देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की फैमिली में जो भी होता है धूमधाम से होता है। हालहि में मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया में गणेश चतुर्थी का उत्सव मनाया गया। अब खबर आ रही है कि मुकेश और नीता अंबानी अपनी बेटी ईशा अंबानी की सगाई करने जा रहे हैं। खबरों के मुताबिक ईशा अंबानी की सगाई इटली के लेक कोमो में की जाएगी। लेक कोमो एक बेहद खूबसूरत जगह है। खबरों के मुताबिक यहां पर तीन दिन तक ईशा अंबानी की सगाई का जश्न मनाया जाएगा।
गौरतलब है कि ईशा और आनंद पिरामल का इसी साल मई में एक निजी समारोह में रिश्ता तय किया गया था और जून में ईशा के जुड़वा भाई आकाश अंबानी और श्लोका महता की सगाई कराई गई थी। खबर है कि इटली के लेक कोमो में महंदी, संगीत और सगाई का कार्यक्रम रखा जाएगा। लेक कोमे के बेहतरीन होटल्स में से एक विला बालबिआनो और विला ओलमो को कार्यक्रम के लिए चुना गया है।
वर्ष 2017 में बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने गुपचुप तरीके से ईटली में ही शादी की थी। खबर है कि बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह और दीपिका पादुाकेण भी दिसंबर माह में इटली के लेक कोमा में शादी करेंगे।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।