Top romantic places for couples in india: जनवरी साल का एक ऐसा महीना होता है जब पूरे देश में नए साल का जश्न होता है। नए साल के जश्न के माहौल में कपल्स भी हसीन और रोमांटिक ट्रिप का निकल जाते हैं।
जनवरी के महीने में भारत के अधिकांश भाग में सर्दियों का मौसम होता है। इस दौरान भारत की कई जगहों का मौसम और प्राकृतिक सुंदरता चरम पर होती है और कई जगहों की खूबसूरती बेहद ही रोमांटिक हो जाती है।
अगर आप भी जनवरी के महीने में पार्टनर संग भारत की किसी हसीन और रोमांटिक जगह घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो हम आपको कुछ शानदार जगहों के बारे में बताने बताने जा रहे हैं, जहां आप क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकते हैं।
अगर आप जनवरी में भारत की किसी हसीन जन्नत पार्टनर संग घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो फिर आपको युसमर्ग घाटी पहुंच जाना चाहिए। युसमर्ग घाटी जम्मू कश्मीर की हसीन वादियों में मौजूद है।
युसमर्ग घाटी की खूबसूरती इस कदर प्रचलित है कि इसे जम्मू कश्मीर का भी स्वर्ग माना जाता है। ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घास के मैदान, घने जंगल और झील-झरने युसमर्ग घाटी की खूबसूरती में चार चांद लगाने का कर सकते हैं। बर्फबारी के समय युसमर्ग घाटी की खूबसूरती चरम पर होती है।
इसे भी पढ़ें: Honeymoon Destinations: राजस्थान के सबसे खूबसूरत विंटर हनीमून डेस्टिनेशन, इनसे बेहतर और सस्ती जगह नहीं मिलेगी
उत्तराखंड के मसूरी, नैनीताल, ऋषिकेश या अल्मोड़ा की हसीन वादियों में आप एक बार नहीं, बल्कि कई बार घूमने गए होंगे, लेकिन अगर आप जनवरी में पार्टनर साग घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो फिर आपको औली पहुंच चाहिए।
समुद्र तल से करीब 3 हजार मीटर की ऊंचाई पर मौजूद औली उत्तराखंड का स्वर्ग माना जाता है। जनवरी के महीने में जब बर्फबारी होती है, तो इस जगह की खूबसूरती चरम पर होती है। इसलिए जनवरी में कपल्स भी अधिक संख्या में घूमने के लिए पहुंचते हैं। औली में पार्टनर संग नंदा देवी पर्वत, त्रिशूल पीक और व्यू पॉइंट जैसी जगह को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
हिमाचल प्रदेश के शिमला, कुल्लू मनाली, धर्मशाला, कुफरी और कसोल जैसी चर्चित जगहों पर आप कई बार घूमने गए होंगे, लेकिन अगर आप पार्टनर संग सुकून भरा पल बिताना चाहते हैं, तो फिर आपको सांगला पहुंच जाना चाहिए।
समुद्र तल से करीब 9 हजार फीट पर मौजूद सांगला, सांगला घाटी के नाम से भी फेमस है। हिमाचल के किन्नौर जिले में स्थित सांगला कुदरती का असीम भंडार माना जाता है। सांगला बेहतरीन हनीमून डेस्टिनेशन के रूप में भी जाना जाता है। बर्फबारी के समय इस जगह की खूबसूरती चरम पर होती है। यहां पार्टनर संग एडवेंचर एक्टिविटीज भी कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Snowfall Places: जनवरी में देश की इन मनमोहक जगहों पर बर्फबारी का लुत्फ उठाने पहुंचें
राजस्थान में पार्टनर के संग घूमने की बात होती है, तो लगभग हर कोई जयपुर, जोधपुर, उदयपुर या जैसलमेर शहर का ही नाम लेते हैं, लेकिन अगर आप पार्टनर संग घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो फिर आपको बीकानेर पहुंच जाना चाहिए। जनवरी में यहां अधिक ठंड भी नहीं पड़ती है।
सुनहरे रेगिस्तान के बीच में मौजूद बीकानेर की खूबसूरती इस कदर प्रचलित है कि यहां विदेशी कपल्स भी घूमने के लिए पहुंचते हैं। बीकानेर ऊंट की सवारी के लिए सबसे अधिक प्रसिद्ध है। बीकानेर में पार्टनर के संग श्री करणी माता मंदिर, जैन मंदिर, बीकानेर किला, लालगढ़ महल और देवीकुंड जैसी बेहतरीन जगह को एक्सप्लोर भी कर सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image-insta
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।