बॉलीवुड से लेकर टीवी की दुनिया तक हर जगह डेस्टिनेशन वेडिंग का क्रेज़ है। अगर ऐसे में बॉलीवुड की बात की जाए तो हाल ही में अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली से इटली में शादी करके डेस्टिनेशन वेडिंग के क्रेज़ को बढ़ा दिया था।
इस कपल की शादी के बाद फेमस कॉमेडियन भारती सिंह ने गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग की। फिलहाल टीवी के दो बड़े स्टार्स डेस्टिनेशन वेडिंग करके छाए सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं।
यहां बात हो रही है गौतम रोडे और पंखुड़ी अवस्थी की। गौतम ने पिछले साल जैसे ही ऐक्ट्रेस पखुंड़ी से अपनी सगाई का ऐलान किया तो सभी एक बार को काफी हैरान रह गए। दरअसल इसके पहले ये कपल अपने रिलेशनशिप के बारे में कभी खुलकर जाहिर करते दिखाई नहीं दिए थे।
इस कपल की मुलाकात टीवी शो 'सूर्यपुत्र कर्ण' में हुई जिसके बाद ये काफी अच्छे दोस्त बन गए। वैसे बता दें कि हाल के दिनों में गौतम फिल्म 'अक्सर 2' के साथ बॉलिवुड डेब्यू कर चुके हैं वहीं पंखुड़ी अपने शो 'क्या कसूर है अमला का' को लेकर काफी फेमस रही हैं।
Read more: क्या दीपिका और रणवीर करने जा रहे हैं डेस्टिनेशन वेडिंग?
यहां की इस कपल ने रॉयल डेस्टिनेशन वेडिंग
दिलचस्प बात है कि दोनों में 14 साल का अंतर है। जहां गौतम 40 के हैं वहीं पंखुड़ी अभी सिर्फ 26 की हुई हैं। जिसके कारण बताया जाता है कि पहले दोनों के परिवार इस शादी के लिए तैयार नहीं हो रहे थे। टीवी कपल गौतम रोड़े और पंखुड़ी अवस्थी ने सोमवार को अलवर के तिजारा फोर्ट पैलेस में सात फेरे लिए। दोनों की शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं।
इस डेस्टिनेशन वेडिंग में लाइट गोल्डन कलर की शेरवानी में गौतम काफी जच रहे थे। वहीं पंखुड़ी सुर्ख लाल रंग के लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। गौतम ने पर्पल कलर की विंटेज कार में बारात के साथ शानदार एंट्री मारी।
ऐसा नहीं है कि टीवी की दुनिया का यह पहला ऐसा कपल है जिसने डेस्टिनेशन मैरिज की है। 3 दिसंबर को कई टीवी शो में काम कर चुकीं फेमस कॉमेडियन भारती सिंह अपने मंगेतर हर्ष लिंबाचिया के साथ गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग की थी।
टीवी की ये एक्ट्रेस्स भी कर चुकी हैं डेस्टिनेशन वेडिंग
टीवी के सबसे पॉपुलर स्टार्स सान्या इरानी और मोहित सहगल की शादी की चर्चा भी खूब हुई थी इन्होंने गोवा में शादी की थी। 25 जनवरी 2016 को इन्होंने पहले हिंदू रीति-रिवाज़ से शादी की और रात को इऩ्होंने इंगलिश थीम रिसेप्शन पार्टी रखी थी जिसमें सान्या ने सफेद गाउन पहना था और उनकी सभी सहेलियों ने वाइन कलर की ड्रेस। ये कपल टीवी सीरियल मिले जब हम तुम में पहली बार मिले थे। इसी टीवी सीरियल के सेट पर इन्हे प्यार हुआ दोनों ने काफी वक्त एक दूसरे को डेट किया और उसके बाद घर वालों के रजामंद से धूमधाम से शादी कर ली।
अनीता हसनंदानी ने बिज़नेसमेन रोहित रेड्डी से 14 अक्टूबर 2013 को गोवा में शादी की थी। अनीता हसनंदानी बॉलीवुड और टीवी के अलावा तमिल और तेलगू फिल्मों में भी एक्टिंग कर चुकी हैं। इनकी destination wedding की सबने बहुत तारीफ की थी। हालांकि शादी गोवा में हुई थी लेकिन पूरी तरह से ये शादी भारतीय परंपराओं के साथ पूरी हुई थी। अनीता इंडियन दुल्हन की तरह की तैयार हुई थी। आपको बता दें कि अनीता पंजाबी हैं जबकि उनके पति रोहित रेड्डी तमिलनाडू से हैं। दो साल तक प्यार के रिश्ते में रहने के बाद दोनों ने एक-दूसरे के साथ शादी का फैसला लिया था। रोहित रेड्डी गोवा में ही बैंकर हैं इनकी शादी का जश्न गोवा में 4 दिनों तक चला था। पंजाबी और तेल्गू दोनो रिवाज़ से इनकी शादी हुई थी।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों