थाईलैंड घूमने वालों के लिए IRCTC का 4D/3N का बेहतरीन तोहफा, पढ़ें पूरी खबर

अगर आप भी थाईलैंड घूमने का प्लान बना रहे हैं तो irctc के साथ अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं।

tour package of thailand

लगभग हर कोई यह ज़रूर सोचता है कि लाइफ में एक बार विदेश घूमने ज़रूर जाना है। भारतीय लोग सोचते हैं कि किसी रोज यूरोपियन देश, अमेरिका या फिर एशियाई देशों में ज़रूर घूमने जाना है। लेकिन कई कारणों की वजह से या फिर अधिक पैसा लगने की वजह से विदेश घूमने का सपना अधूरा ही रह जाता है। ऐसे में अगर आप थाईलैंड घूमने का सपना देख रहे हैं तो फिर आपको इस आर्टिकल को ज़रूर पढ़ना चाहिए।

जी हां, भारतीय Irctc थाईलैंड घूमने का एक शानदार तोहफा लेकर आई है। ऐसे में अगर आप भी कम पैसे में थाईलैंड घूमना चाहते हैं तो हम आपको इस टूर पैकेज में बारे में बताने जा रहे हैं। इस लेख को पढ़ने के बाद आप भी थाईलैंड घूमने का प्लान बना सकते हैं। आइए जानते हैं

क्या है टूर पैकेज का नाम?

irctc thailand tour fare name

आपको बता दें कि Irctc इस बेहतरीन टूर पैकेज का नाम 'Treasures ऑफ़ थाईलैंड एक्स-हैदराबाद' रखा है। इस टूर पैकेज की शुरुआत 75वें आज़ादी का अमृत महोत्सव के अंदर शुरू किया गया है। इस टूर पैकेज में आप पटाया, बैंकॉक आदि कई जगहों को आसानी से एक्स्प्लोर कर सकते हैं और अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:थके हुए यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे का बेहतरीन तोहफा, पढ़ें पूरी खबर

हैदराबाद से है उड़ान

irctc thailand tour package details in hindi

आपको बता दें कि थाईलैंड के लिए 12 अगस्त 2022 को हैदराबाद से 1 बजकर 10 मिनट पर फ्लाइट है। इस ट्रिप में आप 3 रात और 4 दिन थाईलैंड में घूम सकते हैं। आपको बता दें कि इस टूर पैकेज में घूमने के साथ-साथ ब्रेकफ़ास्ट, डिनर ऐड है। इसके अलावा एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने के लिए ac बस की सुविधा भी है।(हेलीकॉप्टर से भारत करें दर्शन)

क्या है टूर पैकेज का कॉस्ट?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Treasures ऑफ़ थाईलैंड एक्स-हैदराबाद टूर पैकेज के लिए एक व्यक्ति का 48 हज़ार के आसपास रुपये लगेंगे। अगर दो व्यक्ति इस यात्रा के लिए एक साथ टिकट बुक करते हैं तो 48 हज़ार से कम में टिकट हो सकता है। इसके अलावा अगर तीन व्यक्ति साथ में टिकट बुक करते हैं और भी सस्ते में टिकट बुक कर सकते हैं।(उत्तराखंड में मौजूद है मालदीव?)

इसे भी पढ़ें:इन विचित्र गांवों के बारे में पढ़कर आप भी कुछ समय सोच में पड़ जाएंगे

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit:(@sutterstocks)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP