Hidden Gems Of Dehradun: गर्मी में पहाड़ों पर सबसे ज्यादा भीड़ लगती है। दिल्ली रहने वाले लोग आसपास जैसे शिमला, देहरादून और मसूरी ज्यादा जाते हैं। गर्मी में पानी वाली जगहों पर ज्यादा सुकून मिलता है और इसलिए लोग देहरादून की ओर ज्यादा भागते हैं,क्योंकि वहां कई सारे वॉटर स्पॉट्स हैं।
जब भी देहरादून में वॉटर स्पॉट्स की बात होती है, तो सबसे पहला नाम सहस्त्रधारा और लच्छी वाला का आता है। लेकिन सच ये एरियाज अब बेहद भीड़भाड़ वाले हो चुके हैं। साथ ही, इन जगहों के कॉमर्शियलाइज होने से यहां पर वो फ्रीडम नहीं रही, जो पहले होती थी।
अगर आप सुकून की तलाश में हैं। अगर आप चाहते हैं कि कम भीड़ में, कम बजट में और ज्यादा प्राकृतिक सुंदरता के बीच पानी में डुबकी लगाई जाए, तो देहरादून के कई अन्य विकल्पों की तलाश करनी चाहिए।
देहरादून सिर्फ सहस्त्रधारा, लच्छी वाला या गुच्चु पानी तक सीमित नहीं है। यहां ऐसे कई छुपे हुए वॉटर स्पॉट्स हैं, जो आज भी अपनी प्राकृतिक सुंदरता को संजोए हुए हैं।
ये जगहें आपको असली देहरादून का अनुभव भी कराएंगी। इस लेख में, मैं आपके साथ ऐसे स्पॉट्स शेयर करूंगी, जहां आप अगली यात्रा में जा सकते हैं।
1. कानाताल वॉटर स्ट्रीम
अगर सहस्त्रधारा की भीड़भाड़ से दूर, एक शांत और नेचर के करीब रहना है, तो कनाताल वॉटर स्ट्रीम एक बेहतरीन विकल्प है। यहां एक छोटा-सा झरना है और पानी बिल्कुल साफ-सुथरा रहता है। लोकल्स यहां पर ज्यादा आते हैं। आसपास की हरियाली और चट्टानों पर बहता पानी एक बेहद रिफ्रेशिंग एहसास देता है।
इस लोकेशन को ढंढना थोड़ा-सा मुश्किल हो सकता है, क्योंकि यह मेन सहस्त्रधारा रोड से थोड़ा ऊपर और अंदर जाकर छुपी हुई है। सही मोड़ पकड़ने के लिए लोकल लोगों से रास्ता पूछना न भूलें। एक बार पहुंच गए, तो शांति से बैठकर जगह का आनंद लें। यह एहसास किसी मेडिटेशन से कम नहीं लगेगा।
इसे भी पढ़ें: Places Near Dehradun: देहरादून के आसपास में स्थित इन शानदार ऑफबीट जगहों को बनाएं डेस्टिनेशन
2. तिमली पास स्ट्रीम्स
जगंलों के बीच छोटा-सा पार्क हो, तो सोचिए कितना आनंद आएगा। ऐसा ही कुछ तिमली पास है। अगर आप सच में नेचर के बीच खो जाना चाहते हैं, तो जंगलों के बीच बहती यह स्ट्रीम आपके लिए बनी हैं। छोटे-छोटे पूल्स, जिनमें एकदम साफ पानी भरता है, किसी जादुई दुनिया जैसे लगते हैं। यहां अब भी बहुत कम लोग आते हैं, इसलिए आपको बिना किसी भीड़ के प्राकृतिक सौंदर्य का असली आनंद मिलेगा।
यहां आने के लिए आपको थोड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है। यहां जाने के लिए आपको ट्रैकिंग करनी पड़ेगी। ट्रैक ऑफबीट है, लेकिन रोमांच उससे भी कहीं ज्यादा है!
3. शिखर फॉल
देहरादून के राजपुर रोड से ऊपर की ओर जाएंगे, तो आपको यह वॉटरफॉल मिलेगा। शिखर फॉल को आज भी बहुत कम टूरिस्ट जानते हैं। यह फॉल खासतौर पर उन लोगों के लिए परफेक्ट है जो प्राकृतिक शांति की तलाश में हैं। यहां पहुंचने के लिए थोड़ी ट्रेकिंग करनी पड़ती है, जो रोमांच को दोगुना कर देती है।
चारों तरफ फैली हरियाली, चट्टानों से गिरता साफ पानी और हल्की-हल्की ठंडी हवा, ये सब मिलकर इसे एक आइडियल पिकनिक स्पॉट बना देते हैं। स्थानीय लोग अक्सर परिवार संग यहां समय बिताने आते हैं। आप राजपुर रोड पर किसी भी लोकल या दुकान वाले से यहां का रास्ता पूछ सकते हैं।
4. झंडी फॉल
झंडी फॉल देहरादून के बेहद सुंदर लेकिन अनदेखे प्राकृतिक स्पॉट्स में से एक है। यह वॉटर फॉल घने जंगलों के बीच स्थित है, जहां पहुंचने के लिए ट्रेकिंग करनी जरूरी है। इस जगह का रास्ता कठिन जरूर हो सकता है, लेकिन जैसे ही आप इस खूबसूरत झरने के पास पहुंचते हैं, सारी थकान पलभर में गायब हो जाती है।
झंडी फॉल का पानी बेहद ठंडा और फ्रेश है और इसका फॉल आपको अलग ही सुकून देता है। अगर आप भीड़-भाड़ से दूर बढ़िया रिट्रीट की तलाश में हैं, तो झंडी फॉल आपके लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन है।
इसे भी पढ़ें: Uttarakhand Travel: देहरादून के पास में स्थित इन अनदेखी जगहों को देखकर खुशी से झूम उठेंगे, मानसून में एक्सप्लोर करें
अगर आप वाकई देहरादून को उसकी असली खूबसूरती में देखना चाहते हैं, तो इस बार सहस्त्रधारा की भीड़ से बचिए और इन छुपे हुए वाटर स्पॉट्स की ओर निकल पड़िए। बस ध्यान रखिए कि ऐसी किसी भ जगह पर गंदगी न फैलाएं। नेचर आपको सुकून पहुंचा रहा है, तो यह आपका फर्ज है कि आप उसे सुकून दें।
हमें उम्मीद है कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। हमें कमेंट करके बताएं कि आप कौन-सी जगह जाना पसंद करेंगे। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा, तो इसे लाइक करें और फेसबुक पर शेयर करना न भूलें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों