herzindagi
places for travel during spring season

बसंत ऋतु में मजेदार होता है इंदौर की इन जगहों का नजारा, परिवार के साथ बनाएं ट्रिप प्लान

इंदौर सुंदर झरने, हरे-भरे पेड़ों और रंग-बिरंगे फूलों का घर माना जाता है। प्रकृति प्रेमियों के लिए ये जगह सबसे बेस्ट है।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-03-12, 15:44 IST

इंदौर में घूमने के लिए ऐसी कई जगहें जहां आप अपने परिवार के साथ सुकून के पल बिता सकते हैं। कपल्स के लिए भी ये जगहें सबसे बेस्ट हैं। इसलिए अगर आप बसंत ऋतु में इंदौर की बेस्ट जगहों के बारे में सर्च कर रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा। 

पातालपानी झरना

places to visit near indoreइंदौर में बसंत ऋतु के समय घूमने के लिए पातालपानी झरना बेस्ट है। ठंडा पानी और आसमान से पड़ती धूप की किरण आपको ताजगी का अहसास करवाती है। इस जगह को इंदौर की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक माना जाता है।

शहर से लगभग 30 किमी दूर स्थित इस जगह का नजारा बसंत ऋतु में और भी ज्यादा सुंदर हो जाता है। यहां बैठकर आप ताजे भुने हुए मक्के के भुट्टों का मजा उठा सकते हैं। 300 फीट की ऊंचाई से गिरने वाला झरना आपके ट्रिप में चार चांद लगा देगा। 

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र के इन बेहतरीन हिल स्टेशनों के आगे हिमाचल भी है फीका

 

पिपलियापुला क्षेत्रीय पार्क (Pipliyapula Regional Park)

Pipliyapula

बसंत ऋतु में हरे-भरे पेड़ों का सुंदर नजारा देखना, सबसे सुखद अहसास होता है। मंत्रमुग्ध कर देने वाले इस जगह की सबसे खास बात यह है कि यहां से सूर्यास्त का नजारा एकदम शानदार होता है। 122 एकड़ में फैले इस पार्क में बच्चों सहित हर किसी को घूमना पसंद है। (बैंगलोर में मौजूद हैं यह खूबसूरत झीलें)

  • समय- सुबह 10 बजे से रात 8:30 बजे तक यह खुला रहता है।
  • ध्यान रखें कि सोमवार को यह पार्क सभी के लिए बंद रहता है।

रालामंडल वन्यजीव अभयारण्य (Ralamandal Wildlife Sanctuary)

Ralamandal Wildlife Sanctuary

इंदौर में बसंत ऋतु में घूमने के लिए कोई अच्छी जगह की तलाश है, तो रालामंडल भी जा सकते हैं। यह इंदौर की सबसे पुरानी जगहों में से एक है। प्रकृति प्रेमियों और वन्यजीव प्रेमियों को यह जगह बहुत पसंद आती है। यहां केवल आपको जीव-जंतु ही नहीं बल्कि  पवित्र नदी गंगा भी देखने को मिलेगी। यहां हिरण, बाघ, जंगली खरगोश और अन्य सुंदर वन्य जीव आप देख सकते हैं। 

  • खुलने का समय- यह सुबह 9 बजे से शाम 6:30 बजे तक खुला रहता है। 

धरमपुरी 

TRAVEL IDEAS

इंदौर का यह शहर इतिहास प्रेमियों के लिए सबसे बेस्ट है। इसे शहर की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक माना जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि यहां की सड़कें और हरे-भरे पेड़ आपका मन मोह लेंगे। हर कोई यहां रोड ट्रिप प्लान करता है। अगर आप भी बसंत ऋतु में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो यहां जाने का प्लान बना सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें- पार्टनर संग इन रोमांटिक जगहों पर घूमने पहुंचें, नहीं करेगा लौटने का मन

मेघदूत गार्डन (Meghdoot Garden)

Meghdoot Garden

कपल्स के लिए ये जगह सबसे बेस्ट है। यहां घास से भरे रास्ते, बैठने की जगह और एक छोटा सा फव्वारा है। कपल्स के लिए सुकून के पल बिताने के लिए इस जगह को पसंद किया जाता है। 

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit-  Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।