कहते हैं ना कि जो बातें तस्वीरें कह जाती हैं फिर शब्दों की जरूरत नहीं होती, शायद इसलिए आजकल Instagram का क्रेज़ लोगों में छाया हुआ है। खासतौर पर गर्ल्स जिन्हें फोटो के जरिए ही अपनी बातें कहना ज्यादा पसंद है।
इन दिनों Instagram पर सर्दियों की इतनी खूबसूरत फोटो नजर आती हैं, जिन्हें देखकर यहीं लगता है कि शायद कोई magic हो जाए और हम एक मिनट के अंदर उन लोकेशन पर पहुंच जाएं।
अगर आप सर्दियों में घूमने की शौकीन हैं तो हम आपको वर्ल्ड की उन लोकेशन के बारे में बता रहे हैं जो इन दिनों Instagram पर सुपरहिट हैं और आपकी winter trip को यादागार बना सकती हैं।
यकीन कीजिए Instagram की ये फोटो देखने के बाद आप खुद को ट्रिप प्लान करने से रोक नहीं पाएंगी।
स्विट्ज़रलैंड वर्ल्ड के खूबसूरत देशों में से एक है। यहां हर साल दुनिया भर के हजारो-लाखों टूरिस्ट घूमने के लिए आते हैं। भारतीयों के बीच भी यह देश बहुत ज्यादा पॉपुलर है। स्विट्ज़रलैंड को यूरोप का स्वर्ग कहा जाता है, इस देश के बारे में ऐसा कहा जाता है कि एक बार इसकी सुन्दरता फोटो में ही देखने के बाद से ही हकीकत में इस देश में घूमने जाने का सपना आपकी dream list में एड हो जाता है। इन दिनों स्विट्ज़रलैंड की कुछ जगहें ऐसी हैं जो Instagram पर छाई हुई हैं।
अगर आप Instagram पर #swizerland करेंगी तो आपको 138,555 पोस्ट मिल जाएंगी। साथ ही आपको स्विट्ज़रलैंड की बहुत ही खूबसूरत फोटो देखने को मिल जाएंगी।
Read More: सर्दियों में जयपुर ये 7 जगहें देखने जरूर जाएं
तो इसलिए Bern स्विट्ज़रलैंड की ‘Capital City’ है
स्विट्जरलैंड का Bern शहर वर्ल्ड की सबसे ज्यादा खूबसूरत जगहों में से एक है, शायद इसलिए Bern स्विट्ज़रलैंड की ‘Capital City’ है। अगर आप Instagram पर #bern करेंगी तो आपको इससे संबंधित 1,136,394 पोस्ट मिल जाएंगे।
वैसे Bern शहर के साथ-साथ Zermatt और Grindelwald सर्दियों में घूमने लायक जगह हैं। Zermatt विंटर सीजन में घूमने वालें जगहों में सबसे ज्यादा फेमस है। इस शहर के बारे में ऐसा कहा जाता है कि सर्दियों के मौसम में यहां का नजारा बहुत दिलचस्प और देखने लायक होता है।
Zermatt और Grindelwald में टूरिस्ट एडवेंचर का भी मजा ले सकते हैं।
फ्रांस को नहीं भूला जा सकता है
Winter places की बात हो रही हो और फ्रांस को भूल जाए ऐसा कैसे हो सकता है। आपको यह तो नहीं लग रहा है कि हम फ्रांस की तारीफ में ज्यादा बोल रहे हैं तो आप Instagram पर #france डालकर देख सकती हैं कि फ्रांस सच में कितना सुन्दर है। ऐसा करने पर आपको 45,439,402 पोस्ट नजर आएंगे। फ्रांस से जुड़ी पोस्ट की गई तस्वीरें आपको इसकी तारीफ करने पर मजबूर कर देंगी, फिर आप भी यहीं कहेंगी कि सर्दियों में एक बार फ्रांस घूमने के लिए जरूर जाना है।
California सर्दियों में दिखता है बहुत ही खूबसूरत
सर्दियों में California बहुत ही खूबसूरत नजर आता है, खासतौर पर Yosemite National Park वर्ल्ड की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है। Instagram पर पर #yosemitenationalpark करने इस जगह से संबंधित 637,125 पोस्ट नजर आते हैं। यहां टूरिस्ट्स के एडवेंचर के लिए बर्फ में स्कीन और वाटरफॉल की जैसी चीजें हैं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों