दिल्ली की चिलचिलाती गर्मी से राहत पाने के लिए कम बजट में इन हिल स्टेशन की करें सैर

दिल्ली के पास ऐसे कई हिल स्टेशन बसे हैं, जहां आप अपने पार्टनर के साथ सुकून के कुछ पल बिता सकते हैं।

  • Shilpa
  • Editorial
  • Updated - 2022-05-31, 16:42 IST
Beautiful Hill Station Near Delhi In Low Budget m

इन दिनों में दिल्ली का तापमान काफी ज्यादा बढ़ गया है। इस चिलचिलाती गर्मी से राहत पाने के लिए एसी भी कुछ खास असरदार नहीं हैं। दिन के समय तो क्या रात के समय में भी दिल्ली की सड़कों पर निकलना बेहद मुश्किल काम है। वहीं इन दिनों बच्चों का समर वेकेशन चल रहा है। बच्चे अक्सर बाहर घूमने की जिद करते हैं। अगर आपके दिमाग में भी यही सवाल आ रहा है कि इस गर्मी में कहां जाए जहां शांति और ठंडक दोनों मिले। तो ये लेख आपके लिए मददगार साबित हो सकता है।

इस लेख हम आपको कम बजट और कम समय में दिल्ली, एनसीआर के नजदीकी हिल स्टेशन के बारे में बताएंगे। जहां आप अपनी फैमिली के साथ जाकर दिल्ली की गर्मी से राहत पा सकते हैं। अगर आपको कम बजट में पहाड़ों की सैर करनी है तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

नैनीताल

Which Is The Cheapest Hill Station ()

इस साल दिल्ली की गर्मी ने पिछले कई सालों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। ऐसे में इस भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए नैनीताल एक बेहतर जगह है। यह हिल स्टेशन दिल्ली से केवल 300 किलोमीटर दूर है। यहां आप दिल्ली से नैनीताल सड़क मार्ग के द्वारा 6 से 7 घंटे में पहुंच सकते हैं। इस हिल स्टेशन की सबसे खास बात यह है कि यह आपके बजट में है साथ ही यहां आप

इसे जरूर पढ़ेंःनोएडा के बेहद पास हैं ये खूबसूरत वादियां, इस वीकेंड परिवार के साथ उठाएं सुहाने मौसम का लुफ्त

भीमताल

उत्तराखंड में मौजूद भीमताल हिल स्टेशन बेहद खूबसूरत और ठंडा है। यहां आकर आप दिल्ली की गर्मियों को कुछ दिन के लिए जरूर भूल जाएंगे। भीमताल दिल्ली से 300 किलोमीटर की दूरी पर है। यह पर आप बोटिंग और ट्रेकिंग का लुत्फ उठा सकते हैं। इसके अलावा आप यहां उत्तराखंड के ट्रेडिशनल फूड्स का स्वाद चख सकते हैं। दिल्ली से आप 6 से 7 घंटे में भीमताल पहुंच जाएंगे।

ऋषिकेश

Which Is The Cheapest Hill Station ()

दिल्ली भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए आप ऋषिकेश जा सकते हैं। यहहिल स्टेशनअपने योग के लिए प्रसिद्ध है। यह आपके बजट में भी है साथ ही दिल्ली से काफी पास में भी है। यहां आप ट्रेन या बस से आसानी से पहुंच सकते हैं। यहां आप रिवर राफ्टिंग, जंपिन हाइट्स और बोटिंग का आनंद ले सकते हैं। इसके अलावा आप यहां शिवपुरी गांव में भी घूमने के लिए जा सकते हैं।

इसे जरूर पढ़ेंःहिमाचल की ये खूबसूरत जगह जहां आपको मिलेगा एडवेंचर का मजा

नौकुचियाताल

नौकुचियाताल दिल्ली से 300 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यहां का मौसम ठंडा रहता है। दिल्ली के प्रदूषण से दूर आपको यहां खूबसूरत झीलें और वैली नजर आएंगी। यहां आप साइकलिंग और फिशिंग जैसी एक्टिविटीज करके अपने वेकेशन को शानदार बना सकती है। अपनी कार या फिर बस से आप नौकुचियाताल6 से 7 घंटे में पहुंच जाएंगे।

शिमला

Which Is The Cheapest Hill Station

शिमला अपने खूबसूरत हिल स्टेशन के लिए जाना जाता है। कम बजट में आपहिमाचल प्रदेशकी वादियों की सैर कर सकते हैं। शिमला घूमने के लिए आपको ज्यादा समय बर्बाद करने की जरूरत नहीं होगी। दिल्ली से आप केवल 4 घंटे में शिमला पहुंच सकते हैं। शिमला जाने के लिए दिल्ली से चंडीगढ़ की फ्लाइट लें। फिर वहां शिमला के लिए बस लें। कम किराए और कम समय में आप शिमला पहुंच जाएंगे।

मोरनी हिल

दिल्ली की गर्मी से परेशान हैं, तो आप वीकेंड पर चंडीगढ़ के इस हिल स्टेशन पर जरूर जाएं। मोरनी हिल स्टेशन आपके लिए एकदम परफेक्ट साबित हो सकती है। यह हिल स्टेशन 253 किलोमीटर की दूरी पर है। यहां पर डियर पार्क और बोटैनिकल गार्डन का आनंद ले सकते हैं। यहां जाने के लिए आप दिल्ली से अम्बाला की ट्रेन लें। इसके बाद सीधे मोरनी हिल के लिए कैब बुक लें।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: freepik

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP