शादियों का सीजन शुरू हो चुका है और कपल्स लगातार अच्छे से अच्छे डेस्टिनेशन पर घूमने के लिए टूर पैकेज सर्च कर रहे हैं। कई कपल्स हैं, जो अपना हनीमून विदेश में मनाने का प्लान बना रहे हैं, लेकिन दूसरे देश में यात्रा की चिंता की वजह से वह ट्रिप प्लान नहीं कर पा रहे हैं। जिन लोगों को अंग्रेजी बोलना नहीं आता है, उनके लिए विदेश में ट्रिप प्लान करना और भी ज्यादा मुश्किल हो जाता है। इसलिए ऐसे लोगों की ट्रिप को आसान बनाने के लिए भारतीय रेलवे विदेश टूर पैकेज भी लेकर आता है। भले ही आपको IRCTC की अधिकारिक वेबसाइट पर कुछ ही देशों की यात्रा के लिए टूर पैकेज मिलेंगे, लेकिन इससे ट्रैवल करना आपके लिए फायदेमंद होगा।
नेपाल टूर पैकेज बजट
- इस टूर पैकेज की शुरुआत इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, नई दिल्ली, टर्मिनल 3 से हो रही है।
- टूर पैकेज के लिए आप दिसंबर में केवल 2 दिन ही यात्रा कर पाएंगे। जिसमें 5 दिसंबर और 12 दिसंबर की तारीख शामिल है। इन 2 डेट के अलावा आप किसी और दिन यात्रा नहीं कर सकते।
- पैकेज में नेपाल एयरलाइन से यात्रा करने का मौका मिलेगा।
- यह टूर पैकेज 5 रात और 6 दिनों का है, जो एक हनीमून ट्रिप के लिए बहुत है।
- पैकेज में आपको काठमांडू और पोखरा घूमने का मौका मिलेगा।
- पैकेज का नाम BEST OF NEPAL EX DELHI है।
- आप भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर पैकेज का नाम डालकर भी यात्रा की डिटेल्स पढ़ सकते हैं।
पैकेज फीस
- 2 लोग साथ में यात्रा कर रहे हैं, तो प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 40000 रुपये है। इसका अर्थ है कि आपको कुल 80 हजार रुपये नेपाल पैकेज टिकट बुक करने के लिए खर्च करने पड़ेंगे।
- ध्यान रखें कि पासपोर्ट की वैलिडिटी 6 महीने के लिए वैध होनी चाहिए।
- यानी नेपाल यात्रा के लिए यात्रा की तारीख से 06 महीने की वैधता वाला पासपोर्ट या वोटर आईडी साथ में रखना जरूरी है।
- इसके साथ ही आपको कोविड के 2 डोज वैक्सीनेशन सर्टिफेकट भी साथ रखने होंगे।
- भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइटसे टिकट बुकिंग का तरीकाआसान है।
पैकेज में शामिल सुविधाएं
- 3 स्टार होटल में पांच रात गुजारने का मौका मिलेगा, जिसमें काठमांडू में 03 रातें और पोखरा में 02 रातें शामिल हैं।
- भोजन में नाश्ता और रात्रि का भोजन मिलेगा। दोपहर के भोजन के लिए अलग से पैसे देने होंगे।
- 2x2 डीलक्स बसों में यात्रा कर पाएंगे।
- आपको एक गाइड भी मिलेगा, जो हिंदी और अंग्रेजी में बात करेगा।
- पैकेज में ब्रेकफास्ट और डिनर का खर्च शामिल है, आपको लंच के लिए अलग से पैसे देने होंगे।आईआरसीटीसी के टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधाएंपढ़ने के बाद टिकट बुक करें।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों