herzindagi
shahrukh kajol ddlj

जानिए DDLJ की शूटिंग लोकेशन से जुड़ी दिलचस्प बातें

क्या आप जानते हैं DDLJ का बेस्ट रोमांटिक गाना ‘तुझे देखा तो जाना सनम’ इंडिया की इस लोकेशन पर शूट किया गया है?
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2017-10-31, 19:26 IST

सोच कर देखिए कैसा लगता अगर DDLJ फिल्म में शाहरुख और काजोल का रोमांटिक गाना ‘हो गया है तुझको तो प्यार सजना’ किसी रेगिस्तान में शूट किया जाता, अगर ऐसा होता तो शायद आप राज और सिमरन की जोड़ी के इस कदर दीवाने ना होते। Dilwale Dulhaniya Le Jayenge (DDLJ) एक रिकॉर्ड तोड़ और ब्लॉकबस्टर फिल्म जिसने कई कलाकारों को एक नई पहचान दी, आज भी अगर किसी चैनल पर ये फिल्म आ रही हो तो आप तमाम काम छोड़ बस राज-सिमरन की जोड़ी में खो जाती हैं। साथ ही आप इस फिल्म की लोकेशन को भी उतना ही एंजॉय कर रही होती हैं। कुछ लडकियां तो अपने पार्टनर के साथ स्विटजरलैंड सिर्फ इसलिए जाना चाहती हैं क्योंकि उन्हें DDLJ की शूटिंग की जगहों पर राज-सिमरन की तरह फोटो क्लिक कराने का क्रेज़ होता है।


DDLJ फिल्म ने शाहरुख और काजोल के करियर को नई ऊंचाइयां दी। बतौर डायरेक्टर आदित्य चोपड़ा की यह पहली फिल्म थी। इस फिल्म की लोकेशन से इतनी छोटी-छोटी बातें जुड़ी हैं जिन्हें जानकर आप भी यही कहेंगे कि DDLJ सुपरहिट होने के पीछे वहां की लोकेशन का बहुत बड़ा हाथ है।

 

[#srkajol] A fanvideo of SRKajol that represent their movies from Baazigar to Dilwale itself ❤️✨🕊 Will post many parts of it... - THE POWER OF SRKAJOL! 🙌

A post shared by Shah Rukh Khan & Kajol FanClub (@srkajolworld) onJul 8, 2016 at 2:30pm PDT

Read more: इन 5 सेलेब्स ने इंडिया को बनाया अपना honeymoon डेस्टिनेशन

कोई गाना स्विट्जरलैंड तो कोई हरियाणा में हुआ शूट

फिल्म DDLJ का गाना ‘ज़रा सा झूम लूं मैं’ की शूटिंग स्विट्जरलैंड के Gstaad में की गई थी। Gstaad स्विट्जरलैंड की बेहद ही सुन्दर जगह है और यहां हर साल कई टूरिस्ट घूमने के लिए आते हैं। 'तुझे देखा तो ये जाना सनम' जिन पीली सरसों के खेतों में शूट किया गया था, वो सरसों गुड़गांव में है। ऐसा कहा जाता है कि 'तुझे देखा तो ये जाना सनम' की शूटिंग के दौरान आसपास के लोगों ने बहुत हंगामा किया था। हालांकि शूटिंग की अनुमति पंचायत ने दे रखी थी, फिर भी लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया था। शाहरुख खान ने अपनी हरियाणवी एक्सेंट में लोगों को समझाया और मामला शांत कराया। तब जाकर 'तुझे देखा तो ये जाना सनम' गाने की शूटिंग पूरी हो पाई।

 

White memoirs of #Gstaad winter of 2017 #suissepic by our friend from #UK

A post shared by SUISSEpiration (@suissepic) onOct 28, 2017 at 12:59am PDT

कैलिफोर्निया की leather jacket पहन शाहरुख बने रोमांस के किंग

DDLJ में शाहरुख खान को leather jacket में देख लड़कियां उनकी दीवानी हो गई थी लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह leather jacket कहां से ली गई थी। ऐसा कहा जाता है कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान उदय चोपड़ा ने मन बनाया कि शाहरुख खान इस फिल्म में कैलिफोर्निया की leather jacket ही पहनेंगें। तब जाकर उदय चोपड़ा ने कैलिफोर्निया के बेकर्सफील्ड में हार्ले-डेविडसन के शोरूम से 400  डॉलर में शाहरुख के लिए leather jacket खरीदी थी।

