भारतीय रेलवे विश्व भर में मशहूर है। इसे देश की लाइफलाइन भी कहा जाता है, क्योंकि ट्रेन के माध्यम से हर रोज करोड़ों लोग यात्रा करके एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाते हैं। एक सरल यातायात होने के चलते IRCTC यात्रियों को देश भ्रमण करवाने के लिए समय-समय पर तोहफा लेकर आती रहती है। वाराणसी, राजस्थान, गुजरात आदि कई फेमस और धार्मिक जगहों पर घूमने के लिए IRCTC बेहतरीन टूर पैकेज लेकर आती रहती है।
इस बार भी गर्मी के मौसम में हिमालय की वादियों के घूमने के लिए IRCTC टूर पैकेज लेकर आपके सामने आई है। जी हां, अगर आप भी सस्ते में हिमालय की सैर करना चाहते हैं तो फिर आपको इस लेख को ज़रूर पढ़ना चाहिए, क्योंकि भारतीय रेल लगभग 8 दिन का हिमालय घूमने का पैकेज लेकर आई है। आइए जानते हैं।
जी हां, IRCTC ने इस बेहतरीन टूर पैकेज का नाम 'देखों पाना देश' रखा है। इस टूर पैकेज के तहत irctc सिर्फ हिमालय ही नहीं बल्कि देश के कई राज्य और शहर में सैलानियों घूमने के लिए जा सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि '75 आजादी का अमृत महोत्सव' के तहत इस पैकेज का एलान किया गया है। इसके तरह हिमालय के साथ-साथ धार्मिक स्थलों पर सैलानी घूमने जा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के लिए IRCTC का बेहतरीन तोहफा, पढ़ें पूरी खबर
देखों अपना देश के तहत सैलानियों को 'ग्लोरी ऑफ़ हिमालय' का दर्शन कराया जाएगा। इस टूर के तहत आपको ट्रेन के माध्यम से हिमालय की सफ़र करवाई जाएगी। इस बेहतरीन टूर पैकेज के तहत लगभग 8 दिन और लगभग 9 रात घूम सकते हैं। इस पैकेज में घूमने, रुकने और खाना खाने आदि सब कुछ की सुविधा आपको दी जाएगी।(सिर्फ 5 हजार में घूम आएं डलहौजी)
इसे भी पढ़ें:नैनीताल हुआ पुराना, अब यह जगह सैलानियों की बनी पहली पसंद
Fantasizing and glorious beauty of Himalayas awaits you. Perfect IRCTC trip to take your loved ones in this scorching summers for 9D/8N starts at ₹27000 /- onwards pp*. For details, visit https://t.co/udmdnnxWVC@AmritMahotsav
— IRCTC (@IRCTCofficial) June 26, 2022
इस बेहतरीन टूर पैकेज के तहत शिमला, मनाली और चंडीगढ़ आदि राज्यों में आप घूम सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बेहतरीन टूर पैकेज के लिए आपको 27 हज़ार खर्च करना होगा। आपको यह भी बता दें कि ट्रेन नंबर-12155\56 को इस सफ़र के लिया चूना गया है। ट्रेन BPL यानी भोपाल रेलवे से खुलेगी और मनाली घूमते हुए भोपल पहुंचेगी।(चौकोरी हिल स्टेशन)
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।