herzindagi
winter places must visit big

Social media पर दिखने वाली ठंड की ये दिलचस्प तस्वीरें जानिए हैं कहां की

कहते हैं ना कि जो बातें तस्वीरें कह जाती हैं फिर शब्दों की जरूरत नहीं होती, शायद इसलिए आजकल Instagram का क्रेज़ लोगों में छाया हुआ है।
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2017-12-08, 18:08 IST

कहते हैं ना कि जो बातें तस्वीरें कह जाती हैं फिर शब्दों की जरूरत नहीं होती, शायद इसलिए आजकल Instagram का क्रेज़ लोगों में छाया हुआ है। खासतौर पर गर्ल्स जिन्हें फोटो के जरिए ही अपनी बातें कहना ज्यादा पसंद है। 

इन दिनों Instagram पर सर्दियों की इतनी खूबसूरत फोटो नजर आती हैं, जिन्हें देखकर यहीं लगता है कि शायद कोई magic हो जाए और हम एक मिनट के अंदर उन लोकेशन पर पहुंच जाएं। 

अगर आप सर्दियों में घूमने की शौकीन हैं तो हम आपको वर्ल्ड की उन लोकेशन के बारे में बता रहे हैं जो इन दिनों Instagram पर सुपरहिट हैं और आपकी winter trip को यादागार बना सकती हैं। 

यकीन कीजिए Instagram की ये फोटो देखने के बाद आप खुद को ट्रिप प्लान करने से रोक नहीं पाएंगी। 

 

(📷: By @doounias) Like a fairytale 😍⛄️❄️ #Switzerland_Vacations for a feature 🇨🇭

A post shared by SWITZERLAND VACATIONS 💯% 🇨🇭 (@switzerland.vacations) onDec 7, 2017 at 11:03am PST

 

स्विट्ज़रलैंड वर्ल्ड के खूबसूरत देशों में से एक है। यहां हर साल दुनिया भर के हजारो-लाखों टूरिस्ट घूमने के लिए आते हैं। भारतीयों के बीच भी यह देश बहुत ज्यादा पॉपुलर है। स्विट्ज़रलैंड को यूरोप का स्वर्ग कहा जाता है, इस देश के बारे में ऐसा कहा जाता है कि एक बार इसकी सुन्दरता फोटो में ही देखने के बाद से ही हकीकत में इस देश में घूमने जाने का सपना आपकी dream list में एड हो जाता है। इन दिनों स्विट्ज़रलैंड की कुछ जगहें ऐसी हैं जो Instagram पर छाई हुई हैं। 

अगर आप Instagram पर #swizerland करेंगी तो आपको 138,555 पोस्ट मिल जाएंगी। साथ ही आपको स्विट्ज़रलैंड की बहुत ही खूबसूरत फोटो देखने को मिल जाएंगी। 

Read More: सर्दियों में जयपुर ये 7 जगहें देखने जरूर जाएं

तो इसलिए Bern  स्विट्ज़रलैंड की ‘Capital City’ है 

 

Dá pra sentir o clima de Berna, Suíça! Tá sentindo? Foto: @thebestnatureclub 😍🌞💧✨ #amazing #instatravel #travel #travelgram #turismo #ViagemeTurismo #bern #berna #suíça #switzerland #europe

A post shared by Revista Viagem e Turismo (@viagemeturismo) onDec 6, 2017 at 4:39pm PST

 

स्विट्जरलैंड का Bern शहर वर्ल्ड की सबसे ज्यादा खूबसूरत जगहों में से एक है, शायद इसलिए Bern स्विट्ज़रलैंड की ‘Capital City’ है। अगर आप Instagram पर #bern करेंगी तो आपको इससे संबंधित 1,136,394 पोस्ट मिल जाएंगे। 

वैसे Bern शहर के साथ-साथ Zermatt और Grindelwald सर्दियों में घूमने लायक जगह हैं। Zermatt विंटर सीजन में घूमने वालें जगहों में सबसे ज्यादा फेमस है। इस शहर के बारे में ऐसा कहा जाता है कि सर्दियों के मौसम में यहां का नजारा बहुत दिलचस्प और देखने लायक होता है। 

Zermatt और Grindelwald में टूरिस्ट एडवेंचर का भी मजा ले सकते हैं। 

फ्रांस को नहीं भूला जा सकता है 

 

. #effeltower 맞아, 에펠탑 😎 . . .

A post shared by James. (@_hyunstar) onDec 8, 2017 at 12:22am PST

 

Winter places की बात हो रही हो और फ्रांस को भूल जाए ऐसा कैसे हो सकता है। आपको यह तो नहीं लग रहा है कि हम फ्रांस की तारीफ में ज्यादा बोल रहे हैं तो आप Instagram पर #france डालकर देख सकती हैं कि फ्रांस सच में कितना सुन्दर है। ऐसा करने पर आपको 45,439,402 पोस्ट नजर आएंगे। फ्रांस से जुड़ी पोस्ट की गई तस्वीरें आपको इसकी तारीफ करने पर मजबूर कर देंगी, फिर आप भी यहीं कहेंगी कि सर्दियों में एक बार फ्रांस घूमने के लिए जरूर जाना है। 

California सर्दियों में दिखता है बहुत ही खूबसूरत 

 

Cozy mornings high up in the mountains in our new home 🚐 . . . #keepexploring #adventurethatislife #openmyworld #createexploretakeover #createcommune #getoutstayout #choosemountains #everytrailconnects #alifealive #finditliveit #chasinglight #makemoments #mountainescape #outdoorwomen #yosemite #yosemitenationalpark #yosemitevalley #yosemitefalls #california_igers #californialove #vanlife #vanlifediaries #homeiswhereyouparkit #homeonwheels #campvervan #camperlife #vanlifeproject #vanlifers #campingcollective

A post shared by Laura (@vagablonde_laura) onDec 7, 2017 at 7:12am PST

 

सर्दियों में California बहुत ही खूबसूरत नजर आता है, खासतौर पर Yosemite National Park वर्ल्ड की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है। Instagram पर पर #yosemitenationalpark करने इस जगह से संबंधित 637,125 पोस्ट नजर आते हैं। यहां टूरिस्ट्स के एडवेंचर के लिए बर्फ में स्कीन और वाटरफॉल की जैसी चीजें हैं। 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।