herzindagi
Why kerala is nice tourist station

केरल के वागामोन में घूमें इन जगहों पर

केरल एक बेहद ही खूबसूरत राज्य है। यहां के वागामोन में घूमने व देखने लायक कई बेहतरीन जगहें हैं, जिन्हें आप अपनी ट्रेवल बकिट लिस्ट में शामिल कर सकती हैं। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-03-24, 14:12 IST

केरल को यूं ही भगवान का अपना देश कहकर नहीं पुकारा जाता है। यह एक बेहद ही खूबसूरत राज्य है और यहां आने वाला हर सैलानी ना केवल खुद को प्रकृति के बेहद करीब पाता है, बल्कि ताउम्र के लिए यहां से कई यादें साथ लेकर आता है। केरल में वागामोन एक ऐसी जगह है, जो केरल में देखने लायक सबसे अच्छी जगहों में से एक है। कोट्टायम, केरल की इडुक्की सीमा में स्थित, वागामोन का मुख्य आकर्षण है। यहां आने वाले पर्यटक मनमोहक देवदार के जंगलों, खूबसूरत घास के मैदानों, मनमोहक झरनों और हरी-भरी हरियाली को देखकर मंत्रमुग्ध हो जाते हैं।

यूं तो आप वागामोन कभी भी आ सकते हैं, लेकिन गर्मियों में यहां घूमने का अपना एक अलग ही आनंद है। अगर आपको बर्ड वॉचिंग का शौक है तो ऐसे में वागामोन आपको बिल्कुल भी निराश नहीं करेगा। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको वागामोन में घूमने लायक कुछ बेहतरीन जगहों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आपको भी एक बार जरूर एक्सप्लोर करना चाहिए-

वागामोन पाइन फोरेस्ट

वागामोन में पाइन फोरेस्ट एक ऐसी जगह है, जहां आप प्रकृति को बेहद करीब से महसूस कर सकती हैं। वागामोन आने वाला हर सैलानी इन पाइन फोरेस्ट का एक बार दौरा करना बेहद पसंद करता है। वागामोन पाइन फोरेस्ट को ब्रिटिश काल के दौरान बनाया गया था। इस जगह की खूबसूरती शाम के समय और भी ज्यादा बढ़ जाती है। यह वागामोन में सबसे लोकप्रिय पर्यटक आकर्षणों में से एक है।

pine forest of kerala

इसे जरूर पढ़ें- केरल के इन 4 खूबसूरत डेस्टिनेशन्स पर जरूर घूमने जाएं

वागामोन झील

वागामोन झील वागामोन में देखने लायक सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है। खूबसूरत हरी पहाड़ियों और पन्ना ग्रीन टी के बागानों के बीच इस झील का शांत पानी एक अलग ही अनुभव प्रदान करता है। यह परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताने के लिए एक बेहतरीन पिकनिक स्पॉट भी है। वागामोन झील में आप कुछ वाटर एक्टिविटीज जैसे बोटिंग आदि का लुत्फ भी उठा सकती हैं।

मारमाला वाटरफॉल

मारमाला वाटरफॉल कभी एक अछूता स्थान था, लेकिन आज यह वागामोन आने वाले पर्यटकों के लिए आकर्षण का मुख्य केन्द्र बन चुका है। यह कोट्टायम जिले के एराट्टुपेट्टा में स्थित है। मारमाला वाटरफॉल को जंगल की जादूगरनी के रूप में जाना जाता है। यह वाटरफॉल पेड़ों, पहाड़ों और घनी झाड़ियों से घिरा हुआ है। आसपास के रास्ते के उबड़-खाबड़ इलाके रोमांचकारी वाइब प्रदान करते हैं। केरल में ट्रेकिंग का आनंद लेने के लिए यह सबसे अच्छी जगह में से एक है।

kerala waterfall

उलीपुनी वाइल्डलाइफ सैन्चुरी

अगर आपकी रूचि वन्य जीवों में अधिक है तो आप वागामोन में उलीपुनी वाइल्डलाइफ सैन्चुरी का दौरा कर सकती हैं। शहरी हलचल से दूर यहां पर आप कुछ वक्त प्रकृति के करीब रहकर बिता सकती हैं। इस वाइल्डलाइफ सैन्चुरी में हाथी और बाघ सहित कई जानवर रहते हैं। यह वाइल्फलाइफ सैन्चुरी पहाड़ों और झील से घिरी हुई हैं, जिसमें बोटिंग भी की जा सकती है।

इसे जरूर पढ़ें- भारत में मौजूद वो आइलैंड्स जहां जाने को तरसते हैं लोग

मुंडकायम घाट

वागामोन के खूबसूरत हिल स्टेशन से 8 किमी दूर मुंडकायम घाट के नाम से एक बेहद ही खूबसूरत जगह है। वागामोन के पास घूमने के लिए यह सबसे अधिक मांग वाली जगहों में से एक है। मुंडकायम घाट पर सूर्योदय और सूर्यास्त का एक बेहद ही बेहतरीन नजारा देखने को मिलता है। मुंडकायम घाट प्रकृति प्रेमियों और शांति चाहने वालों के लिए एक आदर्श स्थान है। इसके अलावा, यहां पर एडवेंचर चाहने वालों के लिए भी कई बेहतरीन एक्टिविटीज है। वागामोन के मुंडकायम घाट में पैराग्लाइडिंग करने का अपना एक अलग ही सुख है।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- wikipedia

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।