उत्तराखंड में बिंसर एक ऐसा खूबसूरत टूरिस्ट डेस्टिनेशन है, जहां आप रिलैक्स करने के साथ पूरी तरह तरोताजा होकर लौट सकती हैं। अलमोड़ा के कुमाऊंनी क्षेत्र में यह ऐसा हिल स्टेशन है, जहां की यादें आप ताउम्र संजो सकती हैं। अगर आप हरी-भरी वादियों में घूमना पसंद करती हैं और आप वाइल्ड लाइफ देखने की भी शौकीन हैं तो आपको यहां काफी मजा आएगा। अगर आप एक या दो दिन की शॉर्ट ट्रिप प्लान कर रही हैं तो इस लिहाज से बिंसर काफी मुफीद है। आइए जानें कि बिंसर आने पर आप किस तरह से एंजॉय कर सकती हैं-
काफी बढ़े क्षेत्र में फैला Budden Estate समुद्र तल से लगभग 8000 फीट की ऊंचाई पर है। यह बिंसर वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में प्राइवेटली ओन्ड एस्टेट्स में से एक है। अपनी ओरिजनल फॉर्म में यह काफी कंफर्टेबल और एलिगेंट दिखता है। Mary Budden Estate बिंसर वाइल्ड लाइफ सेंचुरी का सबसे बड़ा आकर्षण है। यह बिंसर के 0 किमी लेंडमार्क के ठीक नीचे है।
Budden Estate के पास के Binsar Wildlife Sanctuary में आपको तेंदुए, जंगली सुअर, काकर, घोरल, भारतीय लाल लोमड़ी, जैकाल, पाइन मार्टेन्स, हिमालयन ब्लैक बियर और पॉर्क्युपाइन (साही) जैसे विविध जानवर दिख सकते हैं। यही नहीं, आप यहां 200 तरह की चिड़ियां भी देख सकती हैं। इनमें से कुछ का बसेरा यहीं है और कुछ माइग्रेटरी बर्ड हैं।
बिंसर वाइल्ड लाइफ सेंचुरी अलग-अलग तरह के वनस्पतियों के लिए भी जाना जाता है। यहां आपको कम से कम 25 तरह के पेड़ और 24 तरह की झाड़ियां नजर आएंगी। ऊंची जगहों पर आपको ओक और rhododendron खूब नजर आएंगे।
नंदा देवी नेशनल पार्क भारत के बेस्ट हिमालयन ट्रैक्स में से एक है। यहां के वनस्पति और पशुओं की विविधता के साथ मिट्टी में भी काफी फर्क है। यहां ऐसा काफी कुछ है, जिसे एक्सप्लोर करने में आपको काफी मजा आएगा। लता विलेज तक मोटरेबल रोड बना हुआ है, यह जोशीमठ-मलारी रोड पर स्थित है। यह ट्रेक घने जंगलों से होकर गुजरता है और इससे गुजरने में थोड़ी मुश्किल भी होती है। नंदा देवी नेशनल पार्क में लता से लेकर धरासी, जो यहां का सबसे ऊंचा पॉइंट है, तक लगभग 13 किमी का स्ट्रेच है और इसकी ऊंचाई 2000 मीटर से लेकर 4250 मीटर तक है। नंदा देवी और वैली ऑफ फ्लार्स नेशनल पार्क में आपको ब्लू पॉपी, मायएप्पल, ब्रह्मकमल जैसी फूलों की ऐसी-ऐसी वैराएटी नजर आएंगी कि आपका यहां से आने का मन ही नहीं होगा।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।