 

[☁] Hey, smile more especially on a cloudy day! 🤗 #throwback #trafalgarsquarelondon

A post shared by WAFIQ AZIM (@warfiqh) onOct 17, 2017 at 9:38pm PDT

अमरीश पुरी ने जहां खिलाया कबूतरों को दाना

इस फिल्म में अमरीश पुरी को लंदन में भी कबूतरों को दाना खिलाते हुए दिखाया गया था। जहां अमरीश पुरी कबूतरों को दाना खिला रहे हैं वो जगह लंदन का Trafalgar Square है। लंदन के Trafalgar Square के अलावा Southall में भी DDLJ फिल्म की शूटिंग की गई थी। लंदन के King’s Cross रेलवे स्टेशन पर राज-सिमरन के बेहद ही मजेदार सीन शूट किए गए थे।

इस चर्च से शुरू हुई राज-सिमरन की लव स्टोरी

इस फिल्म के एक सीन में एक बेहद ही खूबसूरत चर्च में राज और सिमरन को साथ में  pray करते हुए दिखाया गया है। जहां से दोनों को महसूस होता है कि उन दोनों के मन में एक-दूसरे के लिए कुछ तो है। वो चर्च St. Mauritius Church है जो स्विजरलैंड का बेहद ही फेमस चर्च बन गया है। स्विजरर्लैंड के Gstaad और Lake Lungeren में भी राज-सिमरन के बेहद ही रोमांटिक सीन शूट किए गए थे।

 

Gstaad, İsviçre I Gstaad, Switzerland HTC One M8 I 4 mm I f/4 I 1/1368 sec. I ISO 125 #gstaad #switzerland #htc #vacation #tatil #alps #europe #traveltheworld #travelphotography #global_hotshotz #folkgood #beautifuldestination #exploretocreate #awesome_earthpix #modernoutdoors #earthfocus #earthofficial #peoplescreatives #visualsoflife #worldtravelbook #theglobewanderer #passionpassport #roamtheplanet #BDTeam #landscape #nikonturkiye #turkobjektif #tranquility #landscapephotography

A post shared by Metin Selçuk (@metin_selcuk) onOct 30, 2017 at 9:53pm PDT

लंदन हो या फिर स्विजरलैंड जहां भी DDLJ फिल्म की शूटिंग हुई, वो जगहें टूरिस्टों के लिए बेहद ही खास बन गईं। जहां जाकर लोग राज-सिमरन की तरह अपने वीडियों शूट करते हैं। यहां तक कि टीवी एक्ट्रेस्स भी ऐसा करने में पीछे नहीं हैं। शमा सिकदंर और अनिता अनिता हस्सनंदनी की इंस्टा की ये वीडियो ही देख लीजिए जिससे आपको पता चल जाएगा कि लड़कियों में DDLJ फिल्म की लोकेशन पर जाकर राज-सिमरन वाले स्टाइल में शूट करने का कितना क्रैज़ होता है

 

Another crazy fan moment #DDLJ #zarasajhoomloonmain a simple walk to #lauterbrunnen became a fun crazy shooting day couldn't not shoot this song here it's soooo prrreeeettttyyyyyy .... 😍😍😍hope u guys enjoy it ❤️#Switzerland #fun #gorgeous #holidayfun #schilthorn #jhungfrau #mountains @jamesmilliron ❤️❤️❤️❤️ 🤣🤣 you are tooo cute🤓🤓☺️☺️😇😇😇😍❤️😘

A post shared by Shama Sikander (@shamasikander) onJul 10, 2017 at 1:13pm PDT

 

@rohitreddygoa and @anitahassanandani "tujhe dekha to ye jana sanam" moment on Harder Kulm. Come fall #inLOVEwithSWITZERLAND @myinterlaken @jungfrauregion

A post shared by Switzerland Tourism India (@myswitzerlandin) onSep 7, 2017 at 6:27am PDT

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।