ताजमहल से भी ज्यादा खूबसूरत है उदयपुर का यह मंदिर, रोचक रहा है इतिहास

आज हम आपको उदयपुर में स्थित खूबसूरत मंदिर का टूर करवाते हैं। उदयपुर के इस मंदिर के बारे में कई ऐसी कई बातें हैं, जिसके बारे में आम लोगों को जानकारी ही नहीं होती। इसलिए आज हम आपको इससे जुड़े कुछ इंटरस्टिंग फैक्ट्स के बारे में बता रहे हैं, जिनके बारे में आपको पता होना चाहिए।  

 
interesting facts about jagmandir udaipur in hindi

उदयपुर राजस्थान के जाने-माने पॉपुलर डेस्टिनेशन्स में से एक है। उदयपुर की स्थापना महाराजा उदय सिंह ने 1559 में की थी। यह शहर अपनी राजपूत शान और शाही ठाठ-बाठ के लिए जाना जाता है। इस शहर में कई झीलें हैं, जिनकी वजह से उदयपुर को 'सिटी ऑफ लेक्स' के नाम से भी जाना जाता है।

झीलों के इस शहर को 'वेनिस ऑफ द ईस्ट' भी कहा जाता है। उदयपुर में महल, हवेलियों, किलों, मंदिर और बाग-बगीचे में घूमने के लिए इतना कुछ है कि आप यहां जमकर एंजॉय करेंगे। इसका समृद्ध इतिहास इसे अन्य राज्यों से काफी अलग बनाता है। यही वजह है कि जब भी राजस्थान घूमने की बात होती है, तो उदयपुर का नाम जरूर लिया जाता है।

अगर आप यहां घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो यहां के फेमस और सबसे खूबसूरत जग मंदिर को एक्सप्लोर करें। यह मंदिर बहुत शानदार है जिसे एक बार आपको भी दीदार करना चाहिए।

जग मंदिर पैलेस का इतिहास

janmandir tarvel tips

जग मंदिर को उदयपुर की सबसे खूबसूरत जगह कहा जाता है। इस मंदिर का निर्माण 17 वीं शताब्दी में महाराणा कर्ण सिंह ने किया था। जग मंदिर पर 1620-28 के वर्षों के बीच महाराणा कर्ण सिंह ने शासन किया था। हालांकि, जग मंदिर पैलेस की निर्माण योजना महाराणा जगत सिंह द्वारा बनाई गई थी, लेकिन निर्माण कार्य को आगे बढ़ाने का काम उनके पुत्र महाराणा जसवंत सिंह ने किया।

जसवंत सिंह ने ही 1620 ईसा पूर्व में मंदिर का निर्माण पूरा किया। बता दें इस मंदिर का निर्माण पूल द्वारा घेरे गए एक छोटे द्वीप पर किया गया है। यह द्वीप पिछोला झील में स्थित है और यहां पर एक बड़ा मंदिर, बगीचे और आकर्षण स्थल मौजूद हैं। जगमंदिर एक प्रमुख पर्यटन स्थल है, जहां लोग आते हैं और इसकी सुंदरता का आनंद लेते हैं। इसकी स्थिति, देखभाल और संरक्षण को स्थायी बनाए रखने के लिए सरकारी और अन्य संगठनों ने कई पहल की है।

इसे जरूर पढ़ें-बसंत ऋतु में मजेदार होता है इंदौर की इन जगहों का नजारा, परिवार के साथ बनाएं ट्रिप प्लान

जग मंदिर की वास्तुकला

जग मंदिर पैलेस की वास्तुकला उदयपुर के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर का एक महत्वपूर्ण प्रतीक है। इस मंदिर पैलेस का निर्माण राजपूत और मुगल शैलीके संगम में किया गया है, जिससे इसकी वास्तुकला में एक विशेष मिश्रण का महसूस होता है।

  • जग मंदिर पैलेस का निर्माण मकराना मार्बल के उपयोग से किया गया है, जो इसे एक उत्कृष्ट और लोकप्रिय स्थल बनाता है।
  • जग मंदिर पैलेस में राजपूत और मुगल शैली का मिश्रण देखा जा सकता है। इसमें उत्तेजना और भव्यता के साथ-साथ सुकून और शांति का भाव भी है।
  • मंदिर के आस-पास के बगीचे और फाउंटेन इसे एक प्राकृतिक और सुंदर स्थल बनाते हैं। इन उद्यानों और फ़ौंटेनों के आस-पास की वास्तुकला भी इसके सौंदर्य को बढ़ाती है।

पिछोला झील पर बना है मंदिर

facts about jagmandir udaipur

पिछोला झील के पास स्थित जगमंदिर पैलेस कोटा की भव्यता का एक प्रचलित स्मारक है। चारों तरफ पिछोला झील के पानी से घिरा पैलेस शाम के वक्त बहुत ही खूबसूरत लगता है। यहां की बड़ी-बड़ी छतरियां व गुंबद पर आकर्षक लाइटों से सजावट की गई है, जिनके रोशन होते ही जग मंदिर पैलेस की भव्यता का सही अंदाजा हो पाता है। शाम के समय यहां होने वाली जगमगाहट इसकी खूबसूरती में चार चांद लगा देती है।
वहीं, अगर हम बात करें पिछोला झील के बारे में तो यह उदयपुर के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है। यह झील राजस्थान की एक सुंदर झील है, जिसे सिंगध ने 14वीं सदी में बनवाया था। जग मंदिर पिछोला झीलके एक छोटे द्वीप पर स्थित है और इसे पिछोला झील का खास स्थल माना जाता है।

जग मंदिर के पास घूमने लायक जगहें

jagmandir udaipur

जग मंदिर के पास उदयपुर में कई प्रमुख और दर्शनीय स्थल मौजूद हैं जिसे एक्सप्लोर करने के लिए आप प्लान बना सकते हैं।

पिछोला झील-जग मंदिर के पास पिछोला झील स्थित है, जो एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है। यहां पर आप बोट यात्रा का लुत्फ उठा सकते हैं और झील के चारों ओर के खूबसूरत नजारों का आनंद ले सकते हैं।

सिटी पैलेस- यह उदयपुर का एक और महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल है, जो जग मंदिर के निकट स्थित है। यह एक महाराजा का महल है, जो आज भी उदयपुर के राजमहल के रूप में उपयोग किया जाता है।

सहेलियों की बाड़ी- यह एक और प्रसिद्ध बाग है, जो जग मंदिर के पास स्थित है। यह बाग मुगल शैली में निर्मित है और इसकी बेहद आकर्षक बागवानी और बाग की साज-सज्जा को देखने के लिए प्रसिद्ध है।

जगदीश मंदिर- यह भव्य हिन्दू मंदिर जग मंदिर के पास स्थित है। उदयपुर के प्रमुख धार्मिक स्थलों में से एक है। इसकी आधुनिक वास्तुकला और सजावट आपको प्रभावित कर सकती है।

सुखाड़िया की बाड़ी- यह एक और आकर्षक बाग है, जो जग मंदिर के निकट स्थित है। यहा पर आप शांति और साम्राज्य का आनंद ले सकते हैं और खूबसूरत बाग की सुंदरता का आनंद उठा सकते हैं।

इसे जरूर पढ़ें-होली की 3 दिनों की छुट्टी में पुणे से बना रहे हैं ट्रिप प्लान, तो इन जगहों पर जाएं घूमने

कैसे जाएं उदयपुर

वैसे अगर आप दिल्ली, पंजाब, राजस्थान, हरियाणा आदि आसपास के शहर में रहते हैं, तो आप रोड ट्रिप का प्लान बना सकते हैं। दिल्ली के किसी भी रेलवे स्टेशन से ट्रेन लेकर जाना आपके लिए सस्ता हो सकता है। टिकट आप IRCTC की वेबसाइट से बुक कर सकते हैं।

ट्रेन की सबसे अच्छी बात यह है कि आप सुरक्षित और कम पैसे में आसानी से पहुंच सकते हैं। इसके अलावा, अन्य राज्यों से भी उदयपुर जाने के लिए कई ट्रेन हैं जो कम पैसे में पहुंचा देती हैं। लगभग 1500 रुपये के अंदर आप आसानी से यहां पहुंच सकते हैं।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSerBT_-JYjS5lA3aSCsXkxQsXciB4BaWPgH8nAsCcEweRqg_g/viewform?usp=sf_link

Image Credit- (@Shutterstock and Wikipedia)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP