Himachal Pradesh Travel: सितंबर में हिमाचल की इन हसीन और अद्भुत जगहों को एक्सप्लोर करना कतई न भूलें

Places To Visit In September: अगर आप भी हिमाचल प्रदेश घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो सितंबर के महीने में इस शानदार जगहों को डेस्टिनेशन पॉइंट बना सकते हैं।

 

top places to visit in september in himachal pradesh

Top Places To Visit in September In Himachal: हिमाचल प्रदेश का एक देश का प्रमुख और खूबसूरत पहाड़ी राज्य है। इसलिए यहां हर दिन हजारों देशी और विदेशी पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं।

हिमाचल प्रदेश देश का एक ऐसा भी पहाड़ो राज्य है, जहां हर महीने में घूमने के लिए एक से एक बेहतरीन और शानदार जगहें मौजूद है। साल के अन्य महीनों की तरह सितंबर में यहां घूमने का एक अलग ही मजा होता है।

इस आर्टिकल में हम आपको हिमाचल प्रदेश की कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां सितंबर के महीने में परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ जमकर मस्ती और धमाल कर सकते हैं।

चितकुल (Chitkul, Himachal)

Chitkul, Himachal

हिमाचल प्रदेश में घूमने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले शिमला या कुल्लू मनाली का ही नाम लेते हैं, लेकिन अगर आप सितंबर के महीने में हिमाचल घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो फिर आपको चितकुल पहुंच जाना चाहिए।

भीड़-भाड़ से दूर चितकुल हिमालय की हसीन वादियों में स्थित एक खूबसूरत और शांत हिल स्टेशन माना जाता है। यहां आप अपनों के साथ शानदार क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकते हैं। चितकुल की हसीन वादियों में आप सांगला मेदो, कल्पा, कमरू किला और बाटसेरी गांव जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। यहां ट्रैकिंग और कैंपिंग का बेहतरीन आनंद ले सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:Uttarakhand Hidden Places: 124 मंदिरों का घर कहा जाता है उत्तराखंड की इस जगह को, नजारे देख खुशी से झूम उठेंगे

पार्वती वैली (Parvati Valley)

Parvati Valley

हिमालय की हसीन वादियों में मौजूद किसी शानदार और अद्भुत वैली को एक्सप्लोर करना चाहते हैं, तो इस बार कुल्लू, कांगड़ा, स्पीति या सांगला वैली नहीं, बल्कि आपको पार्वती वैली पहुंच जाना चाहिए। यह वैली किसी स्वर्ग से कम नहीं है।

बादलों से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घास के मैदान और झील-झरनों के बीच में मौजूद पार्वती वैली आपकी यात्रा में चार चांद लगा सकती है। इस घाटी के बारे में बोला जाता है कि भगवान शिव ने यहां लगभग 3,000 वर्षों तक रहस्यमय तरीके से ध्यान किया था। यहां की हसीन वादियों में आप ट्रैकिंग और यादगार फोटोग्राफी भी कर सकते हैं।

खज्जियार (Khajjiar)

Khajjiar

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में स्थित खज्जियार किसी हसीन खजाना से कम नहीं है। यह पर्वतों से घिरा एक रमणीय पर्वतीय स्थान है, जो सितंबर में सैलानियों को खूब आकर्षित करता है। यहां स्थित झील सैलानियों को सैलानियों को खूब आकर्षित करती है।

खज्जियार की खूबसूरती इस कदर प्रचलित है कि इसे देश में मिनी स्विट्जरलैंड के नाम से भी जाना जाता है। समुद्र तल से 1,920 मीटर की ऊंचाई पर स्थित खाज्जिअर झील, कलातोप वन्यजीव अभयारण्य, भगवान शिव की प्रतिमा और हिमालय व्यू पॉइंट जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। खज्जियार को हिमाचल का टॉप हनीमून डेस्टिनेशन भी माना जाता है।

किन्नौर (Kinnaur)

Kinnaur

समुद्र तल से करीब 6 हजार से भी मीटर की ऊंचाई पर स्थित किन्नौर सितंबर के महीने में घूमने के लिए सबसे शानदार जगहों में से एक है। यह हिमाचल का सबसे शांत पर्यटन केंद्र भी माना जाता है। यह प्रकृति प्रेमियों के लिए जन्नत भी माना जाता है।

बादलों से ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घने जंगल, देवदार के बड़े-बड़े पेड़ और झील-झरने किन्नौर की हसीन वादियों में चार चांद लगाने का काम करते हैं। किन्नौर में आप कल्पा और सांगला घाटी जैसी अद्भुत जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। किन्नौर की हसीन वादियों में आप ट्रैकिंग, हाईकिंग और कैम्पिंग भी कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:Chardham Yatra 2024: चार धाम यात्रा पर जा रहे हैं, तो ट्रैवल टिप्स और ट्रिक्स को भूलकर भी न करें इग्नोर


इन जगहों को भी एक्सप्लोर करें

हिमाचल प्रदेश में अन्य ऐसी कई शानदार जगहें मौजूद हैं, जिन्हें आप सितंबर के महीने में एक्सप्लोर कर सकते हैं। जैसे-धर्मशाला, बीर बिलिंग, मंडी, पालमपुर और कसोल जैसी जगह जा सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

[email protected], wp-content

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP