मई की तपती गर्मी में देश की इन ठंडी और हसीन जगहों पर घूमने का प्लान आप भी बनाएं

अगर आप भी मई की तपती गर्मी में घूमने का प्लान बन रहे हैं, तो देश की इन ठंडी और हसीन जगहों पर परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ घूमने के लिए पहुंच सकते हैं।

 

top coolest places to visit in may  in india

Coolest Places To Visit In May: मई साल का एक ऐसा महीना होता है, जो सबसे गर्म महीनों में से एक होता है। यह साला का एक ऐसा महीना भी होता है, जब देश के लगभग हर हिस्से में भीषण गर्मी पड़ती है।

मई के महीने में किसी-किसी राज्य में हीट वेव और लू के कारण कई लोग बीमार भी पड़ने लगाने हैं। इसलिए तपती गर्मी से बचने के लिए कई लोग ठंडी जगहों पर घूमने का प्लान बनाते रहते हैं।

इस आर्टिकल में हम आपको देश की कुछ ऐसी हसीन और ठंडी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप परिवार, दोस्त और पार्टनर के साथ ठंडी हवाओं का लुत्फ उठाने पहुंच सकते हैं।

औली (Auli uttarakhand tourist places)

Auli uttarakhand tourist places

उत्तराखंड में घूमने की बात होती है, तो कई सबसे पहले नैनीताल या मसूरी का ही नाम लेते हैं, लेकिन अगर आप तपती गर्मी से दूर किसी शांत और हसीन ठंडी हवाओं के बीच छुट्टियां मनाना चाहते हैं, तो औली पहुंच जाना चाहिए।

उत्तराखंड की हसीन वादियों में मौजूद औली एक खूबसूरत और मनमोहक हिल स्टेशन है। मई की तपती गर्मी में भी यहां का तापमान 15°C से 25°C के बीच रहता है। मई के महीने में भी यहां आपको स्वेटर पहनने की जरूरत पड़ सकती है। औली में आप नंदा देवी, गुरसों बुग्याल, त्रिशूल पीक और चिनाब झील जैसी बेहतरीन जगहों को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:मई में दोस्तों के संग भारत की इन हसीन और शानदार जगहों को बनाएं ट्रैवल डेस्टिनेशन

तोष (Why Tosh is famous)

Why Tosh is famous

हिमाचल प्रदेश की हसीन वादियों में मौजूद तोष एक ऐसी जगह है, जहां घूमने के बाद लगभग हर कोई शिमला और कुल्लू-मनाली जैसी जगहों को भी भूल सकता है। गर्मियों की छुट्टियों में यहां कई लोग मस्ती और धमाल करने के लिए पहुंचते रहते हैं।

समुद्र तल से करीब 7 हजार से भी अधिक फीट की ऊंचाई पर मौजूद तोष आपकी यात्रा में चार चांद लगा सकता है। ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घने जंगल और ठंडी हवाएं तोष की खूबसूरती बढ़ाती हैं। तोष प्रकृति प्रेमियों के लिए भी किसी हसीन जन्नत से कम नहीं है। तोष में आप एडवेंचर एक्टिविटी का भी लुत्फ उठा सकते हैं।

बंगुस वैली (Bangus valley jammu and kashmir)

Bangus valley jammu and kashmir

मई की तपती गर्मी में घूमने की बात हो रही हो और जम्मू कश्मीर में घूमने का जिक्र न हो ऐसा बहुत कम ही देखा जाता है। वैसे तो जम्मू कश्मीर में घूमने के लिए एक से एक बेहतरीन और शानदार जगहें हैं, लेकिन मई की गर्मी में आप बंगुस वैली जा सकते हैं।

बर्फ से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़, अल्पाइन के पेड़, नदियां और झील-झरने इस जगह की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। पीर पंजाल पर्वतों के बीच में मौजूद ये वैली जम्मू कश्मीर की सबसे खूबसूरत वैली में से एक है। मई की तपती गर्मी में भी यहां का तापमान 15°C से 25°C के बीच रहता है।

डलहौजी (Places to visit in Dalhousie)

top Places to visit in Dalhousie

समुद्र तल से करीब 6 हजार से भी अधिक फीट की ऊंचाई पर मौजूद डलहौजी हिमाचल की एक ऐसी जगह है, जहां लगभग हर कोई घूमना चाहेगा। यह देश में एक बेहतरीन हनीमून डेस्टिनेशन के रूप में भी फेमस है। मई में यहां का तापमान 10°C से 25°C के बीच रहता है।

बर्फ से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घने जंगल, देवदार के बड़े-बड़े पेड़ और झील झरने डलहौजी की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। देश में मिनी स्विट्जरलैंड के नाम से प्रसिद्ध खजियार भी डलहौजी में पड़ता है। डलहौजी में आप पंचपुला झरना, चमेरा झील, सच पास और डैनकुंड जैसी शानदार जगहों को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:सैलानियों के लिए क्यों खास है तुरतुक गांव, खूबसूरती देख आप भी हो जाएंगे मोहित


गंगटोक (Gangtok Tourism)

मई की तपती गर्मी से बचने के लिए आप सिर्फ उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश या फिर जम्मू कश्मीर ही नहीं, बल्कि पूर्व भारत के गंगटोक भी पहुंच सकते हैं। गंगटोक नॉर्थ ईस्ट इंडिया की एक ऐसी जगह है, जहां यादगार पल बिता सकते हैं।

ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घने जंगल और झील-झरने गंगटोक की खूबसूरती में चांद चांद लगाने का काम करते हैं। यह एक ऐसी भी जगह है, जहां सालों साल मौसम एकदम ठंडा रहता है। गंगटोक में आप नाथुला पास, ताशी व्यू पॉइंट, रेशी हॉट स्प्रिंग्स और हिमालयन जूलॉजिकल पार्क जैसी जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

[email protected],ninaddoke

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP