टीवी की मशहूर एक्ट्रेस और बिग बॉस 12 की विनर दीपिका कक्कड़ इन दिनों दुबई में हैं और अपने पति शोएब के घूम रही हैं। दुबई के सबसे फेमस द दुबई मॉल से शोपिंग करने के बाद अब वो वर्ल्ड के पहले बॉलीवुड थीम पार्क और फेमस डेजर्ट की सैर भी कर चुकी हैं। दीपिका कक्कड़ और शोएब दोनों ही अपनी इन छुट्टियों को यादगार तो बना ही रहे हैं साथ ही अपने पिक्चर्स अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर भी कर रहे हैं। दुबई के डेजर्ट में सैर करते हुए दोनों ने वहां के ट्रेडिशनल चेक स्कार्फ तो सिर पर बांधे ही हैं साथ ही वो स्टाइलिश आउटफिट के साथ-साथ स्टाइलिश पोज़ में भी अपनी पिक्चर्स क्लिक करवा रहे हैं। अब आपको बताते हैं कि इंडियन टीवी इंडस्ट्री के ये फेमस रियल लव बर्ड्स दुबई में कहां-कहां घूम रहे हैं और उन जगहों की खासियत क्या है। अगर आप भी अपना दुबई ट्रिप प्लान कर रही हैं तो आपको ये सब जानकर बहुत मज़ा आएगा।
टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने वर्ल्ड के पहले बॉलीवुड थीम पार्क Bollywood Parks Dubai की भी सैक की और एंट्री गेट के बाहर सबसे पहले ये तस्वीर क्लिक करवायी। आपको बता दें कि बॉलीवुड पार्क्स दुबई में 4 अलग-अलग थीम पार्क हैं। अगर आप इसका कोई भी एक थीम पार्क एक दिन के लिए घूमना चाहती हैं तो इसके लिए आपको 99 यूएई दिरहम खर्च करने होंगे। एक दिरहम की कीमत लगभग 19 रुपये है यानि इसकी टिकट आपको 1900 रुपये के आसपास पड़ेगी। इसके अलावा बॉलीवुड पार्क की टिकट के 2 और ऑप्शन भी हैं।जिसमें 175 यूएई दिरहम खर्च करेंगी तो आपको अनलिमिटिड बॉलीवुड पार्क्स दुबई का एक्सेस मिलेगा और आप एक दिन के लिए वहां का राइड्स भी इन्जॉय कर सकती हैं। इसके अलावा आपको यहां लाइव म्यूज़िक भी सुनने का मौका जरूर मिलेगा। टिकट के तीसरे ऑपशन में आपको 595 यूएई दिरहम खर्च करने होंगे। इस टिकट में आपकोइस टिकट में आपको सालभर के लिए इस पार्क का अनलिमिटिड एक्सेस तो मिलेगा ही साथ ही इस पास से आप दुबई पार्क्स और रिसॉर्ट में कहीं भी जा सकती हैं इससे आप चारों वर्ल्ड क्लास थीम पार्क MOTIONGATE दुबई, BOLLYWOOD PARKS दुबई , LEGOLAND दुबई और LEGOLAND वॉटर पार्क में कभी भी कहीं भी कितने भी समय के लिए जा सकती हैं।
इस पार्क में इंडियन सिनेमा की फेमस फिल्मों के सेट बनाए गये हैं। बॉलीवुड पार्क्स दुबई में शोएब और दीपिका कक्कड़ फेमस शोले फिल्म के सेट पर हैं और जय-वीरु की मोटर बाइक की सवारी कर रहे हैं। दीपिका बसंती बनकर अपने वीरु शोएब को देख रही हैं।
शोएब शोले से थीम पार्क में पहुंचकर गब्बर वाला फील ले रहे हैं और उन्हें ये सब करने में कितना मज़ा आ रहा है ये आप देख सकते हैं। गब्बर जिस तरह से पहाडों पर रहता है ठीक उसी तरह का लुक एंड फील इस पार्क को दिया गया है।
बिग बॉस 12 की विनर दीपिका कक्कड़ अपने पति के साथ दुबई के फेमस डेसर्ट की सैर करने भी पहुंची। उन्होंने यहां पर दुबई स्टाइल में फोटो क्लिक करवाएं। दोनों ने सिर पर ट्रेडिशनल चेक और एम्ब्रॉयडरी वाले दुबई स्कार्फ पहनें। जिसे उन्होंने शेख की तरह ही स्टाइल किया था।
शोएब ने दुबई शेख वाले गेटअप में हाथ में चील पकड़कर ये ना सिर्फ पिक्चर्स क्लिक करवायी बल्कि वीडियो भी बनवाया। इसमें चील को उन्होंने अपनी बाजू ऊपर करते हाथ में रखा है जो दुबई में आए टूरिस्ट को एक्सपीरियंस करवाया जाता है और इसे याद की तरह हर टूरिस्ट जरूर एक्सपीरियंस करता है।
दीपिका ने भी अपने पति शोएब की तरह दुबई का लिबास पहना। काले रंग के बुर्के में वो शेख बनें अपने पति के साथ दुबई की डेजर्ट सफारी को खूब इन्जॉय कर रही थी।The Desert Safari Dubai के लिए आपको 150 यूएई दिरहम खर्च करने होते हैं जिसमें आपको वहां की फेमस कार जो रेत पर चलती है उसमें बिठाकर डेजर्ट पर ले जाया जाता है। Land Cruisers कार में आपको 20-25 मिनट तक रेत पर घूमाया जाता है ताकि आप उसे एक्सपीरियंस कर सकें। ये कार राइड बेहद एडवेचरस होती है। इसके बाद आपको कैम्प में ले जाया जाता है जहां आप अपने पैरों को रेत पर रखकर रिलेक्स हो सकते हैं। आप चाहें को वहां खड़े ऊंट की सवारी कर सकते हैं। इतना ही नहीं आपको अरेबिक आउटफिट दिया जाता है ताकि आप पूरे फील के साथ अपनी इस डेजर्ट सफारी को यादगार बना सकें। यहां आप अपने हाथों और पैरों में अरेबिक मेहंदी लगवा सकती हैं। साथ में वहां की ट्रेडिशनल चाय, कॉफी या सोफ्ट ड्रिंक इन्जॉय कर सकती हैं। रात को BBQ डिनर करते हुए आपBelly Dance और Tanoura Dance का लुत्फ भी उठा सकती हैं। यानि इतना सब कुछ आप सिर्फ 150 यूएई दिरहम यानि लगभग 3000 रुपये से भी कम में इन्जॉय कर सकती हैं।
तो आप भी अगर चाहें को दुबई जरूर घूमकर आएं। दीपिका कक्कड़ और शोएब की तरह आप अपनी दुबई हॉलीडे को ऐसी फेमस दुबई एक्टीविटी के साथ हमेशा के लिए यादगार बना सकती हैं। बॉलीवुड पार्क्स दुबई से लेकर यहां के डेजर्ट और द दुबई मॉल आपको एक बार घूमने के बाद हमेशा याद जरूर रहेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों