहीं चाहते। तस्वीरों के जरिए कपल्स अपनी प्रेम कहानी को खूबसूरत अंदाज में व्यक्त कर सकते हैं। वह इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं, तो वहीं शादी के दिन वीडियो के जरिए फोटोशूट अपने रिश्तेदारों को दिखाते हैं।

शादी से पहले का यही पल जीवनभर के लिए यादगार बन जाता है। लेकिन प्री वेडिंग शूट करना हर किसी के बजट में नहीं हो पाता। ऐसा इसलिए क्योंकि आपको फोटोग्राफर को तो पैसे देने ही होते हैं, साथ में शूटिंग लोकेशन पर भी खर्चा करना पड़ता है। कई ऐसे लोकेशन होते हैं, जहां सुंदर तस्वीरों के लिए आपको अलग से पैसे देने पड़ते हैं। लेकिन अब आपको शूटिंग लोकेशन पर खर्चा करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आज के इस आर्टिकल में आपको लखनऊ की कुछ फ्री लोकेशन के बारे में जानकारी देंगे।

स्वर्ण जयंती स्मृति विहार पार्क

lucknow free pre wedding shooting places

अगर आप सस्ते में शूट करना चाहते हैं, जहां आपको लोकेशन के लिए चार्ज नहीं देना पड़े, तो आप स्वर्ण जयंती स्मृति विहार पार्क में जा सकते हैं। यहां शूट के लिए आप ऐसे समय का चयन करें, जब लोग कम होते हैं। आप सोमवार से शुक्रवार के बीच 6 से 9 के बीच यहां शूटिंग के लिए जाएं। इस समय पार्क में आपको ज्यादा भीड़ देखने को नहीं मिलेगी। यह लखनऊ के अच्छे पार्क में से एक है।

लखनऊ की मार्केट

free pre wedding shooting places

आजकल लोग अपने प्री वेडिंग शूट के लिए अलग-अलग तरह के लोकेशन पर जाना पसंद करते हैं। अगर आप अपने शूट में कुछ अलग चाहते हैं, तो लखनऊ की रंग-बिरंगी भीड़-भाड़ वाली मार्केट में भी जा सकते हैं। यहां भी आप सोमवार से शुक्रवार के बीच दोपहर के समय जाएं। इस समय आपको मार्केट थोड़ी खाली मिलेगी। ऐसी जगह पर शूट करवाना आपके लिए वाकई यादगार रहने वाला है। 

इसे भी पढ़ें- लखनऊ में रात के समय मिलेगा इन जगहों पर सुंदर नजारा, पार्टनर के साथ नाइट आउट का बनाएं प्लान

जनेश्वर मिश्र पार्क

lucknow free pre wedding shooting

लखनऊ का यह पार्क आपके शूट के लिए बेस्ट हो सकता है। यहां पानी की फव्वारा भी है और सुंदर हरा-भरा पार्क फूलों से भरा हुआ है। यहां आप 3 बार अलग-अलग समय पर शूट के लिए आ सकते हैं। इसे लखनऊ के सबसे बड़े पार्क में से एक माना जाता है, इसलिए तस्वीरों के लिए आपको अच्छी जगहें आसानी से मिल जाएंगी। इसके चारों ओर घूमने में कम से कम 3 घंटे का समय लग सकता है। झीलें, मूर्तियां, विशाल राष्ट्रीय ध्वज, ऐतिहासिक ट्रेन, पक्षियों के साथ सुंदर प्रकृति नजारा वाकई आपके शूट के लिए फायदेमंद होगा। यह लखनऊ में घूमने के लिए अच्छी जगह में से  भी एक है।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।