herzindagi
winter vacation with kids m

बच्चों के साथ जाना है विंटर वेकेशन पर तो जाएं इन जगहों पर

अगर आप बच्चों के साथ सर्दी की छुट्टियां एन्जॉय करना चाहती हैं तो आपको इन जगहों पर जाना चाहिए। 
Editorial
Updated:- 2019-12-31, 16:19 IST

जब बच्चों की छुट्टियां होती हैं तो सबसे पहले उनके मन में एक ही ख्याल आता है घूमने का। अक्सर छुट्टियां होते ही बच्चे पैरेंट्स से बाहर घूमने की जिद करते हैं और ऐसे में माता-पिता को यह समझ नहीं आता कि वह बच्चों के साथ कहां पर जाएं, जहां वह एक फैमिली की तरह काफी एन्जॉय कर सकें। चूंकि अब बच्चों की स्कूल की छुट्टियां हो गई हैं और आप भी न्यू ईयर पर वेकेशन प्लॉन कर रही होंगी, लेकिन अगर आपको कुछ समझ नहीं आ रहा है तो परेशान ना हों।

ठंड के मौसम में बच्चों के साथ बाहर जाना वास्तव में एक टफ टास्क है। इस दौरान अगर गलत डेस्टिनेशन को चुन लिया जाए तो घूमने का मजा तो किरकिरा हो ही जाता है, साथ ही बच्चों को व उनके साथ आपको भी कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

इसे जरूर पढ़ें- -60 डिग्री सेल्सियस तापमान वाला भारत का सबसे ठंडा शहर, टूरिस्ट के लिए है खास आकर्षण

अगर आप भी इन छुट्टियों में बच्चों के साथ भरपूर मस्ती करना चाहती हैं तो चलिए आज हम आपको उन जगहों के बारे में बता रहे हैं, जहां पर आप बच्चों के साथ विंटर वेकेशन को आसानी से एन्जॉय कर सकती हैं-

मुन्नार, केरल

winter vacation with kids munnar

मुन्नार अपने बैकवॉटर्स से लेकर ग्रीनरी, स्पा और मंदिरों के लिए जाना जाता है। अगर सर्दियों में बच्चों के साथ कहीं बाहर जाना हो तो मुन्नार को चुना जा सकता है। वेस्टर्न घाट माउंटेन रेंज में स्थित यह एक छोटा शहर वास्तव में एक हिल स्टेशन है। अगर इस जगह के प्रमुख आकर्षणों की बात की जाए तो इनमें से एक चाय बागान हैं।

 

आपको बच्चों के साथ वहां पर जरूर जाना चाहिए, इससे बच्चों को एक नया एक्सपीरियंस मिलेगा। इसके अलावा यहां पर यहां पर हाईकिंग ट्रेल्स और कैम्पिंग स्पॉट भी हैं। अगर आप मुन्नार जा रही हैं तो लक्कम वाटरफॉल के करीब फैमिली के साथ पिकनिक का मजा भी उठा सकती हैं।

ओरछा, मध्य प्रदेश

winter vacation with kids orchaa

अगर आप इन सर्दी की छुट्टियों में बच्चों के साथ एक खास एक्सपीरियंस करना चाहती हैं तो आपको मध्यप्रदेश में ओरछा जाना चाहिए। बेतवा नदी के तट पर बसा, ओरछा एक प्राचीन शहर है। यहां के प्राचीन स्मारक हर किसी को अपनी ओर खींचते हैं। यहां पर आकर आप भव्यता, इतिहास और सुंदरता का संगम देख सकती हैं। वैसे यहां पर आप स्मारकों के अलावा कई खूबसूरत महल भी देख सकती हैं।

 

उदयपुर, राजस्थान

winter vacation with kids udaipur

झीलों के शहर के रूप में जाना जाने वाला उदयपुर में वैसे ते किसी भी समय जाया जा सकता है। लेकिन सर्दियों के मौसम में इसकी खूबसूरती देखते ही बनती है। यह शहर अरावली पहाड़ियों से घिरा हुआ है और यहां पर राजसी मंदिर और कई पर्यटक स्थलों हैं।

इसे जरूर पढ़ें- PICS: तैमूर संग सैफ-करीना, विराट-अनुष्का, प्रियंका-निक और अन्य सेलेब्स कुछ ऐसे मना रहे हैं अपनी Winter Vacations

अगर आप यहां जा रही हैं तो आपको पिछोला झील पर जाना चाहिए। यहां पर आकर बच्चे प्रकृति की वास्तविक सुंदरता को महसूस कर सकते हैं। साथ ही उदयपुर की छोटी-छोटी चीजों का आनंद उठा सकते हैं।

महाबलीपुरम, चेन्नई

winter vacation with kids mahabalipuram

यह चेन्नई की उन जगहों में से एक है, जहां पर आप अपने परिवार के साथ सर्दियों की छुट्टियां बिता सकती हैं। इस शांत जगह में आपको यकीनन काफी अच्छा लगेगा। महाबलीपुरम एक ऐसी जगह है, जहां पर सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए कुछ न कुछ है।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।