कश्मीर जिसे दुनिया की जन्नत कहा जाता है, जो अपनी खूबसूरत झीलों और बाग-बगीचों के लिए जाना जाता है। यहां के हर कोने में कुदरत का जादू बिखरा हुआ है, जो हर किसी का दिल जीत लेता है। ऊंचे बर्फ से ढके पहाड़, खूबसूरत झील और मुगलों के जमाने के शानदार बाग इस जगह को और खूबसूरत बनाते हैं। यह न केवल प्रकृति प्रेमियों के लिए जन्नत है, बल्कि इसकी ऐतिहासिक धरोहरें भी इसे खास बनाती हैं।
कश्मीर का हर कोना एक कहानी कहता है और यहां की खूबसूरती हर देखने वाले के दिल में हमेशा के लिए बस जाती है। इन्हीं में से एक है निशात बाग, जो कश्मीर के प्रसिद्ध मुगल गार्डन में से एक है। यह बाग न केवल अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है, बल्कि इसके पीछे छिपा मुगलों का इतिहास और वास्तुकला भी इसे खास बनाता है। तो आइए आज इस लेख में निशात बाग के बारे में विस्तार से जानें-
निशात बाग के बारे में विस्तार से जानें
कश्मीर की खूबसूरती के बीच स्थित निशात बाग, श्रीनगर शहर का बहुत ही खास और लोकप्रिय स्थल है। इसे बागों की रानी भी कहा जाता है, जिसे मुगल गार्डन की तरह बनाया गया है। यहां की वास्तुकला और हरियाली बहुत ही खूबसूरत है। निशात बाग का निर्माण 1633 ईस्वी में आसिफ खान के द्वारा करवाया गया था।
आसिफ खान ने इस बाग को मुगल सम्राट शाहजहां के शासनकाल में बनवाया था। इस बाग का नाम फारसी शब्द निशात से लिया गया है, जिसका अर्थ है खुशी और कहा जाता है कि इस बाग का असर हर कोने में नजर आता है। निशात बाग को कश्मीर की प्राकृतिक सुंदरता और मुगल स्थापत्य कला का बेहतरीन मिश्रण माना जाता है।
इसे जरूर पढ़ें-Nepal Tour Package: इस टूर पैकेज से नेपाल में मना पाएंगे अपना हनीमून, जानें प्रति व्यक्ति कितना आएगा खर्च
कैसेहै इसकी वास्तुकला?
निशात बाग मुगल शैली के बागों में से एक बेहतरीन नमूना है, जिसमें चार बाग की वास्तुकला को ध्यान में रखकर बनाया गया है। बता दें कि चार बाग में बगीचे को चार हिस्सों में बांटा जाता है और बीच में एक नहर बहती है। इस बाग का डिजाइन इस्लामिक वास्तुकला में काफी प्रभावशाली है, जिसमें पानी का खास महत्व है।
निशात बाग में कुल 12 टेरेस हैं, जिसे एक के ऊपर एक बनाए गए हैं। इसके अलावा, बाग के बीच में एक लंबी नहर बहती है, जिसमें कई फव्वारे हैं। यह नहर बाग के पूरे इलाकों को ठंडक और ताजगी देने का काम करती है। यहां आपको बहुत ही अच्छा लगेगा, तो जब भी आप कश्मीर जाएं, तो एक बार इस जगह को जरूर एक्सप्लोर करें।
प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है बाग
निशात बाग को अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है। यहां के फूलों, पेड़ों और झरनों का नजारा किसी जन्नत से कम नहीं लगता। बाग में अलग-अलग फूलों की किस्में मौजूद हैं जैसे गुलाब, लिलियम, और चमेली खिले रहते हैं। इसके अलावा, चिनार के विशाल पेड़, पॉपुलर और देवदार के बाग की सुंदरता को और भी बढ़ाते हैं।
निशात बाग से डल झील का नजारा इतना खूबसूरत लगता है कि आप इसमें खो जाएंगे। इसकी सुंदरता और शांत माहौल यकीनन आपको बहुत अच्छा लगेगा। फूलों की खूबसूरती के साथ चाय की चुस्की आपका दिन मजेदार बना देगा। तो आप भी इस जगह को एक्सप्लोर करें और अपना कश्मीर का ट्रिप यादगार बनाएं।
क्या है निशात बाग की खासियत?
इसकी खासियत है कि यह चार हिस्सों में बांटा गया है। इसकी नहर और फव्वारे मुगल वास्तुकला को दिखाती है। इसके अलावा, बाग से डल झील का नजारा बहुत ही खूबसूरत लगता है, जो इस जगह को और ज्यादा खास बनाता है। यहां की बहती नहर और अच्छे बाग बहुत ही खूबसूरत लगते हैं, रात का नजारा तो बहुत ही शानदार लगता है।
पर्यटकों के बीच है काफी मशहूर
निशात बाग श्रीनगर का एक प्रमुख पर्यटन स्थल है, जहां पर्यटक बागों की सुंदरता और कश्मीर की प्रकृति का आनंद लेने के लिए आते हैं। इसके शांत वातावरण और ऐतिहासिक महत्व के कारण यह स्थान कश्मीर के पर्यटकों का सबसे प्यारी जगह बन चुकी है।
निशात बाग के नजारे, यहां के फव्वारे, झील और बाग-बगिचों की महक, किसी भी पर्यटक को अपनी ओर जरूर खींचती है। यहां आने वाले पर्यटक न केवल प्राकृतिक सुंदरता का अनुभव करते हैं, बल्कि यहां की ऐतिहासिक धरोहर और मुगल स्थापत्य कला को भी महसूस करते हैं।
इसे जरूर पढ़ें-Mussoorie Trip Plan: दिल्ली से पार्टनर के साथ मात्र 10 हजार में करनी है मसूरी की यात्रा, तो इन 5 बातों का रखें ध्यान
कैसे पहुंचें?
निशात बाग श्रीनगर के केंद्र से लगभग 11 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यहां पर बहुत ही आसानी से पहुंचा जा सकता है। यहां तक पहुंचने के लिए टैक्सी, ऑटो-रिक्शा या निजी वाहन का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा, डल झील के द्वारा शिकारा राइड के माध्यम से भी यहां पहुंचा जा सकता है।
अगर आप कभी कश्मीर जाएं, तो इस ऐतिहासिक बाग का दौरा जरूर करें और कश्मीर की जन्नत का एक्सपीरियंस करें। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं।
हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- (@Freepik and Shutterstock)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों