हम सभी को घूमने-फिरने के शौक होता है और इसके लिए हम आए दिन तरह-तरह के प्लान बनाते रहते हैं। हम में से कई लोग कहते हैं कि 'अरे यार! शिमला चलते हैं इन छुट्टियों में घूमने के लिए', मेरा पहाड़ देखने का घूमने का बहुत मन है। वहीं कई रोजमर्रा के काम और जिम्मेदारियों के कारण हम अपनी मनपसंद जगह और जा नहीं पाते हैं और केवल सोचते रह जाते हैं कि जाएंगे।
बता दें कि अगर आप दिल्ली में या दिल्ली के आस-पास रहती हैं तो केवल एक दिन में आप शिमला जैसे पहाड़ों को देख सकती हैं। तो आइये कौन-सी हैं वो जगह और जानेंगे इस जगह से जुड़ी कुछ रोचक बातें।
क्या है जगह का नाम?
दिल्ली के पास एन.सी.आर एरिया गुरुग्राम स्थित लेपर्ड ट्रेल घूम के आ सकते हैं। बता दें कि तकरीबन 5 किलोमीटर लम्बा यह ट्रैक आपको बिल्कुल शिमला के रास्तों जैसा एहसास देने में मदद करेगा। हालांकि अब आपको शायद ही कोई जंगली जानवर यहां नजर आए, लेकिन अगर आप एक ही दिन में आना-जाना करना चाहते हैं और पहाड़ों का लुफ्त उठाना चाहते हैं तो इस जगह को एक्स्प्लोर कर सकते हैं।
क्यों कहा जाता है लेपर्ड ट्रेल?
यह जगह अरावली हिल्स के पास स्थित है और कहा जाता है कि यहां एक समय पर बहुत बड़ा जंगल था जहां एक से बढ़कर एक जंगली जानवर पाए जाते थे। इसलिए इस जगह को आज लेपर्ड ट्रेल के नाम से जाना जाता है।
यह कर सकते हैं यहां
स्ट्रेस रिलीफ : यह जगह ट्रेकिंग करने वालों या बाइक लवर्स को बेहद पसंद आती है। ऐसा इसलिए क्योंकि करीब 5 किलोमीटर इस लंबे ट्रैक पर न तो आपको दिल्ली का शौर से भरा ट्रैफिक मिलेगा और न ही को कामकाज की टेंशन होगी।
पैराग्लाइडिंग : इसके आलावा आप यहां पैराग्लाइडिंग भी कर सकते हैं। पास ही में थोड़ा दूर अंदर जाकर आप यहां पैराग्लाइडिंग कर सकती हैं। (गुरुग्राम में यहां करें शॉपिंग)
खाने-पीने के लिए : अगर आपको इस खूबसूरत नजारे का मजा लेते हुए कुछ खाने का मन का मन कर रहा है तो यहां आपको 2 से 3 कैफ़े भी मिल जाएंगे। इन कैफ़े में आपको ज्यादातर फ़ास्ट फ़ूड खाने को मिलेगा। इसके अलावा आपको यहां पर मिनी कार्ट्स भी मिलेंगी जहां से आप मैगी, कोल्ड कॉफ़ी या चाय जैसी कई चीजें खा सकते हैं और व्यू का मज़ा ले सकते हैं।इसे भी पढ़ें :गोवा ट्रिप को और भी मजेदार बनाएंगे ये टिप्स
इस समय न जाए
हालांकि इस खूबसूरत जगह को देखने का मन कभी भी कर सकता है, लेकिन क्योंकि यह जगह घने जंगलों के बीच है और ज्यादातर खाली रहती है तो आप्प यहां रात के समय जाना अवॉयड ही करें और सुबह जल्दी दिन में कभी भी इस जगह पर आ सकते हैं।
अगर आपको दिल्ली के पास स्थित यह जगह पसंद आई हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
Image Credit : Travelandleisureasia, reddit, freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों