Best Places Near Nawanshahr Within 150 Km: नवांशहर, जिसे कई लोग शहीद भगत सिंह नगर के नाम से भी जानते हैं। इसलिए नवांशहर को पंजाब का एक प्रमुख और ऐतिहासिक शहर भी माना जाता है।
नवांशहर पंजाब का एक ऐतिहासिक शहर तो है, लेकिन जब यहां घूमने की बात होती है, तो यहां ऐसी बहुत कम ही जगहें मौजूद हैं, जहां पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते रहते हैं। इसलिए नवांशहर के लोग घूमने के लिए इधर-उधर भटकते रहते हैं।
इस आर्टिकल में हम आपको नवांशहर से करीब 200 किमी के आसपास में स्थित कुछ ऐसे हिल स्टेशन्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां नवांशहर से लेकर लुधियाना वाले वीकेंड में मौज-मस्ती करने पहुंच सकते हैं।
नवांशहर के आसपास में स्थित किसी शानदार और लोकप्रिय हिल स्टेशन घूमने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले शिमला का ही रुख करते हैं। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला, एक विश्व प्रसिद्ध हिल स्टेशन भी माना जाता है, जहां विदेशी पर्यटक भी घूमने के लिए पहुंचते हैं।
शिमला की हसीन वादियों में आप वीकेंड से लेकर अन्य दिनों में भी जा सकते हैं। यहां आप मॉल रोड से लेकर जाखू मंदिर, द रिज, कुफरी, क्रिस्ट चर्च और हिमालयन बर्ड पार्क जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। शिमला में आप ट्रैकिंग से लेकर हाईकिंग और कैम्पिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं। फरवरी में आपको यहां बर्फबारी भी मिल सकती है।
इसे भी पढ़ें: Odisha Me Ghumne Ki Jagah: ओडिशा का अद्भुत खजाना है यह हिल्स, सर्दी खत्म होने से पहले दीदार कर आएं
समुद्र तल से करीब 4 हजार से भी अधिक फीट की ऊंचाई पर मौजूद धर्मशाला, हिमाचल प्रदेश का एक खूबसूरत और मनमोहक हिल स्टेशन है। धर्मशाला, दो हिस्सों में जाना जाता है। एक हिस्सा धर्मशाला और दूसरे हिस्से को मैक्लोडगंज के नाम से जाना जाता है।
धर्मशाला में आप करेरी झील , क्रिकेट स्टेडियम, कंपनी गार्डन और चाय के बागानों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। वहीं मैक्लोडगंज में आप भागसूनाग, ग्युतो तांत्रिक मठ, त्रिउंड ट्रैक और डल झील जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। त्रिउंड ट्रैक के दौरान आप हिमालय की हसीन खूबसूरती को कैमरे में कैद कर सकते हैं। यहां एडवेंचर एक्टिविटी का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
हिमालय की हसीन वादियों में स्थित सोलन को एक खूबसूरत और शांत हिल स्टेशन माना जाता है। सोलन को आस्था से लेकर रोमांच और सुकून का बेस्ट केंद्र माना जाता है। इस खूबसूरत शहर को मशरूम सिटी के नाम से भी जाना जाता है।
बादलों से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घने जंगल और झील-झरने सोलन की खूबसूरती के चार चांद लगाने का काम करते हैं। फरवरी के महीने में यहां का मौसम भी एकदम रोमांटिक रहता है। इसलिए पंजाब के कई शहर से यहां कपल्स घूमने के लिए पहुंचते रहते हैं। सोलन में आप बॉन मठ, क्राइस्ट चर्च, शूलिनी माता मंदिर और मंकी पॉइंट जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में स्थित तत्तापानी एक खूबसूरत हिल स्टेशन है। तत्तापानी को हिमाचल प्रदेश का एक छिपा हुआ खजाना भी माना जाता है। पंजाब के कई शहरों से यहां पर्यटक सुकून का पल बिताने पहुंचते रहते हैं।
बादलों से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घने जंगल और झील-झरने तत्तापानी की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। यह खूबसूरत हिल स्टेशन सतलुज नदी के किनारे स्थित है। तत्तापानी अपनी खूबसूरती के साथ-साथ एडवेंचर एक्टिविटी के लिए भी जाना जाता है। तत्तापानी के पहाड़ों में आप यादगार फोटोग्राफी भी कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Karnataka Me Ghumne Ki Jagah: शिमला को टक्कर देती है कर्नाटक की यह खूबसूरत और अनदेखी जगह
नवांशहर के आसपास में अन्य और भी कई शानदार और खूबसूरत जगहें मौजूद हैं, जहां आप वीकेंड में मौज-मस्ती करने के लिए पहुंच सकते हैं। जैसे- करीब 191 किमी दूर स्थित चैल, 123 किमी दूर स्थित बिलासपुर और 129 किमी दूर स्थित कसौली हिल स्टेशन को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@incredibleshimla,dharamsala_city
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।