बॉलीवुड हीरोइन्स प्रेग्नेंसी में भी काफी स्टाइलिश दिखती हैं। अगर आप उनके फैशन को फोलों करें तो आप भी अपनी प्रेग्नेंसी के पल को और भी खास बना सकती हैं। प्रेग्नेंसी में सबसे खूबसूरत पल तब आता है जब आपकी गोद भराई की रस्म होती है। हालांकि गोद भराई की रस्म काफी ट्रेडिशनल हैं लेकिन इसे अब मॉर्डन तरीके से सेलिब्रेट किया जाता है। लड़कियां अपने बेबी शॉवर पर क्या पहनें ये सबसे बड़ा सवाल होता है।
ऐश्वर्या राय बच्चन से लेकर गीता बसरा, अर्पिता खान, मान्यता दत्त जैसी बीटाउन की ग्लैमरस डीवा का बेबी शॉवर इवेंट किसी वेडिंग पार्टी से कम शानदार नहीं था। किसी ने अपने इस खास पल को ट्रेडिशनल तरीके से सेलिब्रेट किया तो किसी ने मॉर्डन थीम पार्टी के साथ मनाया। गोद भराई पर बॉलीवुड की इन स्टाइलिश डीवा ने क्या पहना जानिए
ऐश्वर्या राय बच्चन की गोद भराई की रस्म का जश्न जलसा में हुआ था। अमिताभ बच्चन और जया बच्चन ने अपनी बहूरानी के बेबी शॉवर फंक्शन पर कई खास दोस्तों को बुलाया था। मिस वर्ल्ड रह चुकी एश्वर्या राय ने मेहंदी रंग की साड़ी पहनी थी। गोल्डन बॉर्डर वाली कांजीवरम साड़ी में ऐश्वर्या का ये रॉयल लुक गोद भराई रस्म के लिए परफेक्ट था। ऐश ने बालों में गजरा लगाया था, मांग टीका पहना था और साथ में कानों में बड़े झूमके और गले में लेयर्ड नेकलेस पहनकर वो गोद भराई रस्म के लिए बैठी थी। जहां सारे मेहमान आकर उन्हें मिल रहे हैं और गोद भराई की रस्म अदा कर रहे थे। ऐश्वर्या राय के साथ उनके पति अभिषेक बच्चन भी साथ में ही थे।
बॉलीवुड स्टार्स के अपने हर पल को पूरी तरह से जीते हैं और अपनी खुशियों को अपने दोस्तों के साथ सेलिब्रेट करते हैं। बॉलीवुड के दबंग सलमान खान की गोद भराई की रस्म भी काफी धूमधाम से सेलिब्रेट की गई थी। सलमान खान ने अपनी बहन के लिए एक आलीशान पार्टी रखी थी जिसमें अर्पिता खान ने रेड कलर का गाउन पहना था। वैसे बेबी शॉवर को अगर आप मॉर्डन तरीके से सेलिब्रेट कर रही हैं तो गाउन सबसे बेस्ट ऑपशन है ये हल्का भी होता है और इसे पहनने के बाद आपको कोई परेशानी भी नहीं होती।
मान्यता दत्त की गोद भराई की रस्म भी काफी धूमधाम से सेलिब्रेट की गई थी। संजय दत्त और मान्यता के इस खास पल में उनके सभी क्लोज़ फ्रेंड्स और उनकी फैमिली मौजूद थी। मान्यता दत्त ने पिंक कलर का गाउन पहना था जिसमें वो प्रिंसेस की तरह दिख रही थी। प्रेग्नेंसी का ग्लो भी उनके चेहरे पर साफ नज़र आ रहा था।
सोहा अली खान और गीता बसरा ने भी अपनी गोद भराई की रस्म को खूब इन्जॉय किया था। केक कटिंग सेरेमनी से लेकर बेबी शॉवर गेम्स सब इनकी पार्टी का हिस्सा थे। सोहा अली खान ने पिंक कलर का नी लेंथ वन पीस ड्रेस पहना थी और गीता बसरा ने व्हाइट कलर का सिल्वर वर्क वाला गाउन पहना था। आप भी गीता बसरा की तरह अपनी गोद भराई की रस्म में इस तरह तरह प्ले कार्ड्स का इस्तेमाल करके अपनेे पिक्चर्स को यादगार बना सकती हैं। आप कार्ड्स पर अपने दिल की बातें लिखकर उसके साथ अगर अपने पिक्चर्स क्लिक करवाएंगी तो कई साल बाद जब आप उन्हें दोबारा देखेंगी तो आपकी वो यादें ताजा हो जाएंगी।
तो आप अब अपनी गोद भराई की तैयारी बॉलीवुड की इन हीरोइन्स की तरह ही स्टाइल में करें। ट्रेडिशनल लुक के लिए आप ऐश्वर्या राय बच्चन ने इन्सपीरेशन ले सकती हैं तो वेस्टर्न लुक के लिए ईशा देओल से लेकर गीता बसरा, अर्पिता खान, सोहा अली खान जैसी बीटाउन गर्ल्स के लुक्स को भी फोलो कर सकती हैं।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।