उत्तराखंड की इन जगहों को माना जाता है बेस्ट प्रपोजल स्पॉट्स, तीसरी वाली है सबसे ज्यादा रोमांटिक

'पहाड़ियों की रानी' कही जाने वाली मसूरी से लेकर नैनीताल तक, उत्तराखंड में कई सुंदर जगहें हैं। लेकिन जब बेस्ट प्रपोजल स्पॉट की होती है, तो लोग सबसे अच्छी और रोमांटिक जगह की तलाश करने लगते हैं।
image

उत्तराखंड एक प्रसिद्ध और आकर्षक हिल स्टेशन है। इसे बेस्ट रोमांटिक प्लेस के नाम से भी जाना जाता है। हनीमून कपल्स के लिए तो यह जन्नत से कम नहीं है। रोमांटिक प्लेस होने की वजह से यह अब फेवरेट प्रपोजल स्पॉट भी बनता जा रहा है। ऐसा इसलिए, क्योंकि लोग अपने रिश्ते की शुरुआत करने और अपने किसी खास को प्रपोज करने के लिए इस लोकेशन का चयन करते हैं।

एक नए रिश्ते की शुरुआत अगर सुंदर पहाड़ियों का वादियों के बीच होगी, तो इससे अच्छा और क्या हो सकता है। उत्तराखंड की कुछ जगहें इतना ज्यादा रोमांटिक माहौल देती है कि आपका होने वाला पार्टनर आपके प्रपोजल को एक्सेप्ट करने से रोक नहीं पाएगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको उत्तराखंड के कुछ फेमस रोमांटिक स्पॉट के बारे में बताने वाले हैं।

रानीखेत

spots in uttarakhand to propose your best friend

दोस्त को प्रपोज करने जा रहे हैं, तो आपको किसी ऐसी लोकेशन का चयन करना चाहिए। जहां भीड़ कम हो। इस लिस्ट में रानीखेत को आप ले सकते हैं। रानीखेत, उत्तराखंड का एक शांत हिल स्टेशन है। यह अपनी हरी घास के मैदानों, घने जंगलों और शांत वादियों के लिए जाना जाता है। शहरी जीवन की हलचल से दूर शांतिपूर्ण और रोमांटिक जगह पर पार्टनर को प्रपोज करना, वाकई आपके लिए यादगार रहने वाला है। यह भारत की बेस्ट रोमांटिक जगहों में से एक है।

इसे भी पढ़ें- Uttarakhand Hidden Places: स्वर्ग से कम नहीं है उत्तराखंड का यह अद्भुत गांव, पांडवों से जुड़ा है रिश्ता

चोपटा

famous spot in uttarakhand to propose your best friend

क्या हुआ अगर आप अपने दोस्त को विदेश में प्रपोज करने का सपना पूरा नहीं कर पा रहे हैं। लेकिन देश में रहकर भी आप इस सपने को पूरा कर सकते हैं। चोपटा एक ऐसी जगह है, जिसे 'भारत का मिनी स्विट्जरलैंड' कहा जाता है। इससे आप समझ सकते हैं कि यह कितनी सुंदर जगह होगी। इसे भी उत्तराखंड के बेस्ट प्रपोजल स्पॉट के नाम से जाना जाता है।

इसे भी पढ़ें- Hidden Village In Uttarakhand: आपने ने भी नहीं किया होगा उत्तराखंड के इन गांवों का दीदार, खूबसूरती देख झूम उठेंगे

पिथौरागढ़

uttarakhand to propose your best friend

उत्तराखंड में रहकर अगर कश्मीर का मजा लेना है, तो आप यहां जा सकते हैं। पिथौरागढ़ को 'छोटा कश्मीर' के नाम से जाना जाता है। पिथौरागढ़ एक खूबसूरत हिल स्टेशन, जो कपल प्रपोजल के लिए बेस्ट है। पिथौरागढ़ में बर्फ से ढकी चोटियों और हरी-भरी पहाड़ियों के बीच पार्टनर को घुटने पर बैठकर प्रपोज करना, वाकई आपको याद रहने वाला है।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP