Mysore Travel: मैसूर की खूबसूरती में चार चांद लगाती हैं पास में स्थित ये जगहें, वीकेंड में बनाएं प्लान

Best Places Near Mysore: मैसूर देश एक ऐतिहासिक और खूबसूरत शहर है। इस शहर के आसपास में ऐसी कई शानदार जगहें मौजूद हैं, जिन्हें एक्सप्लोर करके खुशी से झूम उठेंगे। 
image

Top Weekend Getaways Around Mysore: कर्नाटक के दक्षिणी भाग में स्थित मैसूर एक खूबसूरत और ऐतिहासिक शहर है। यह शहर शानदार और अद्भुत महलों के लिए जाना जाता है। मैसूर को कर्नाटक की सांस्कृतिक राजधानी भी माना जाता है।

मैसूर अपनी खूबसूरती और ऐतिहासिक तथ्यों के चलते मौसूर दुनिया भर में प्रसिद्ध है, लेकिन कई लोग जब मैसूर घूमने के लिए जाते हैं, तो फिर द सिटी ऑफ पैलेस, बृंदावन गार्डन या मैसूर चिड़ियाघर ही घूमकर लौट जाते हैं।

यह सच है मैसूर कर्नाटक का एक प्रमुख पर्यटन स्थल है, लेकिन इस शहर के आसपास में भी ऐसी कई शानदार और अद्भुत जगहें मौजूद हैं, जहां घूमने के के बाद आप खुशी से झूम उठेंगे।

बांदीपुर नेशनल पार्क (Bandipur National Park)

Bandipur National Park

मैसूर के आसपास में स्थित किसी शानदार और मनमोहक जगह घूमने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले बांदीपुर नेशनल पार्क का ही रुख करते हैं। कर्नाटक के चामराजनगर जिले में स्थित यह नेशनल पार्क भारत के सबसे खूबसूरत पार्कों में से एक है।
बांदीपुर नेशनल पार्क अपनी खूबसूरती के साथ-साथ कई विलुप्त जीव-जंतुओं के लिए भी जाना जाता है। इसे साल 1973 में बाघ अभयारण्य घोषित किया गया था इस पार्क में बाघ, तेंदुआ, हाथी, भालू, चीतल, ढोल, सांभर जैसे कई जानवर और पक्षी देखे जा सकते हैं। यहां आप परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ जंगल सफारी का भी लुत्फ उठा सकते हैं।

  • टिकट-100 रुपये। जंगल सफारी का अलग से चार्ज लगता है।
  • समय-सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक।
  • दूरी-मैसूर से बांदीपुर नेशनल पार्क की दूरी करीब 72 किमी है।

बालमुरी वॉटरफॉल (Balamuri Falls)

Balamuri Falls

कर्नाटक के श्रीरंगपटना में स्थित बालमुरी वॉटरफॉल मैसूर के आसपास में स्थित किसी हसीन खजाना से कम नहीं है। ये खूबसूरत वॉटरफॉल कावेरी नदी से बना हुआ है, जिसे मानसून में सबसे अधिक एक्सप्लोर करने पर्यटक पहुंचते हैं।

बालमुरी वॉटरफॉल जब 100 मीटर की ऊंचाई से पानी गिरता है, तो आसपास का नजारा खूबसूरत दिखाई देता है। इस वॉटरफॉल के आसपास के पहाड़ और हरियाली सैलानियों को सबसे अधिक आकर्षित करती है। कहा जाता है कि यहां कई कन्नड़ और कुछ हिन्दी फ़िल्मों के कई गानों की शूटिंग हो चुकी है। वीकेंड में यहां कई लोग पिकनिक मनाने के लिए पहुंचते हैं।

  • दूरी-मैसूर से बालमुरी वॉटरफॉल की दूरी करीब 18 किमी है।

कूर्ग (Why Coorg is so Famous)

Coorg hill station

अगर आप मैसूर घूमने के बाद आसपास में स्थित किसी शानदार और विश्व प्रसिद्ध हिल स्टेशन घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो फिर आपको कूर्ग की हसीन वादियों में पहुंच जाना चाहिए। कूर्ग देश के टॉप डेस्टिनेशन्स में से एक माना जाता है।

समुद्र तल से करीब 2 हजार मीटर की ऊंचाई पर स्थित कूर्ग प्रकृति प्रेमियों के लिए जन्नत माना जाता है। कूर्ग की खूबसूरती इस कदर प्रचलित है कि इसे भारत का स्कॉटलैंड कहा जाता है। कूर्ग की हसीन वादियों में मौजूद चाय और कॉफी बागान, तडिया मंडल पीक, होन्नामाना केरे झील और एबे फॉल्स जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

  • दूरी-मैसूर से कूर्ग की दूरी करीब 117 किमी है।

ऊटी (Ooty Best Places)

Ooty Best Places

कर्नाटक में स्थित किसी शानदार और टॉप हिल स्टेशन का नाम लिया जाता है, तो कई लोग सबसे पहले ऊटी का ही नाम लेते हैं। दक्षिण भारत में ऊटी हिल स्टेशन को पहाड़ों की रानी के नाम से जाता है। इसलिए यहां हर दिन हजारों पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं।

ऊटी अपनी खूबसूरती के साथ-साथ कई शानदार जगहों को भी प्रसिद्ध है। यहां आप ऊटी झील, डोड्डाबेट्टा चोटी, बोटैनिकल गार्डन, कामराज सागर झील और पाइकारा वॉटरफॉल जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। ऊटी में आप टॉय ट्रेन की सवारी का भी बेहतरीन आनंद उठा सकते हैं।

  • दूरी-मैसूर से ऊटी की दूरी करीब 124 किमी है।

इन जगहों को भी एक्सप्लोर करें

मैसूर के आसपास में अन्य ऐसी और भी कई शानदार और बेहतरीन जगहें मौजूद हैं, जिन्हें आप एक्सप्लोर कर सकते हैं। जैसे- करीब 18 किमी दूर स्थित श्रीरंगपट्टनम, 23 किमी दूर स्थित कृष्णराज सागर डैम, 172 किमी दूर स्थित चिकमंगलूर और करीब 150 किमी दूर स्थित ब्रह्मगिरी वन्यजीव अभयारण्य को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@coorg_the_scotland_of_india/insta

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP