भारत में कम बजट वालों के लिए बेस्ट हैं ये हनीमून प्लेस, मात्र 10 हजार में हो जाएगा ट्रिप प्लान

अगर आप कम बजट में हनीमून ट्रिप प्लान करना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा। 

budget friendly honeymoon destinations

आज के समय में शादी के बाद लोगों की सबसे बड़ी समस्या होती है हनीमून ट्रिप प्लान करना। क्योंकि हनीमून शादी के बाद का सबसे खास अहसास होता है, इसलिए हर कपल हनीमून पर किसी खास जगह जाना चाहता है। हनीमून पर जाने के लिए एक समस्या बजट भी होती है।

कम बजट वाले लोगों के लिए हमारे पास एक खास उपाय है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने वाले हैं, जहां आप कम बजट में हनीमून ट्रिप प्लान कर सकते हैं। आप मात्र 10 हजार में अपने पार्टनर के साथ इन जगहों पर घूमकर वापस आ जाएंगे।

हम्पी

honeymoon destinations in india

कर्नाटक के मध्य भाग में स्थित हम्पी जगह भी हनीमून के लिए बेस्ट मानी जाती है। ये जगह बेंगलुरु से 353 किमी और होसपेट से 13 किमी दूर है। आप यहां ट्रेन और बस के जरिए पहुंच सकते हैं। ये जगह समुद्र तल से 467 मीटर ऊपर स्थित है। (राजस्थान के सबसे खूबसूरत विंटर हनीमून डेस्टिनेशन)

सबसे खास बात यह है कि तुंगभद्रा नदी हम्पी से होकर बहती है। इस जगह का शांत वातावरण एक कपल के रिश्तों को मजबूत बनाने के लिए काफी खास माना जाता है। सर्दियों के मौसम में हम्पी घूमना सबसे अच्छा समय माना जाता है। यहां आप विरुपाक्ष मंदिर, हेमकुटा हिल, विट्ठल मंदिर, अच्युत राय मंदिर और कमल महल देखने जा सकते हैं।

  • कैसे पहुंचे- - हम्पी में कोई रेलवे स्टेशन नहीं है। निकटतम रेलवे स्टेशन होसपेट में है, जो हम्पी के खंडहरों से 13 किमी दूर है। इसलिए, यात्री हम्पी की यात्रा शुरू करने के लिए होसपेट तक टिकट बुक कर सकते हैं।
  • सड़क मार्ग द्वारा - हम्पी में प्रमुख बस स्टेशन हम्पी बाज़ार क्षेत्र में स्थित है।

उत्तराखंड

best honeymoon destinations in india

अपार प्राकृतिक सुंदरता के लिए ये जगह बेस्ट है। पहाड़ पर बसे होटल आपको ऐसा महसूस करवाएंगे, जैसे आप बादलों के बीच सो रहे हैं। कमरे से पहाड़ों और बादलों का शानदार नजारा आपके हनीमून को बेस्ट बना देगा।

यहां आप अपने पार्टनर के साथ स्कूटी या बाइक पर सैर करें। यकीन मानिए कम बजट में की गई ये ट्रिप आपका लाइफ टाइम का यादगार पल बन जाएगा। हनीमून मनाने के लिए भारत में ये बेस्ट जगह मानी जाती है।

इसे भी पढ़ें- Hotel Secrets: 5 और 7 स्टार होटल में 1500 रुपये में रह सकते हैं आप, जानें कैसे

मैक्लोडगंज

mcleodganj travel plan

दिल्ली से मैक्लोडगंज बहुत सस्ते में पहुंचा जा सकता है। दिल्ली वालों के लिए कम बजट में इन खास जगहों का सस्ते में ट्रिप प्लान करना आसान है। एक कपल के लिए यहां रहने और घूमने का खर्चा मात्र 10 हजार के करीब ही आने वाला है।

यहां आप भाग सुना वॉटरफॉल, भागसू नाथ का मंदिर, डल झील, नामग्याल, टी-गार्डन तिब्बती संग्रहालय और सूर्योदय और सूर्यास्त व्यू पॉइंट जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

  • यहां एक व्यक्ति के आने का किराया 1500 रुपये तक आएगा। एक कपल के लिए टोटल खर्चा 3 हजार रुपये रहेगा। (पार्टनर के संग जनवरी में इन हसीन जगहों पर पहुंचें)
  • इसके बाद यहां अगर आप स्कूटी रेंट पर लेते हैं, तो घूमने के लिए 500 से 600 रुपये में आपको स्कूटी मिल जाएगा।
  • खाने का खर्चा अगर आप लोकल रेस्टोरेंट से करते हैं, तो आप 1 हजार रुपये एक दिन का खर्चा खाने पर मान सकते हैं।

हनीमून के लिए बेस्ट जगह

इन प्लेस के सिवा आप ऋषिकेश, वाराणसी, उत्तराखंड के बिनसर, कसौल, कन्याकुमारी जाने का प्लान बना सकते हैं। कम बजट में इन जगहों पर ट्रिप प्लान किया जा सकता है। इन सभी जगहों पर घूमने का खर्चा 10 हजार से 15 हजार रुपये तक आएगा।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।यहां क्लिक करें-

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP